Mukhyamantri Suposhan Yojana 2023 | मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियाना क्‍या है जानिए लाभ, पात्रता एवं विशेषताए

Mukhyamantri Suposhan Yojana 2023 | मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियाना क्‍या है जानिए लाभ, पात्रता एवं विशेषताए | Chhattisgarh Mukhyamantri suposhan Yojana in Hidni | मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना एप डाउनलोड | Suposhan Scheme | मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान | CG Mukhyamantry Suposhan Yojana | सुपोषण अभियान | CM Suposhan Yojana in Hindi | Mukhyamantri Suposhana Yojana App Downlod in Hindi | सुपोषण अभियान योजना

हमारी सरकार बच्‍चों को कुपोषण से बचाने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाए प्रदान करती है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ने प्रदेश के बच्‍चों को कुपोषण का शिकारी होने से बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान को चलाया है। इस अभियान की शुरूआत महात्‍मा गॉंधी जी की 150वीं जयंती पर 02 अक्‍टूबर 2019 को शुरू किया गया था। जिसके तहत राज्‍य के 06 वर्ष तक के बच्‍चों को कुपोषण एवं एनीमियासे तथा 15 से लेकर 49 वर्ष की आयु की महिलाओं को एनीमिया से मुक्‍त कराया जाएगा। इस अभियान को जन सहयोग एवं जनभागीदारी के रूप में प्रारंभ किया गया था। किन्‍तु अब इसे मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना के नाम से संचालित किया जा रहा है। और यदि आप इस सुपोषण योजना के जुड़ी सभी जानकारी डिटेल से जानना चाहती है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना क्‍या है।

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में बच्‍चों और महिलाओं को सेहत एवं तंदुरूस्‍ती तथा अनेक प्रकार की होने वाली बीमारीयों से बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान को शुरू किया है। जिसके अतंर्गत राज्‍य के गरीब परिवार के बच्‍चों व महिलाओ को पौष्टिक आहार उपलब्‍ध कराएगी। योजना के तहत कई बच्‍चो व महिलाओ को अलग-अलग पौष्टि खाना दिया जाएगा। जिसे खाने से बच्‍चो में कुपोषण (पोषण की कमी) दूर होगी और महिलाओ में एनीमिया (खूनी की कमी) जैसी बीमारी दूर होगी। नीती आयोग के जांच के मुताबित राज्‍य में 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चे 37.6 प्रतिशत कुपोषण के शिकार से पीडि़त है। तथा 41.50 प्रतिशत औरते एनीमिया रोग से पीडि़त है। कई बार इस बीमारी से पीडित होने के कारण इनकी मृत्‍यु भी हो जाती है जिससे बिढ रही शिशु मृत्‍यु दर पर रोक लगा सके।

योजना के एकीकृत प्‍लान और समन्वित प्रयासो से राज्‍य के बच्‍चों में कुपोषण को दूर करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। तथा साल 2021 तक राज्‍य में एक तिहाई अर्थात 32 प्रतिशत (एक लाख 40 हजार 556) बच्‍चों को कुपोषण जैसी बीमारी से मुक्ति‍ दिलाई है। और आने वाले समय में इस अभियान के तहत राज्‍य के बच्‍चो को कुपोषण रहति कर दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का उदेश्‍य

छत्तीसगढ़ राज्‍य में अधिकाश क्षेत्रों के बच्‍चो कुपोषित से पीडित है तथा महिलाए एनीमिया रोग से ग्रसित है। उन सभी को सेहतमंद बनाने व पोषण प्रदान करने हेतु Mukhyamantri Suposhan Yojana को शुरू किया है। जिससे प्रदेश के बच्‍चे व महिलाए एनिमिया जैसे बीमारीयो से मुक्‍त होगे। अधिकतर हम देखते है महिलाओ एनीमिया रोग से ग्रसित होती है क्‍योंकि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वो प्रेग्‍नेसी के समय अच्‍छा खान यानी पौष्टिक आहार नहीं ले पाती है। जिसके चलने गर्भ में पल रहे बच्‍चे में कमजोरी आती है तथा स्‍वयं के अन्‍दर खून की कमी हो जाती है। जिस कारण उनके शरीर में अन्‍य कई प्रकार की बीमारीयो उत्‍पन्‍न हो जाती है।

शिशु के जन्‍म के उपंरात भी स्त्रियाी अपना खान-पीन अच्‍छे से नही करती है जिस कारण बच्‍चा और भी ज्‍यादा कुपोषण का शिकार हो जाता है जिसके चलते बच्‍चे में अनेक बीमारी हो जाती है और अतं में वह मृत्‍यु को प्राप्‍त हो जाता है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया है।

Mukhyamantri Suposhan Yojana 2022

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान/मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना
किसने शुरू की मुख्‍यमंत्री भूपेष बघेल जी ने
कब शुरू की 02 अक्‍टूबर 2019
उदेश्‍य बच्‍चो व महिलाओ को कुपोषण व एनीमिया रोग से मुक्‍त कराना
लाभार्थी राज्‍य के बच्‍चे व महिलाए
अधिकारीक वेबसाइट https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना की विशेषताए

  • Mukhyamantri Suposhan Yojana के तहत राज्‍य के बच्‍चो व महिलाओ को पौष्टिक आहार का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत राज्‍य के कुपोषित बच्‍चो को सुपोषण बनाना है तथा उत्‍पन्‍न होने वाली बीमारीयो पर रोक लगाना। तथा एनीमिया रोग से ग्रतिस महिलाओं को इस बीमारी से मुक्‍त कराना है।
  • मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना का लाभ राज्‍य की 15 वर्ष से लेकर 49 वर्ष तक की आयु की महिलाओ व किशोरियो को इस योजना के तहत पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा 06 वर्ष तक की आयु वाले बच्‍चो को कुपोषण जैसे बीमारी से पीडित होने से बचाना तथा पौष्टिक खाना प्रदान करना है।
  • Chhattisgarh Suposhan Abhiyan के तहत 03 वर्ष से लेकर 06 वर्ष तक की आयु के बच्‍चो को तथा गर्भव‍ती महिलओं और 06 माह तक के दुधमुह शिशु की माताओ को उबला अण्‍ड़ा और सोयाबीन की बड़ी दी जाती है।
  • इसके अलावा बच्‍चों को मूंगफली और गुउ से बने हुए लड्डू भी दिया जाता है। तथा गर्भवती स्त्रियों को पौष्टिक आहार का पैकेज दिया जाता है।

मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्‍य के स्‍थाई निवासी गरीब परिवार के बच्‍चे व औरते ले सकती है।
  • Chhattisgarh Mukhyamantri Suposhan Yojana के तहत राज्‍य के 03 से 06 वर्ष तक के बच्‍चों को आंगनवाड़ी केन्‍द्रा पर पौष्टिक खाना खिलाया जाता है।
  • सुपोषण योजना के अतंर्गत महिलाओ को पौष्टिक आहार का पैकेज दिया जाता है यह पैकेज केवल 15 से 49 वर्ष की आयु वाली युवतियो को दिया जाएगा।
  • केवल वो ही युवतिया योजना का लाभ उठा सकती है जो एनीमिया रोग से ग्रसित है या प्रेग्‍नेट है। इसके अलावा 6 माह शिशु की माता भी ले सकती है।

छत्तीसगढ़ सुपोषण योजना के पात्रताए

  • इस योजना का लाभ केवल राज्‍य के गरीब परिवार के बच्‍चे व महिलाए ले सकती है।
  • Mukhyamantri Suposhan Yojana का लाभ राज्‍य के 03 से 06 वर्ष तक के बच्‍चो को दिया जाता है।
  • इस लाभकारी स्‍कीम के तहत राज्‍य के 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओ को पौष्टिक आहार का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ केवल कुपोषण बच्‍चो व उन महिलाओ को दिया जाता है जो एनीमिया रोग से ग्रसित है तथा जो 6 माह के शिशु को दूधपान करा रही है।

मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना छत्तीसगढ़ ऑफिशियल वेबसाइट

यदि आप छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान (योजना) के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो आप दी गई लिकं https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in पर क्लिक करना होगा।

मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे

  • छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए एंड्रइड एप्‍लीकेशन अर्थात एप को लॉन्‍च किया है। यदि आप उस एप को डाउनलोड करना चाहते है
  • आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार को पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको मुख्‍यमंत्री दर्पण का ऑप्‍शन दिखाई देगा जैसा की नीचे इमेज में दिया गया है।
  • जब आप मुख्‍यमंत्री दर्पण के ऑप्‍शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको योजनाओं के Android Apps का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने कई योजनाओ के एंड्राइड एप खुल जाएगा आपको इनमे से मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना का चुन लेना है।
  • जैसे आप उस पर क्लिक करेगे तो आपक गूगल प्‍लेस्‍टोर के मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना एप के पेज पर पहुच जाएगे।
  • यहा से आपको इस एप को Install कर लेना है।

आज के इस प्‍यारे से लेख में आपको Mukhyamantri Suposhan Yojana के बारें में डिटेल से बताया है। जानकारी अच्‍छी लगी तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top