नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर – Mgnrega Job Card List Jammu and Kashmir – JK मनरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे देखें
Jammu & Kashmir Nrega Scheme 2022
Mgnrega Job Card List Jammu: नमस्कार दोस्तों! आज बात कर रहे हैं मनरेगा योजना जम्मू कश्मीर के बारे में। दोस्तों मनरेगा योजना जम्मू के अन्दर रहने वाले ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए चलाई गई हैं। इस योजना के द्वारा आपको अपने ही एरियें में जॉब दिया जाता हैं। इस स्कीम में आपको सरकार के द्वारा 100 दिनों का काम/रोजगार दिया जाता हैं जो कि साल के हिसाब से दिया जाता हैं या फिर आप ऐसे भी कह सकते हों कि एक साल में 100 दिन का रोजगार आपको दिया जाता हैं। इस योजना की एक और खात बात यह है कि इसमें आपको गारंटी रोजगार दिया जाता हैं। प्यारे दोस्तों इस स्कीम का पूरा महात्मा गॉधी मनरेगा योजना हैं जो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हैं। आपको नरेगा में काम करने के लिए सूची देखनी होती हैं जो कि सरकार ने ऑनलाइन दी हुई हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर ऑनलाइन कैसे चैक करें – Mgnrega Job Card List Jammu
दोस्तों सरकार ने मनरेगा की पूरी जानकारी ऑनलाइन दी हुई हैं वैसे आपको जहां आप काम करने जाते हों वहां पर भी पता लग जाता हैं। लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता लग पाता हैं। तो ऐसे में आप ऑनलाइन सूची भी चैक सकते हों जिसमें आपको कितना रूपया मिल रहा हैं, कब-कब आपको काम करने जाना हैं आदि सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाती हैं।
Narega Met Kaise Bane Form Apply |
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं 2022 |
पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन |
जनधन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें |
Step 1 – नरेगा रिपोर्ट (Mgnrega Job Card List Jammu)
जम्मू कश्मीर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने साइट ओपन हो जायेगी जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जैसे:-
- यहां एक रिपोर्ट का पेज ओपन होगा।
- जिसमें सबसे पहले आपको अपना राज्य लेना हैं कि जो कि पहले से ही आ जायेगा।
- Financial Year में आपको वर्ष लेना हैं जिस भी वर्ष की आप सूची देखना चाहते हों।
- District वाले ऑप्शन में आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं जिस भी जिले में आप रहते हों।
- उसके बाद आपको अगले वाले ऑप्शन में अपना ब्लॉक सलेक्ट करना हैं।
- अब आपको उसके पंचायत सलेक्ट करनी हैं।
- सभी ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको लॉस्ट में Proceed पर क्लिक करना हैं।

प्रोसिड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
Step 2 – नरेगा जॉब कार्ड नम्बर और नाम (Mgnrega Job Card List Jammu)
इस वाले पेज पर आपको तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें सबसे पहले आपको क्रम संख्या दिखाई देगी, उसके बाद आपको बहुत सारे जॉब कार्ड नम्बर दिखाई देगें और लॉस्ट में आपको आपके गांव में रहने वाले सभी लोगों के नाम दिखाई देगें। आपको यहां अपना नाम देखना हैं और आगे जो संख्या यानि जॉब कार्ड पर क्लिक कर देना हैं।

जॉब कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3 – Jammu and Kashmir Job Card – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर
अब जो पेज आपके सामने आया हैं यह आपका Job Card ही हैं। आपको यहां आपकी सभी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी जैसे:-
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
- Job Card No. – यहां आपकी जॉब कार्ड संख्या मिलेगी।
- Name of Head household – परिवार के मुखिया का नाम जिसके नाम से जॉब कार्ड बना हुआ हैं।
- Name of Father/husband – मुखिया के पिता का नाम/पति का नाम।
- Category – आपकी जाति
- Date of Registration – जॉब कार्ड बनवाने की तारीख
- Address – अपका पूरा पता
- Villages – आपका गांव
- Panchayat – पंचायत
- Block – ब्लाॅक
- District – आपका जिला
- Whether BPL Family – बीपीएल परिवार से है तो Yes आयेगा नहीं नो आयेगा।
- Epic No. – एपिक नम्बर
- Family ID – परिवार की आईडी

Step 4 – Requested Period of Employment – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जम्मू कश्मीर
आपके जॉब कार्ड के नीचे आपको कुछ टेबल दिखाई देगी। जिसमें सबसे पहले टेबल में जो भी ऑप्शन हैं हमने आपको विस्तार से बताया हुआ हैं। जैसे पहले ऑप्शन में आपको क्रम संख्या मिलेगी, उसके बाद डिमाण्ड आईडी, उसके बाद आपको नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों के नाम जो भी आपके परिवार में नरेगा में काम करने जाता हैं उन सभी के नाम मिलेगें, उसके बाद आपको तारीख मिलेगी यह वो तारीख और महिना हैं जो आपको काम करने के लिए दिये हुये हैं यानि आपको इस दिन जाना हैं और लॉस्ट में आपको दिन मिलेगी यानि इतना दिन का काम आपको दिया हुआ हैं।

Step 5 – Period and Work on which Employment Offered
अगली टेबल में आपको कुछ और जानकारी मिलेगी। जिसमें आपको सबसे पहले क्रम संख्या मिलेगी। उसके बाद डिमाण्ड आईडी, आपके परिवार में जो भी मनरेगा में काम करने जाता हैं उन सभी का नाम, अगला ऑप्शन महिना और तारीख हैं यानि आपको इस महिने में और इस तारीख रोजगार की पेशकश की गई हैं, अगले वाले ऑप्शन में आपको दिन यानि इतने दिन आपको काम करने जाना हैं। अगला ऑप्शन Work Name में जगह का नाम यानि आपको इस जगह पर काम करने जाना हैं।

Step 6 – Period of Work on which Employment Gives
अगली टेबल में आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देगें जैसे:-
- S.No. – यहां आपको क्रम संख्या दी हुई हैं।
- Name of Applicant – आपके परिवार में जो भी लोग नरेगा में काम करने जाते हैं उन सभी का नाम।
- Month & Date from which Employment Requested – इस ऑप्शन में महिना और तारीख दी गई हैं यानि कौन-कौन से दिन आप काम करने गये थे।
- No. of Days – इसमें आप कितने दिन काम करने गये थे।
- Work Name – जिस जगह आप काम करने गये थे उसका नाम।
- MSR No. – एमएसआर नम्बर
- Total Amount of work Done – आपका अभी तक कितना रूपया बन चुका हैं या मिल चुका हैं।
- Payment Due – अगर आपका कोई रूपया बकाया है तो आपको इस वाले ऑप्शन में दिख जायेगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने नरेगा जॉब कार्ड जम्मू कश्मीर की लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर ही जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया हैं।