National Digital Health Card Yojana – Health ID Card से क्‍या लाभ मिलेगे

National Digital Health Card Yojana – Health ID Card से क्‍या लाभ मिलेगे, PM Modi Health ID Card Yojana – नेशनल डिजीटल हेल्थ कार्ड स्कीम

National Digital Health Card : आप सभी को जानकर खुशी होगी कि मोदी जी ने आप सभी के लिए एक ओर योजना की घोंषणा की हैं।वैसे तो मोदी सरकार ने अनेक योजनाए चलाई हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं उस योजना कि जिसकी घोंषणा 15 अगस्‍त के अवसर पर मोदी जी ने लाल किले से अपने भाषण के दौरान की हैं। 15 अगस्‍त के दिन मोदी जी ने देंश में एक ओर योजना जिसका नाम One Nation One Health Card Yojana हैं। इस योजना को पीएम मोदी हेल्‍थ आईडी कार्ड योजना / नेशनल हेल्‍थ डिजिटल कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता हैं। हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से देने वाले हैं। जिसके तहत इच्‍छुक लोग इस योजना का लाभ ले सकेगे।

इस योजना की जानकारी के लिए आप इस पोस्‍ट को नीचे तक पढें।

National Digital Health Card Yojana घोषणा

नेशनल हेल्‍थ कार्ड योजना की घोषणा मोदी जी द्वारा कल यानि 15 अगस्‍त के अवसर पर देंश को लाल किले से संबोधित करते हुए की। यह एक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित योजना हैं। सभी देंशवासियो को संबोधित करते हुए मोदी जी ने हेल्‍थ कार्ड की जानकारी देते हुए व इसके बारे में बताते हुए घोषणा की कि यह एक हेल्‍थ कार्ड योजना हैं जिसमें एक कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना की घोषणा स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेंत्र में बहुत बडी क्रान्ति हैं। इसके तहत स्‍वास्‍थ्‍य की सुविधाए डिजिटल हो जाएगी।

National Digital Health Card Yojana

National Digital Health Card क्‍या हैं

यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित कार्ड होगा जोकि आधार कार्ड जैसा होगा। य‍ह एक डिजिटल कार्ड होगा जिसमें रोगी की सभी मेडिकल डाटा स्‍टोर होगा। अब रोगी यानि बीमार व्‍यक्ति को जिसके पास यह कार्ड योगा उसे अपनी रिपोर्ट व अन्‍य कागज डॉक्‍टर के पास जाते समय नही ले जाने पडेगे क्‍योकि सब कुछ इस डिजिटल कार्ड में होगा। जिसे ऑनलाइन देंख सकेगे। इस योजना के तहत अस्‍पताल, मेडिकल व डाॅक्‍टर सभी एक केनछ्रीय सर्वर से जुडे होगे। सरकार ने इस नेशनल डिजिटल हेल्‍थ कार्ड योजना के लिए 500 करोड रूपए का बजट तय किया हैं।

देंश का कोई भी नागरिक जाे इस कार्ड को लेगा उसे एक युनिक आईडी दी जाएगी जिससे वे इस सिस्‍टम में लॉगिन कर सकेगे।

सबसे पहले किन राज्‍यों में होगी लागू

इस योजना को सम्‍पूर्ण देंश में लागू किया जाएगा लेकिन अभी शुरूआत में इसे कुछ ही राज्‍यों या केंन्‍द्र शासित प्रदेंशों में शुरू किया जाएगा। इसे सबसे पहले देंश के 6 केन्‍द्र शासित प्रदेंशों में शुरू किया जाएगा। अंडमान निकोबार, दादर नगर हवेली, दमन दीव, लक्षद्वीप चंडीगढ, लद्दाख इन में होगी इसकी शुरूआत। यहा शुरू करने के बाद जल्‍द ही इस याेजना को पूरे देंश में लागू कर दिया जाएगा। यह आईडी कार्ड अस्‍पतालो व वेबसाइट के माध्‍यम से भी बनाए जाएगे। इन 6 केन्‍द्र शासित राज्‍यों में इस योजना के लिए अस्‍पतालो व डाक्‍टरो, क्लिनिको का रजिस्‍ट्रेंशन शुरू होने वाला हैं।

Health ID Card के उद्देश्‍य

  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्‍य मेडिकल सुविधाओं को डिजिटल बनाना हैं।
  • जिससे बीमार व्‍यक्ति को जरूरी कागज यानि अपनी अस्‍पताल की रिपोर्ट के लिए परेशान नही होना पडे।
  • कई बार बीमार व्‍यक्ति अपनी जरूरी रिपोर्टस लाना भुल जाता हैं
  • जिससे उसे परेशानी होती हैं उसे कई चक्‍कर लगाने पड जाते हैं।
  • बीमार व्‍यक्ति तो वैसे ही पेरशान होता हैं।
  • अब इस कार्ड के जरिए बीमार व्‍यक्ति को रिपोर्टस की जरूरत नही होगी।
  • क्‍योकि उसकी सभी रिपोर्टस ऑनलाइन होगी।
  • जिसे डाक्‍टर ऑनलाइन देंख सकेगे।
  • यानि की बीमार व्‍यक्ति की जिम्‍मेदारी को कम करना इसका उद्देश्‍य हैं ताकि उसे परेशानी का सामना नही करना पडे।

Health ID Card योजना में यह विकल्‍प भी रखा गया हैं कि जो अस्‍पताल व नागरिक इसमें जुडना चाहते हैं वो जुडे जो नही जुडना चाहते हैं वो ना जूडे ये जरूरी या दबाव वाला मामला नही हैं। यानि अपनी इच्‍छा अनुसार ही शामिल हो सकते हैं।

पात्रता व दस्‍तावेंज

  • लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्‍बर

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को आवेदन करना होंगा। यह एक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित योजना हैं जिसका आपको एक कार्ड दिया जाएगा। जिसमें युनिक नम्‍बर होगे। इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिका‍रिक साइट पर जाना होगा।

  • यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेंज खुलेंगा।
  • जिसमें आपको Creat Health Card पर क्लिक करना हैं। जैंसा कि नीचें ईमेंज में दिखाया गया हैं।
National Digital Health Card Yojana - Health ID Card से क्‍या लाभ मिलेगे

National Digital Health Card क्‍या हैं

यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित कार्ड होगा जोकि आधार कार्ड जैसा होगा। य‍ह एक डिजिटल कार्ड होगा जिसमें रोगी की सभी मेडिकल डाटा स्‍टोर होगा। अब रोगी यानि बीमार व्‍यक्ति को जिसके पास यह कार्ड योगा उसे अपनी रिपोर्ट व अन्‍य कागज डॉक्‍टर के पास जाते समय नही ले जाने पडेगे क्‍योकि सब कुछ इस डिजिटल कार्ड में होगा। जिसे ऑनलाइन देंख सकेगे। इस योजना के तहत अस्‍पताल, मेडिकल व डाॅक्‍टर सभी एक केनछ्रीय सर्वर से जुडे होगे। सरकार ने इस नेशनल डिजिटल हेल्‍थ कार्ड योजना के लिए 500 करोड रूपए का बजट तय किया हैं।

देंश का कोई भी नागरिक जाे इस कार्ड को लेगा उसे एक युनिक आईडी दी जाएगी जिससे वे इस सिस्‍टम में लॉगिन कर सकेगे।

सबसे पहले किन राज्‍यों में होगी लागू

इस योजना को सम्‍पूर्ण देंश में लागू किया जाएगा लेकिन अभी शुरूआत में इसे कुछ ही राज्‍यों या केंन्‍द्र शासित प्रदेंशों में शुरू किया जाएगा। इसे सबसे पहले देंश के 6 केन्‍द्र शासित प्रदेंशों में शुरू किया जाएगा। अंडमान निकोबार, दादर नगर हवेली, दमन दीव, लक्षद्वीप चंडीगढ, लद्दाख इन में होगी इसकी शुरूआत। यहा शुरू करने के बाद जल्‍द ही इस याेजना को पूरे देंश में लागू कर दिया जाएगा। यह आईडी कार्ड अस्‍पतालो व वेबसाइट के माध्‍यम से भी बनाए जाएगे। इन 6 केन्‍द्र शासित राज्‍यों में इस योजना के लिए अस्‍पतालो व डाक्‍टरो, क्लिनिको का रजिस्‍ट्रेंशन शुरू होने वाला हैं।

Health ID Card के उद्देश्‍य

  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्‍य मेडिकल सुविधाओं को डिजिटल बनाना हैं।
  • जिससे बीमार व्‍यक्ति को जरूरी कागज यानि अपनी अस्‍पताल की रिपोर्ट के लिए परेशान नही होना पडे।
  • कई बार बीमार व्‍यक्ति अपनी जरूरी रिपोर्टस लाना भुल जाता हैं
  • जिससे उसे परेशानी होती हैं उसे कई चक्‍कर लगाने पड जाते हैं।
  • बीमार व्‍यक्ति तो वैसे ही पेरशान होता हैं।
  • अब इस कार्ड के जरिए बीमार व्‍यक्ति को रिपोर्टस की जरूरत नही होगी।
  • क्‍योकि उसकी सभी रिपोर्टस ऑनलाइन होगी।
  • जिसे डाक्‍टर ऑनलाइन देंख सकेगे।
  • यानि की बीमार व्‍यक्ति की जिम्‍मेदारी को कम करना इसका उद्देश्‍य हैं ताकि उसे परेशानी का सामना नही करना पडे।

Health ID Card योजना में यह विकल्‍प भी रखा गया हैं कि जो अस्‍पताल व नागरिक इसमें जुडना चाहते हैं वो जुडे जो नही जुडना चाहते हैं वो ना जूडे ये जरूरी या दबाव वाला मामला नही हैं। यानि अपनी इच्‍छा अनुसार ही शामिल हो सकते हैं।

पात्रता व दस्‍तावेंज

  • लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्‍बर

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को आवेदन करना होंगा। यह एक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित योजना हैं जिसका आपको एक कार्ड दिया जाएगा। जिसमें युनिक नम्‍बर होगे। इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिका‍रिक साइट पर जाना होगा।

  • क्रिएट हेल्‍थ कार्ड पर क्लिक करनें के बाद आपके सामने नया पेंज खुलेंगा।
  • जिसमें आपको Generate via Aadhaar के Option पर क्लिक करना हैं।
  • जैंसा कि आपको ईमेंज में दिखाया हैं।
National Digital Health Card Yojana - Health ID Card से क्‍या लाभ मिलेगे
  • आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने हैं।
  • आपके मांबाईल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे भरना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने आवंदन फॉर्म खुलेंगा जिसके सावधानीपूर्वक भरना हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरकर आपको Submit के Option पर क्लिक करना हैं।

इस प्रकार आपकी हेल्‍थ आईडी जनरेट हो जाएगी।

हेल्‍पलाइन नंबर

आपकी सुविधा के लिए विभाग ने हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आप इन हेल्‍पलाईन नंबर पर कॉल करके इसके बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। नीचें दिए गए Toll Free Number पर कॉल करके आप इसके बारे में जानकारी ले सकेगे।

  • Email Id- ndhm@nha.gov.in
  • Toll-Free Number- 1800114477
  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
शिक्षा दर्शन कार्यक्रम – कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर होगा इस‍का प्रसारण
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2022
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022
आधार कार्ड से लोन कैसे ले
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top