मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022 – Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार, सरकार दे रही हैं 10 लाख रूपये का लोन, उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, How to Apply Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar, उद्यमी योजना का फार्म कैसे भरे, उद्यमी योजना की जानकारी, उद्यमी योजना बिहार, उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उद्यमी योजना लास्ट डेट] उद्यमी योजना स्टेटस, mukhyamantri yuva udyami yojanamukhyamantri mahila udyami yojana, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना फॉर्म, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का आवेदन कैसे करें, Bihar Sarkar Ki Yojana, Bihari Yojana 2022

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार: जो लोग भी बेरोजगार हैं उन सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हम लेकर आयें हैं। जी हां दोस्तों सरकार दे रही हैं सभी बेरोजगारों को 10 लाख रूपये। भारत देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुये बेरोजगारी तेजी से फैल रही हैं। आज हमारे देश में लगभग 135 करोड़ जनसंख्या के आसपास हो चुकी हैं। सभी लोग लगभग शिक्षित भी हो रहे हैं। अब ऐसे में सरकार सभी लोगों को सरकारी नौकरी तो दे नहीं सकती हैं क्योंकि आज का युग कॉम्पीटिशन का युग हैं, आज हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार आम लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाऐं लाती हैं।

ऐसे में बिहार सरकार भी युवा बेरोजगारों के लिए एक योजना लेकर आई हैं जिसका नाम हैं (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar) मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार। यह योजना महिला और पुरूष दोनों के लिए चलाई गई हैं। इस योजना के तहत आप अपना खुद का रोजगार चालू कर सकते हों, और रोजगार चालू करने के लिए आपको रूपयों की जरूरत होती हैं तो सरकार इसमें आपकी मदद कर रही हैं। सरकार रोजगार चालू करने के लिए आपको लगभग 10 लाख रूपये तक का लोन दे रही हैं। जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा या युवतियां हैं वो इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकता हैं।

Highlights of Udyami Yojana Bihar

योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार
लाभ10 लाख रूपये तक का लोन
लाभार्थीबेरोजगार व्यक्ति
Extra Benefitsआपको लोन का आधा पैसा ही हिस्सा चुकाना हैं
ऑफिशियल साइटudyami.bihar.gov.in
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार
Udyami Yojana Bihar

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार ने औद्योगीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बेहद खास योजना बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की हैं जिसका नाम हैं (Mukhya Mantri Udhmi Yojana Bihar) मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार। इस योजना का मैन उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना हैं। आप इस योजना के अनुसार बगैर किसी ब्याज के उद्योग खोलने के लिए सरकार आपको 10 लाख रूपये तक का लोन दे रही हैं। इस योजना की एक खास बात और हैं इसमें आपको सिर्फ 5 लाख रूपये ही चुकाने होगें। बाकी के पांच लाख रूपये सरकार खुद वहन कर सकती हैं। यानी की आपको केवल लोन का आधा हिस्सा ही चुकाना होगा।

CM नीतीश कुमार ने वीड़ियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का एक साथ शुभारंभ किया। अब कोई भी बेराजगार जिसने पढ़ाई पूरी कर ली हैं या अभी भी कर रहा हैं वो इस योजना से जुड़कर अपना रोजगार खोल सकता हैं।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से होने वाला लाभ

इस योजना से बेरोजगार लोगों को बहुत ही जबरदस्त लाभ मिल रहा हैं। उद्यमी योजना के अन्तर्गत दो प्रकार की योजना चलाई गई हैं।

1 मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार (Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana Bihar)

2 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार (Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Bihar)

दोनों योजनाओं में लाभ एक जैसा मिल रहा हैं लेकिन फिर भी कुछ अन्तर हैं जैसे:-

  • दोनों ही योजनाओं में सरकार अधिकतम 10 लाख रूपये का लोन दे रही हैं।
  • इस योजना में आपको सिर्फ 5 लाख रूपये ही वापस चुकाने होगें।
  • बाकी के पांच लाख रूपये सरकार खुद ही वहन कर सकती हैं।
  • जिसमें युवाओं को कुछ ब्याज भी देना होगा।
  • महिलाओं के लिए सरकार ने ब्याज फ्री रखा हैं यानि ब्याज नहीं देना होगा।

तो चलिए अब आगे की बात भी जान लेते हैं।

बिहार फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Namami Gange Yojana Bihar
बिहार शौचालय लिस्‍ट कैसे देखें
बिहार राशन कार्ड सूची – जिलेवार बिहार राशन कार्ड लिस्ट
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार

लोन पर कितना ब्याज लगेगा

सरकार जो आपको लोन दे रही हैं उस पर आपको कुछ ब्याज भी देना होगा।

  • बेरोजगार युवाओं को 1 प्रतिशत का ब्याज देना होगा।
  • वहीं महिलाओं के लिए ब्याज फ्री किया गया हैं।
  • दोनों योजनाओं में आपको सिर्फ पांच लाख रूपये ही लौटाने होगें।
  • युवाओं को 5 लाख रूपये के लोन पर ही ब्याज देना होगा जो कि 1 प्रतिशत तक हो सकता हैं।
  • महिलाओं को 5 लाख रूपये के लोन पर भी ब्याज नहीं देना होगा।
  • लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में ही भेजा जायेगा।

यानि कुल मिलाकर सीधे शब्दों में बात करें तो लड़कों को ब्याज देना होगा और लड़कियों को ब्याज नहीं देना होगा और आपको सिर्फ आधी रकम ही चुकानी होगी।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए पात्रता

जैसा कि दोस्तों सरकार जो भी सरकारी योजना निकालती हैं उस पर कोई ना कोई पात्रता भी लगाकर रखती हैं तो इस स्कीम में भी कुछ पात्रता रखी गई हैं जो कि आपको पूरी करनी होगी।

  • लाभ लेने वाला व्यक्ति बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा के अंतर्गत हो।
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई (ITI), डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास एक फर्म होनी चाहिए।
  • आपके पास फर्म के नाम से एक चालू खाता (Current Account) होना चाहिए।
  • बचत खाता (Saving Account) मान्य नहीं होगा।
  • फर्म के नाम से पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।

प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खाता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खाता ही मान्य होगा। परन्तु आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदन द्वारा अपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा।

बिहार उद्यमी योजना में लगाये जाने वाले दस्तावेज (Documents)

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Documents) की भी जरूरत होगी जो कि हमने नीचे बताया हुआ हैं।

  • आपके पास बिहार राज्य का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र होन चाहिए।
  • 10वीं की मार्कशीट (जन्म तिथि के सत्यापन के लिए)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र।
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • महिलाओं का जाति प्रमाण-पत्र पिता के नाम से होना चाहिए।
  • संगठन प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो हाथो हाथ खीचा हुआ होना चाहिए (साइज़ 120 KB)
  • आपके हस्ताक्षर (Signature) (साइज़ 120 KB)
  • बैंक का स्टेटमेंट (जिसमें अकाउंट खुलने की तारीख हो)
  • रद्द किया गया चैक (Censil Check)

बिहार उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट – Mukhyamantri Udyami Yojana Project List

  1. बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क)
  2. आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन
  3. पशु आहार उत्पादन
  4. मुर्गी दाना का उत्पादन
  5. तेल मिल
  6. मसाला उत्पादन
  7. नमकी उत्पादन
  8. आइसक्रीम उत्पादन
  9. जैम/जैली/सॉस उत्पादन
  10. कार्नफलेक्स उत्पादन
  11. नूडल्स उत्पादन
  12. दाल मिल
  13. पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
  14. पॉंपकार्न उत्पादन
  15. आचार, मुरब्बा उत्पादन
  16. पोहा/चुड़ा उत्पादन
  17. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
  18. मधु प्रसंस्करण
  19. फलों के जूस की ईकाई
  20. मखाना प्रोसेसिंग
  21. मिठाई उत्पादन
  22. बोतल बंद पानी
  23. बढ़ईगिरी
  24. बॉंस का सामान, फर्नीचर उत्पादन इकाई
  25. बढ़ई का सामान एवं लकड़ी के फर्नीचर
  26. बेंत का फर्नीचर निर्माण
  27. सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
  28. फ्लाई एष ब्रिक्स
  29. पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री
  30. सीमेन्ट कंक्रीट पोल
  31. सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स
  32. कंक्रीट ह्यूम पाईप
  33. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान
  34. मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग
  35. डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पू
  36. मच्छर भगाने का टिकिया
  37. डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिन
  38. हाथ से बना हुआ कागज
  39. बिन्दी एवं मेहंदी उत्पादन ईकाई
  40. केश तेल का उत्पादन
  41. अगरबत्ती उत्पादन
  42. मोमबत्ती उत्पादन
  43. नोटबुक/कॉपी/फाईल/फोल्डर उत्पादन
  44. प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स / बोटल्स
  45. स्पोटस जूता
  46. पी भी सी जूता/चप्पल
  47. रबड़ की मोहर
  48. एन्यूमिनियम फर्नीचर का निर्माण
  49. कृषि यंत्र निर्माण
  50. गेटग्रिल निर्माण एवं वैल्डिंग ईकाई

Project List Udyami Yojana Bihar उद्यमी योजना बिहार प्राेजेक्ट सूची

  1. हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण
  2. मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
  3. हल्के वाहन के बॉडी निर्माण
  4. आभूषण निर्माण वर्कशॉप
  5. रौलिंग शटर
  6. स्टील का बॉक्स/ट्रंक / रैक निर्माण
  7. Steel Furniture
  8. स्टील का अलमीरा निर्माण
  9. एल ई डी बल्ब एवं सजावटी बल्ब बनाने में
  10. बिजली पंखा एसेम्बलिंग
  11. Stabilizer / Inverter / UPS / CVT Assembling
  12. कूलर बनाने
  13. आई टी (IT) बिजनेस केन्द्र
  14. Web Designing Centre & Software Development
  15. Desktop Publishing & Screen printing
  16. Flex printing
  17. Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking
  18. Mobile Repairing & Mobile Charger Making
  19. ऑटो गैरेज
  20. Air Conditioner Repair Service
  21. Two Wheeler Repairing Shop
  22. टायर रिट्रेडिग
  23. डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग
  24. बिजली मोटर की बाइडिंग
  25. Plumbing Work
  26. घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग
  27. सैलून की दुकान
  28. ब्यूटी पार्लर
  29. ढ़ाबा,होटल, रेस्टोरेन्ट, फूड ऑन व्हील्स
  30. Tent House & Event Management
  31. Dry Cleaning
  32. Medical Diagnostic Centre
  33. टैक्सी टूरिस्ट
  34. चॉंदी जेवर बनाने
  35. पेपर कप एवं प्लेट बनाने
  36. प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग
  37. केला रेशा
  38. पत्ता प्लेट
  39. रेडिमेड कपड़े बनाने
  40. कसीदाकारी
  41. बेडशीट तकिया कवर बनाने
  42. मच्छरदानी बनाने
  43. लैदर के जूते बनाने
  44. लैदरके बैग, बैल्ट, वालेट/पर्स एवं ग्लोब्स बनाने
  45. चमड़े एवं रैक्सीन का सीट कवर बनाने
  46. Brass / Bronze Craft
  47. Wood Based Craft उद्योग
  48. लैदर के जैकेट बनाने
  49. पत्थर की मूर्ति बनाने के लिए
  50. जूट आधारित उद्योग
  51. लाख की चूड़ी बनाने

प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करें

युवा उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना और अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लोगों का चयन किया जा रहा हैं। जिन लोगों का योजना के तहत चयन हो रहा हैं उन्हें अब ट्रेनिंग दी जा रही हैं यह ट्रेनिंग जिला स्तर पर ही चल रही हैं। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी और निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय आएगी। उसके बाद मुख्यालय के माध्यम से इन्हें ऋण की पहली किस्तउनके बैंक खाते में अंतरित कर दी जायेगी।

काम की बात करें तो जितनी जल्दी आप अपने काम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट विभाग में जमा करवाओगें उतनी जल्दी ही आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में आयेगी। प्राेजेक्ट रिपोर्ट आपको अपने जिला उद्योग केन्द्र में ही जमा करनी होगी।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे तैयार करें

जिन लोगों का उद्यमी लोन योजना के तहत सलेक्शन हो गया हैं उन सभी लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी और जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी तो उसके बाद आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके काम के हिसाब से ही तैयार होगी। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा हैं कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे तैयार करें तो इसके लिए आपको जिला उद्योग कार्यालय में जाना होगा वहां आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिल जायेगी या फिर आप कार्यालय में ही जानकारी ले सकते हों कि कैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें। उद्यमी योजना के प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद आपको जिला उद्योग कार्यालय में ही अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवानी हैं। प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवाने के बाद आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में ही ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Udyami Yojana Bihar March 2022 Update

प्यारे दोस्तों जिन लोगों का उद्यमी लोन योजना बिहार के तहत सलेक्शन/चयन हो चुका हैं और जिन लोगों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी हैं और जिन लोगों ने अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जिला उद्योग कार्यालय में जमा करा दी हैं अब उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी हैं जी हां दोस्तों अब सरकार जल्द ही आपको लोन देने वाली हैं। सभी पात्र लाभार्थियों को मार्च 2022 में मुख्यमंत्री उद्यमी लोन योजना के तहत अब लोन की पहली किस्त दी जा सकती हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन कैसे करें (Mukhyamantri Udyami Yojana Apply Online)

Mukhyamantri Bihar Udyami Yojana का आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा। आप खुद भी फार्म भर सकते हों और किसी सायबर कैफे पर भी जाकर फार्म भर सकते हों। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर होना।

  • ऑफिशियल साइट पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर आ जाओगें।
  • अब यहां आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार में लोन कैैसे मिलेगा
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोला जायेगा तो आपको सभी जानकारियां नीचे दिखाये अनुसार भरनी हैं।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन कैसे करें

रजिस्ट्रेशन की सभी जानकारियां भरने के बाद लास्ट में ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें। अब आपके फोन पर ओटीपी आ जायेगा अगले वाले ऑप्शन में डालकर सत्यापित करें। अब आपके सामने लॉगिन पेज आ जायेगा नहीं आये तो आप पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हों।

  • लॉगिन करने के लिए आपको पहले वाले ऑप्शन में अपना आधार नम्बर डालना होगा।
  • नीचे आपको अपना पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड आपको मेल आई डी पर मिल जायेगा जो भी मेल आपने रजिस्ट्रेशन करते समय डाली थी।
  • उसके बाद लॉगिन करें पर क्लिक करें।
loan apply in udyami yojana bihar

अब आपके सामने आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा। आपको इसे सावधानी पूर्वक भरना हैं और सभी दस्तावेज अपलोड भी करने हैं। इसकी यूजर मैन्यूल भी हमने दी हुई हैं जिससे आपको आवेदन करने में सहायता मिल जायेगी।

Udyami Yojana Toll Free Number / Udyami Yojana Helpline Number

अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी परेशानी हो रही हैं या समझ नहीं आ रहा हैं तो आप दिये गये हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बरों पर भी जानकारी ले सकते हों।

  • Udyami Yojana Bihar Toll Free Number/Helpline Number – 1800 345 6214
  • E-mail – dir-td.ind-bih@nic.in

User Manual Download

श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2022
PM Awas Yojana List 2022 Bihar
मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार
Bihar Student Credit Card Yojana
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

FAQ’s बिहार उद्यमी योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q-1. Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar Last Date?
बिहार उद्यमी योजना की लॉस्ट डेट कोई नहीं होती, इस योजना के लिए हर साल आवेदन स्वीकार किये जाते हैं और उसकी के हिसाब से लॉस्ट डेट निर्धारित की जाती हैं।

Q-2. उद्यमी योजना में लोन पर कितना ब्याज लगता हैं?
बिहार उद्यमी योजना के तहत लोन लेने पर आपको 1% का ब्याज देना होगा।

Q-3. उद्यमी योजना में महिला लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
अगर महिला Bihar Udyami Yojana के तहत लोन लेती हैं तो उसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा, महिलाओं के लिए ब्याज फ्री किया गया हैं।

Q-4. Bihar Udyami loan Yojana के तहत कितना लोन दिया जाता हैं?
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता हैं जो कि बैंकों के द्वारा दिया जाता हैं।

Q-5. बिहार उद्यमी योजना के तहत लोन लेने पर कितने समय में चुकाना होगा?
अगर कोई युवा या युवतियां बिहार उद्यमी योजना के तहत लोन लेता हैं तो उसे 7 सालों (84 महिनों में) में लोन की राशि चुकानी होगी।

Q-6. उद्यमी योजना के तहत कैसे उद्योगों के लिए लोन दिया जाता हैं?
इस योजना के तहत केवल नये उद्योगों की स्थापना के लिए लोन दिया जाता हैं।

Q-7. क्या बिहार उद्यमी योजना पर सब्सिड़ी भी दी जायेगी?
हां इस योजना में स्वीकृत राशि पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिड़ी देय हैं, जो कि विशेष प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अनुदान के रूप में दी जाती हैं।

Q-8. Bihar Udyami Loan Yojana के क्या अलग से भी कोई लाभ दिया जायेगा?
हां, इस योजना में जब लोन मिल जाता हैं यानि चयन के उपरांत प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई 25000 रूपये दिये जाते हैं,और नये उद्योगों की स्थापना की इकाईयों के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी देय होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top