Namami Gange Yojana Bihar – नमामि गंगे योजना में नौंकरी का मौंका – बिना परीक्षा मिलेगी अधिकारी की नौंकरी, ऐसे करे आवेदन ,जाने कब तक होगे आवेदन, क्या योग्यता होनी चाहिए
नमामि गंगे योजना
यह योजना केन्द्र सरकार की योजना ही जिससे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। इस योजना की शुरूआत सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने के लिए की थी। ताकि गंगा नदी को स्वच्छ बनाया जा सके। इसका क्रियान्वयन केन्द्रीय जल संसाधन नदी विकास व गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा किया जा रहा हैं। ये हम सभी जानते हैं कि आज पानी की समस्या सबसे बडी समस्या बनी हुई हैं। इसलिए सरकार पानी को बचाने व उसे स्वच्छ रखने के लिए अनेक योजनाओ की शुरूआत कर रही हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार ने युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने की ठानी हैं। अब इसके तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।
जाने कैंसे मिलेगा व किसको मिलेगा रोजगार ये सब जानने के लिए आप पोस्ट को अन्त तक जरूर देखे।
Namami Gange yojana Bihar के तहत मिलेगा रोजगार
इस योजना के तहत सरकार ने दिया हैं युवाओ को अधिकारी बनने का मौंका। इसके लिए आपको कोई विशेष योग्यता की भी जरूरत नही होगी। हम आपको बताते हैं कि इसके लिए आवेदक को कितनी उम्र व कौंनसी शैंक्षणिक योग्यता की अवश्यकता होगी। इसके आवेदन के लिए आपको स्नातक या इसके समक्ष होना जरूरी हैं। इसमें आपकी कोई परीक्षा भी नही होगी । आपको साक्षात्कार के माध्यम से नौंकरी प्रदान की जाएगी। जो भी इच्छुक युवा हैं वो इसमें आवेदन करके अपने भाग्य को आजमा सकता हैं। इसके लिए आवेदन 28 मार्च तक मांगे गए हैं। नमामि गंगे योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ये भर्ती करवा रही हैं, ताकि इस योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से हो सके।

इसकी क्या उद्देश्य हैं व इसकी अन्य बाते हम यहा जानेगे।
उद्देश्य
- इस योजना को सफल बनाना ही इसका मुख्य उद्देश्य हैं।
- इसके अलावा संबंधित क्षेंत्र के युवाओ को रोजगार प्रदान करना हैं।
- इस योजना में की जाने वाली भर्ती नेहरू केन्द्र संगठन के अन्तर्गत की जा रही हैं।
- ताकि युवाओ को इससे जोडकर इस योजना को सफल बनाया जा सके।
- इससे पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।
जाने कहाँ – कहॉं होगी ये भर्ती
आपको जानना यह बहुत जरूरी हैं कि ये भर्ती कौंन से राज्य में व उसके कौंन – कौंनसे जिलो में होनी वाली हैं। तो चलिए अब हम यह भी जान लेते हैं कि यह भर्ती कहा होने वाली हैं। यह देंश के बिहार राज्य में होगी इसके नौं ( 9 ) जिलो में इस भर्ती को पुरा कराया जाएगा। बिहार के भोजपुर,सारन, बेगूसराय, कटिहार,दरभंगा, कैंमूर, खगडिया, लखीसराय व समस्तीपुर में NYKS के अन्तर्गत जिला योजना पदाधिकारी की बहाली होगी।
इसे तहत चुने गए अधिकारियो का काम गंगा की स्वच्छता के लिए ग्रामीण क्षेंत्रो में अनेक कार्यो व गतिविधियों को संचालित करना हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखत योग्यताओं का होना जरूरी हैं:-
- आवेदक की न्युनतम शैंक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए।
- स्वच्छता व जल प्रदुषण जैंसे मुद्दो पर कम से कम दाे वर्ष का अनुभव होना जरूरी हैं।
- आवेदक को कम्प्यूटर व इन्टरनेट की सामान्य जानकारी होना जरूरी हैं।
- इसके साथ ही आवेदक बोलने में प्रवीण होना चाहिए।
- हिन्दी व अंग्रेजी दाेनो भाषाओ की जानकारी होना जरूरी हैं।
- इसके लिए आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2021 को अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
ये सभी योग्यता रखने वाले युवा अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Namami Gange yojana Bihar के तहत मिली नौंकरी में मिलने वाला लाभ
इसके तहत चुने गए सभी अभ्यिर्थियो को 33 हजार रूपए प्रतिमाह का मानदेय/ सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी छुट्टिया व इसके अलावा 15 दिनो का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप नेहरू युवा केन्द्र की अधिकारिक साइट पर जाकर देखे।