नरेगा मेट कैसे बने – Narega Met Kaise Bane Form Apply

Narega Met Kaise Bane Form Apply – नरेगा मेट कैसे बने मनरेगा जॉब कार्ड योजना – महात्‍मा गांधी नरेगा योजना ऑनलाइन

Mgnrega Yojana

नरेगा मेट कैसे बने: नरेगा योजना का का पूरा नाम महात्‍मा गांधी नरेगा योजना हैं। नरेगा के अन्‍दर गांवों के लोगों को रोजगार दिया जाता हैं और हां यह स्‍कीम केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ही हैं। यानि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों काे इस स्‍कीम का लाभ नहीं दिया जाता हैं। मनरेगा में ग्रामीण लोगों को रोजगार दिया जाता हैं। यह रोजगार एक साल में 100 दिनों के लिए दिया जाता हैं। जिसमें उन्‍हें रूपये दिये जाते हैं। जो लोग नरेगा में काम करते हैं उन्‍हें तो पता हैं होता है कि नरेगा मेट क्‍या होता हैं। जी हां हम उस व्‍यक्ति की बात कर रहे हैं जो आपके काम को देखता हैं और आपकी सैलरी को तैयार करता हैं।

तो अब हम आपको बतायेगें कि यह Narega Met क्‍या होता हैं और Kaise Bane.

नरेगा मेट क्‍या होता हैं

नरेगा मजदूरों का काम जो देखता हैं उसे नरेगा मेट कहते हैं। यह एक मजदूरों से बड़ी पोस्‍ट होती हैं। यह व्‍यक्ति आपकी रजिस्‍टर्ड में हाजरी लगाता हैं और आपका पूरा रिकार्ड देखता हैं। इसके अलावा मैट का काम लेबर को मैंटेन करने का होता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों के लिए मनरेगा योजना को चलाया गया हैं। इसमें आपको 100 दिनों का रोजगार जो की एक साल में दिया जाता हैं। इन सभी मजदूरों का जो हिसाब किताब अपने पास रखता हैं जैसे कौन-कौन काम पर आया कौन काम पर नहीं आया। इन सभी की एक तरह से हाजरी लगाता हैं। 40 मजदूरों के उपर एक सुपरवाईजर होता हैं बस इसे ही मैट कहते हैं।

नरेगा मेट कैसे बने - Narega Met Kaise Bane Form Apply
Narega Met

तो चलिए अब जान लेते हैं कि मेट के लिए क्‍या पात्रता होती हैं।

मेट बनने के लिए पात्रता

मेट बनने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी हैं। वैसे तो मेट बनने के लिए 10 वीं पास होना चाहिए लेकिन अगर आपने 8वीं पास कर रखी हैं और आठवीं कक्षा में आपने बोर्ड का एग्‍जाम दिया है तो आप भी मेट बन सकते हों। क्‍योंकि पहले आठवीं बोर्ड नहीं थी यह बाद में हुई थी। आजकल के लोग तो यह काम करते नहीं इसलिए पुराने लोग ही इस काम पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं। तो चलिए अब पात्रता देख लेते हैं।

  • 10 वीं क्‍लास पास होना चाहिए।
  • भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने चाहिए।
  • मेट बनने के लिए आपको अपनी पंचायत में सम्‍पर्क करना होता हैं।
  • आपके पास 40 मजदूरों की एक टोली होनी चाहिए।
  • आपका खुद का भी जॉब कार्ड होना जरूरी हैं।
  • आपके पास और कोई भी रोजगार नहीं होना चाहिए जैसे सरकारी नौकरी।

चलिए अब इसके फायदे भी जान लेते हैं।

नरेगा मेट/नरेगा सुपरवाईजर बनने से होने वाले फायदे

मेट बनने से आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं जैसे

  • आप मेट बनने के साथ-साथ अपना खुद का कोई भी प्राईवेट काम भी कर सकते हों।
  • इसमें आपको अच्‍छी सैलरी यानि नरेगा लेबर से ज्‍यादा रूपये मिलते हैं।
  • इसमें आपको बिना किसी एग्‍जाम के ज्‍वांनिग मिल जाती हैं।
  • आप डबल-तिबल पैसे भी कमा सकते हों और कोई रोजगार करके।
  • मेट बनने के बाद आप अपनी दूसरी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हों।

यह तो हुई पात्रता और फायदे वाली बात अब दस्‍तावेज भी जान लेते हैं।

नरेगा मेट कैसे बने/दस्‍तावेज

इसमें आपको नौकरी पाने के लिए कुछ दस्‍तावेज आपके पास होने चाहिए।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • जॉब कार्ड भी जरूरी हैं।
  • दसवीं की मार्कशीट।
  • खुद की बैंक पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • एक आवेदन फार्म

यह तो हुई सभी बात अब इसे अप्‍लाई कैसे करेगें।

नरेगा मेट के लिए अप्‍लाई कैसे करें

अगर आप भी मेट या सुपरवाईजर बनने के लिए तैयार है तो आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा। वहां आपको ग्राम सेवक या पंचायत समिति के हैड से एक मेट का फार्म लेना होगा उसके बाद उस फार्म को भरकर व अपने सभी दस्‍तावेज लगाकर अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ही जमा करवाना होगा। इसके बाद आपको एक मिस्‍टोल की भी जरूरत होती हैं यानि आपको अपनी लेबर की एक सूची तैयार करनी होती हैं यानि 40 मजदूरों/लेबर का जॉब कार्ड आपको चाहिए। उसके बाद आपको इन सभी का एक मिस्‍टोल मिल जाता हैं। बस फिर क्‍या आपका रोजगार तैयार। अगर आप भी योग्‍यता रखते हो और आपके पास कोई रोजगार नहीं हैं यानि आप बेरोजगार हो तो आप भी नरेगा मेट के लिए अप्‍लाई कर सकते हों।

महत्‍वपूर्ण बात यह आवेदन आपको ऑनलाइन नहीं करना हैं ऑफलाइन ही करना हैं।

ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको अपनी पंचायत समिति या फिर सम्‍बन्धित डिपार्टमेन्‍ट में ही सम्‍पर्क करना होगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट All StateView here
गिरदावरी नकल ऑनलाइनView here
मनरेगा ऑफिशियल साइटhttps://nrega.nic.in/
घर घर रोजगार योजनाView here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *