Mobile se Jan Aadhar Card Download – मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें

Mobile se Jan Aadhar Card Download – मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें, Download Your Jan Aadhar in Smartphone, खुद के मोबाल से कैसे डाउनलोड़ करें जन आधार कार्ड को, Jan Aadhar Card Download Kaise Kare, Jan Aadhar App Download, SSO id se Jan aadhar card download kaise kare

Mobile se Jan Aadhar Card Download: प्यारे दोस्तों अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं तो आपको जन आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी हैं क्योंकि जन आधार कार्ड के बिना राजस्थान में आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं सकते हों, अगर आपको किसी भी प्रकार की सरकारी स्कीम का बेनेफिटस चाहिए तो आपको Jan Aadhar Card बनवाना ही होगा। जन आधार कार्ड का काम पेंशन लेने में, फ्री गेहूँ लेने में, छात्रवृत्ति लेने में, फ्री ईलाज करवाने में और भी बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने में यह कार्ड आपके काम आयेगा।

अगर आपने अपना जन आधार कार्ड बनवा लिया हैं तो आपको इसे डाउनलोड़ करना होगा और नहीं बनवाया हैं तो आप अपने नजदीकी ईमित्र केन्द्र पर जाकर आसानी से अपने परिवार का जन आधार कार्ड बनवा सकते हों।

Mobile se Jan Aadhar Card Download - मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें
Mobile se Jan Aadhar Card Download

Mobile se Jan Aadhar Card Download

जिन लोगों ने जन आधार कार्ड बनवा लिया हैं अब उन्हें इसे डाउनलोड़ करना होता हैं। इस कार्ड को आप कम्प्यूटर से, लैपटॉप से और अपने मोबाइल फोन से भी डाउनलोड़ कर सकते हों और अगर आपको डाउनलोड़ करना नहीं आता हैं तो आप अपने नजदीकी ईमित्र की दुकान पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड़ कर सकते हों। हम आपको सिम्पल तरीका बता रहे हैं कि आप Mobile se Jan Aadhar Card Download कैसे करें। इस आर्टिकल में हमने आपको 3-4 तरीके बताये जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड़ कर सकते हों। इसके लिए आपको बताये गये निर्देशों को फोलो करना हैं।

Jan Aadhar Card Download

अगर आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड (Jan Aadhar Card Download Rajasthan) करना चाहते हैं तो तीन प्रकार के तरीकों से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हों।

  • एस एम एस द्वारा (SMS)
  • मोबाइल एप के द्वारा (Jan Aadhar Card Download App)
  • एस एस ओ पोर्टल के द्वारा (SSO ID se Jan Aadhar Card Download)

डाउनलोड जन आधार कार्ड SMS के द्वारा

राजस्थान जन आधार कार्ड/जन आधार पहचान संख्या आप अपने मोबाइल फोन नम्बर से एस एम एस (SMS) भी प्राप्त कर सकते हों। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल की जरूरत होगी। जब आपने अपना जन आधार कार्ड बनवाया था तो आपको जन आधार की रसीद मिली होगी तो आपको उस रसीद में से जन आधार नामांकन संख्या देखनी हैं और उसे इस नम्बर पर 7065051222 मैसेज भेजना होगा।

  • JAN space JID space जन आधार नामांकन संख्या 15 डिजिट वाली (JAN JID 9999-XOAO-9999)
  • JAN space JID space 12 अंक की आधार कार्ड संख्या, उदाहरण के लिए (JAN JID 0000 0000 0000)
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से JAN space JID space 10 अंक का मोबाइल नम्बर। उदाहरण के लिए (JAN JID 1234567890)

Jan Aadhar Card Download App

जन आधार कार्ड मोबाइल फोन से डाउनलोड़ (Mobile se Jan Aadhar Card Download) करने के लिए आपको Play Store पर जाना होगा।

  • Jan Aadhar App डाउनलोड करें।
  • उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं और इसे इन्स्टॉल करना हैं।
  • इसमें आपको सभी ऑप्शन दिखाई दे जायेगें।

SSO ID se Jan Aadhar Card Download

एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड की संख्या मालूम करने या फिर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal पर जाना होगा।

  • यहां आपको SSO ID से लॉगिन होना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने डैशबार्ड ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको बहुत सी एप दिखाई देगी।
  • अब आपको यहां JAN-AADHAAR की एप पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद अब आपके सामने सभी ऑप्शन आ जायेगें।
SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 – Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan
ई मित्र कैसे खोले – Emitra Kaise Chalu Kare – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
Mool Niwas Kaise Banta Hain – राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti – ई धरती गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *