नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट तेलंगाना – Mgnrega Job Card List Telangana 2022 – How to see name in Nrega Job Card List – nrega telangana job card
Nrega Job Card Scheme Telangana
Mgnrega Job Card List Telangana: जैसा कि आपकाे पता हैं कि सरकार ने गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनायें चला रखी हैं। इनमें से ही एक योजना हैं मनरेगा योजना। इस योजना का पूरा नाम महात्मा गॉधी मनरेगा योजना (The Mahatma Gandhi National Rural Employment Gaurantee Act) हैं। इस स्कीम की एक खास बात यह हैं कि सरकार ने इस स्कीम को केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए चालू किया हैं या फिर आप ऐसे भी कह सकते हों कि यह योजना केवल गॉवों में चलाई जाती हैं। शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह योजना नहीं हैं। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं वो सभी लोग इस योजना के पात्र हो सकते हैं।
इस योजना में आपको पूरे 100 दिनों के लिए काम/राेजगार दिया जाता हैं। जो कि साल के हिसाब से होता हैं, जैसे एक साल में 365 दिन होते हैं तो आपको उसमें 100 दिन आपको काम करने जाना होगा और दोस्तों इस योजना की एक और खास बात हैं कि इसमें सरकार जो रोजगार देती हैं वो गारंटी के साथ देती हैं। अगर आप भी बेरोजगार हों और इस योजना का लाभ लेना चाहते हों तो आपको नरेगा के तहत जॉब कार्ड बनवाना होगा। जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने पंचायत समिति में ही सम्पर्क करना होगा।
तेलंगाना नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें – Mgnrega Job Card List Telangana
प्यारे दोस्ताें मनरेगा की लिस्ट में नाम देखना बिल्कुल आसान हैं बस आपको हमारे द्वारा बताये गये निर्देशों को फोलो करना होगा। Job Card List Telangana की सूची नाम देखने सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Step 1 – Job Card Report
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।
MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT
- यहां सबसे पहले आपको अपना स्टेट सलेक्ट करना होगा जो कि अपने आप यानि तेलंगाना आ जायेगा।
- अगला ऑप्शन Financial Year का मिलेगा जिसमें आपको वर्ष सलेक्ट करना है जिस भी वर्ष की आप सूची देख्ना चाहते हाे।
- अगले वाले कॉलम में आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा जिस भी जिले में आप रहते हों।
- अब आपको ब्लॉक लेना हैं।
- अब आपको अपनी पंचायत लेनी हैं।
- लॉस्ट में आपको Proceed का बटन दिखाई देगा बस आपको इस पर ही क्लिक करना देना हैं।

प्रोसिड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विन्डों ओपन हो जायेगी।
Step 2 – Telangana Name wise Job Card List
अब आपके सामने सबसे पहले आपको क्रम संख्या लिखी हुई मिलेगी, उसके बाद अगले वाले कॉलम में आपको जॉब कार्ड नम्बर दिखाई देगें और लॉस्ट वो कॉलम में आपको सभी लोगों के नाम मिलेगें जो भी आपके आस-पास रहते हैं। आपको इसमें अपना नाम ढूढ़ना हैं और नाम के आगे जो संख्या यानि जॉब कार्ड नम्बर लिखे हुये हैं इस पर क्लिक करना हैं।

Step 3 – जॉब कार्ड की पूरी जानकारी
दोस्ताें अब आपके सामने आपका जाॅब कार्ड आ जायेगा जिसमें आपको सभी जानकारियां मिल जायेगी जैसे:-
- Job Card No. – यहां आपको अपना जॉब कार्ड नम्बर दिखाई देगा।
- Name of Head of Household – परिवार के मुखिया का नाम जिसके नाम से जॉब कार्ड बना हुआ हैं।
- Name of Father/Husband – मुखिया के पिता का नाम/पति का नाम।
- Category – आपकी जाति
- Date of Registration – जॉब कार्ड बनवाने की तारीख।
- Address – पता
- Villages – आपका गॉव
- Panchayat – पंचायत का नाम
- Block – आपका ब्लॉक
- District – आपका जिला
- Whether BPL Family – बीपीएल परिवार से हो तो आपको हां मिलेगा नहीं तो ना मिलेगा।
- Epic No. – एपिक नम्बर
- Family Photo – परिवार की फोटो

इसके अलावा नीचे आपको परिवार के उन सदस्यों का नाम दिखाई देगा जिस-जिसने जॉब कार्ड बनवाया हुआ हैं।
Step 4 – नरेगा में काम करने की अवधि
अब दोस्तों आपको नीचे तीन से चार टेबल और दिखाई देगी जिसे हमने विस्तार से समझाने की कोशिश की हैं। तो सबसे पहली वाली टेबल की बार करें तो पहली वाली टेबल में आपको जो काम मिल रहा हैं उसकी अवधि यहां आपको मिल जायेगी। जैसे Requested Period of Employment
- पहले वाले कॉलम में क्रम संख्या मिलेगी।
- दूसरे वाले कॉलम में आपको डिमाण्ड आईडी मिलेगी।
- तीसरे कॉलम में नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों के नाम।
- चौथे कॉलम में महिना और तारीख मिलेगी जिसमें आपको अवधि दिखाई देगी।
- पांचवें कॉलम में आपको दिनों की संख्या मिलेगी।

Step 5 – मनरेगा में आपको जो काम पेश किया गया हैं यानि दिया गया हैं
इस वाली टेबल में आपको जो काम मिल रहा हैं यानि जो काम/रोजगार आपको पेश किया गया हैं अब आप करो चाहे ना करो आपकी मर्जी। यहां (Period and Work on which Employment Offered) कुछ ऑप्शन मिलेगें। जैसे:-
- क्रम संख्या
- डिमाण्ड आईडी
- नरेगा में काम करने वाले लोगों के नाम जो भी आपके परिवार में जिन लोगों के कार्ड बने वो।
- चौथे वाले कॉलम में आपको वो महिना और तारीख मिलेगी जिस दिन आपको रोजगार/काम पेश किया गया हैं।
- अगले वाले कॉलम में आपको दिनों की संख्या।
- लॉस्ट वाले कॉलम में उस जगह का नाम मिलेगा जहां आपको काम करने जाना हैं।

Step 6 – आपने कब-कब नरेगा में काम किया
अब दोस्तों लॉस्ट वाली (Period and Work on which Employment Gives) टेबल में यानि अगली टेबल में आपको वो जानकारी मिलेगी जिसमें आप नरेगा में काम करने गये थे। जैसे: –
- पहले वाले कॉलम में क्रम संख्या मिलेगी।
- अगले वाले कॉलम में परिवार में जो भी लोग काम करने जाते हैं उनका नाम।
- तीसरे कॉलम में वो महिना और तारीख मिलेगी जिस-जिस दिन आप काम करने गये थे।
- चौथे कॉलम में दिनाें की संख्या यानि कुल कितने दिन आप करने गये थे।
- अगले कॉलम आपको उस जगह का नाम मिलेगा जहां आप नरेगा के तहत काम करने गये थे।
- इस वाले कॉलम में एमएसआर नम्बर हैं।
- दोस्तों अब आती हैं मैन बात, अब जो अगला कॉलम आयेगा यहां आपको आपने अभी जितना भी काम कर दिया उसका कितना हिसाब हो चुका हैं यानि कुल कितना रूपया बन वो मिल जायेगा।
- अगले और लॉस्ट वाले कॉलम में अगर आपको कोई पैसा बकाया हैं वो मिल जायेगा।

तो दोस्ताें इस प्रकार आप Mgnrega Job Card List Telangana में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों। ज्याद जानकारी के लिए आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।