Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: अब मिलेगे 10000 रुपये हर महिने Apply Form

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: अब 10000 रुपये हर महिने Apply Form, MP Yojana, Seekho Kamao Yojana Apply Form, Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana, MP Govt. Yojana, Skill Training, MMSKY, मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना, भोपाल मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना

Seekho Kamao Yojana

मध्य प्र्देश की सरकार एक नई योजना की शुरूआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana) इस योजना की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज चौहान ने की है| इस योजना कि शुरूआत 7 july से की जा रही है। इस योजना में Engneering Students को Skill Training दी जायेगी और साथ ही साथ उनको सैलरी भी दी जायेगी। इस योजना में Engneering Students, ITI Students, Polytechnic Students, साथ ही साथ इस योजना का लाभ 11th और 12th के Students भी ले सकते है।

मध्य प्र्देश सरकार ने इस योजना कि शुरूआत Students की Skills को Dovelope करने के लिए शुरू की है। इस योजना की शुरुआत करने के लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड् रुपये कि राशि दी है। इस योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्र्देश के Students ही ले सकते है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए Students को इस योजना कि Official Site पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए कोई फीस नही है रजिस्ट्रेशन के पद Limited है ओर रजिस्ट्रेशन होना शुरु हो चुके है।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: अब मिलेगे 10000 रुपये हर महिने Apply Form

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य

दोस्तो इस योजना में मध्य्प्र्देश के Students को Skill Training दी जाती है इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार Engneering Students, ITI Students, Polytechnic Students, 11th Students, 12th Students के साथ-साथ Higher Qualification Students को Skill Training देने के साथ-साथ उनको Monthly Sailary भी दे रही है। जिससे Students कि Skill, Dovelop होगी।

इस योजना का लाभ 18 से 29 साल के विद्यार्थी ले सकते है। और वे 12th पास होने चाहिए इस योजना के लिए सरकार ने 1000 करोड कि राशि प्रदान की है। Students की सैलरी 8000 से 10000 के बीच रहेगी। इस योजना के आवेदन भरना शुरू हो चुके है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियो में स्किलस को बधाना है। जिससे बेरोजगारी दर को घटाया जा सके।

Join Telegram

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ

मध्यप्रेदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सीखो कमाओ योजना की शिरूआत 4 जुलाई 2023 से कर दी है। इस योजना से मध्य प्र्देश के लोगो को आर्थिक रुप से व मानसिक रुप दोनो तरिको से लाभ मिलेगा।

  • इस योजना से Students में Skills Dovelopement होगा।
  • Students को आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त होगी।
  • बेरोजगारी दर को घटाने में मदद मिलेगी।
  • Students को रोजगार मिलेगा।
  • Students को Training करने के अवसर मिलेगे।
  • मध्यप्र्देश राज्य कौशल विकास एव्म रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
  • नवीनतम तकनीको के द्वारा प्रशिक्षण ।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड्।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता

मुख्यमर्त्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी Engneering Students, ITI Students, Polytechnic Students, Other Higher Qualification, 11th, 12th इनमे से किसी एक प्र्कार का विद्यार्थी होना चाहिए। तथा उसकी उम्र 18 से 29 साल के बीच होनी चाहिए तथा वह 12 वी पास होना चाहिए । इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये सारी पात्रता होना आवश्यक है यदि ये सारी पात्रताये विद्यार्थी के पास है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है । दोस्तो आपको बता दु कि यह योजना सिर्फ मध्यप्र्देश के लोगो के लिए ही है।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Eligibility

  • विद्यार्थी मध्यप्र्देश का निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थियो की उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी कम से कम 12th पास या ITI पास होना चाहिए।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आवेदन कैसे करे

मुख्य्मंत्री सीखो कमाओ योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की Official Site पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फोलो करे।

  • MMSKY Portal पर जाकर क्लिक करे।
  • सभी दस्तावेजो को सबमिट करे।
  • अपनी आईडी सब्मिट करे।
  • अपना मोबाइल नम्बर डाले तथा ऑटीपी डाले।
  • फिर अपना आवेदन सबमिट करे

आवेदन सबमिट करने के बाद आपको आपका युजरनेम और पासवर्ड SMS के जरिये मोबाइल पर आयेगा जो आपको सीधे ही Log In करवा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *