नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड – Mgnrega Job Card List Uttarakhand – Nrega Job Card List – Uttarakhand Manrega Yojana – मनरेगा सूची कैसे देखें
हैलो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होगें। दोस्तों आज बात उत्तराखंड मनरेगा योजना के बारे में। नरेगा योजना उत्तराखंड योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को दिया जाता हैं या फिर यों कह सकते हों कि इस स्कीम का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ही दिया जाता हैं। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए नहीं। प्यारे दोस्तों इस योजना के तहत सरकार आपको पूरे 100 दिनों का काम/रोजगार देती हैं जो कि एक साल में दिया जाता हैं। इस योजना के द्वारा आपको कुछ मजदूरी भी दी जाती हैं जों कि लगभग 201 रूपये होती हैं। आपके परिवार में जितने भी लोग नरेगा में काम करने जाते हैं उन्हें अलग-अलग मजदूरी दी जाती हैं और इस कार्ड में अपने परिवार के लगभग 5 सदस्यों के नाम डलवा सकते हों जो कि मुखिया को मिलाकर होते हैं।
यह कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी पंचायत समिति में सम्पर्क करना होता हैं। कार्ड बनने के बाद आप नरेगा के तहत काम करने जा सकते हों। अब दोस्तों बात आती हैं कि यह कैसे पता लगेगा कि आपको काम करने कब-कब जाना हैं तो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन ही जानकारी दी हुई हैं। जी हां दोस्तों सरकार ने ऑनलाइन सूची दी हुई हैं जिसे आपको देखना होगा। आप Manrega Yojana Job Card List Uttarakhand चैक करनी होगी जिसकी मदद से आपको घर बैठे ही अपने काम की जानकारी मिल जायेगी।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड
Mgnrega Yojana Job Card List में नाम देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जो कि बिल्कुल आसान हैं।
जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप उत्तराखंड की साइट पर आ जाओगें।
- यहां सबसे पहले आपको वर्ष सलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा।
- अब आपको अपनी तहसील लेनी हैं।
- तहसील के बाद आपको पंचायत लेनी हैं।
- अब लॉस्ट में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।

प्रोसिड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- विधवा पेंशन योजना उत्तराखंड
- वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड का लाभ कैसे ले
- Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online Form
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना – Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
- PM शौचालय योजना लिस्ट
- PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
- नरेन्द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची
Mgnrega Job Card List Uttarakhand 2023
यहां आपको उत्तरखंड नरेगा योजना की जॉब कार्ड लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आपको बहुत से जॉब कार्ड नम्बर और नाम दिखाई देगें। दरअसल यह आपके गांव या फिर पंचायत में रहने वाले लोगों के ही नाम हैं। आपको यहां अपना नाम देखना हैं और नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या लिखी हुई इस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

उत्तराखंड नरेगा की रिपोर्ट कैसे देखें- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड
अभी तक आपने देखा कि जॉब कार्ड सूची कैसे देखी जाती हैं अब दोस्तों जो नया पेज ओपन हुआ हैं यहां आपको अपना जॉब कार्ड दिखाई देगा। जिसमें आपको बहुत सी जानकारी मिलेगी जैसे:-
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.
- Job Card No.
- Name of Head of Househole
- Name of Father/Husband
- Category
- Address
- Villages
- Block
- District
- Epic No.
- Family Photo

अब दोस्तों नीचे आपको कुछ टेबल और मिलेगी। जिसमें आप जो नरेगा में मजदूरी करने जाते हों उसकी पूरी जानकारी दी गई हैं। यहां आपको आपके काम करने की अवधि बताई हुई। यहां आपके परिवार में जो भी सदस्य मनरेगा में काम करने जाते हैं उनका नाम दिखाई देगा। उसके बाद आपको अगले वाले कॉलम में तारीख और महिना मिलेगा जिसमें आपको बताया गया हैं कि आपको इस दिन काम पर जाना हैं और लॉस्ट में NO. of Days के कॉलम में दिनों की संख्या बताई हुई हैं कि इतने दिन के लिए आपको काम मिला हैं।
नरेगा में काम कब मिल रहा हैं और कितने रूपये आपको मिलेगें
अब दोस्तों नीचे आपको दो टेबल और दिखाई देगी Period and work on which Employment Offered और Period and work on which Employment Given. इन दोनों टेबल में पहली टेबल की बात करें तो सबसे पहले आपको क्रम संख्या दिखाई देगी, दूसरे ऑप्शन में आपको आपके परिवार में जो भी सदस्यों मननरेगा के तहत रोजगार मिला हुआ हैं उन सभी का नाम मिलेगा, उसके बाद महिना और तारीख जिस दिन आपको काम दिया गया हैं और कितने दिनों के लिए काम दिया गया हैं, लॉस्ट में आपको उस जगह का नाम दिखाई देगा जहां आपको काम करने जाना हैं।

अब नीचे वाली टेबल के बारे में बात करे तो यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं।
- सबसे पहले आपको क्रम संख्या मिलेगी।
- दूसरे वाले ऑप्शन में आपको आपके परिवार के सदस्यों का नाम जो कि नरेगा में काम करने जाते हैं।
- तीसरे वाले ऑप्शन में आपको महिना और तारीख मिलेगी जिस दिन आप करने गये थे या फिर आपको काम मिला हैं।
- अगले वाले कॉलम में आपको काम करने के दिनों की संख्या मिलेगी।
- Work Name वाले कॉलम में आपको उस जगह का नाम हैं जहां आपने किया था।
- Total Amount of work done वाले कॉलम में आपको रूपये मिलेगें जो अभी तक आपको मिले हैं या फिर मिलने वाले हैं।
- लॉस्ट वाले ऑप्शन में अगर आपका कोई पेमेन्ट बकाया हैं तो वो दिखाई देगा।
तो इस प्रकार आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तराखंड में अपना नाम आसानी से देख सकते हों। अधिक जानकारी के लिए Mgnrega Scheme Uttarkhand (UK) की साइट पर जाना होगा। Official Site – nrega.nic.in/netnrega
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- PM Kisan Mandhan Yojana Online Apply
- M Kisan Yojana किसानों के लिए शुरू की नई योजना