नवजात शिशु सुरक्षा योजना – Navjat Shishu Yojana Rajasthan

नवजात शिशु सुरक्षा योजना – Navjat Shishu Yojana Rajasthan, नवजात सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन

नवजात शिशु सुरक्षा योजना: यह योजना छोटे बच्‍चों की देंखभाल के लिए शुरू की गई हैं ताकि उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखा जा सके। ये तो हम सभी जानते हैं कि अक्‍सर छोंटें बच्‍चों के अनेक बीमारिया हो जाती हैं। जिससे उनकी मृत्‍यु दर भी अधिक बढती हैं। सरकार ने बच्‍चों की मृत्‍यु दर को कम करने व उनके स्‍वास्‍थ्‍य को सही रखने के लिए इस योजना का संचालन किया हैं। यह योजना राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य में जन्‍म लेने वाले नवजात शिशुओं की देंखभाल के लिए शुरू की गई हैं। इस योजना के तहत कंगारू मदर केयर की तरह नवजात शिशु की देंखभाल की जाएगी। जिससे बच्‍चे को कुपोषण जैंसी महामारी से बचाया जा सके व स्‍वस्‍थ बच्‍चें का पालन पोषण कर सके। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना छोटे बच्‍चों के लिए अतिमहत्‍तवपूर्ण हैं।

जिस तरह एक कंगारू अपने बच्‍चे की सुरक्षा करता हैं उसी प्रकार इस योजना के तहत नवजात की देंखरेंख की जाएगी।

नवजात शिशु सुरक्षा योजना

इस योजना के तहत शिशुओं को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए कोशिश की जाएगी। इसके तहत राज्‍य में 77 मास्‍टर टेंनर्स तैयार किए जाएगे। जो कि नवजात शिशुओं की देंखभाल करेगे। इस योजना में भी बच्‍चों के लिए कंगारू मदर केयर ट्रीटमेंन्‍ट को लागू किया जाएगा। जिससे नवजात को अच्‍छी सुरक्षा मिल सके व उनकी मृत्‍यु दर में कमी लायी जा सके। राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर बहुत तेजी से बढ रही हैं। क्‍योंकि गांवो में व कई गरीब परिवार गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन नही दें पाते हैं जिससे गर्भवती महिला व उनसे जन्‍म लेने वाले नवजात कुपोषण से ग्रसित होते हैं या फिर ऐसे बच्‍चे जन्‍म लेते ही मर जाते हैं या अस्‍वस्‍‍थ पैदा होते हैं। इसे देंखते हुए सरकार ने चिन्‍ता व्‍यक्‍त की हैं और इस योजना की शुरूआत की हैं। ताकि उनकी मृत्‍यु दर को कम किया जा सके।

नवजात शिशु सुरक्षा योजना

इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको इस योजना के बारे में बताएगे व इसके लिए कैंसे आवेदन कर ये सभी जानकारी देंगे।

योजना के बारे में

योजना का नामनवजात शिशु सुरक्षा योजना (Rajasthan Navjat Shishu Surksha Yojana)
किसने चालू कीश्री रघु शर्मा जी ने (स्वास्थ्य मंत्री)
कब चालू की गई9 फरवरी 2020
लाभार्थीनवजात शिशु
किस राज्य के लिए हैं योजनाराजस्थान
ऑफिशियल साइटrajasthan.gov.in

नवजात शिशु सुरक्षा योजना के उद्देश्‍य

शिशु सुरक्षा योजना को शुरू करने के पीछें सरकार के क्‍या उद्देश्‍य रहे हैं ये तो आप सभी के समझ आ गया होगा। लेकिन फिर भी हम आपको बता दे कि इसको शुरू करने के पीछें क्‍या उद्देश्‍य हैं:-

  • इसे शुरू करने का एक ही मुख्‍य उद्देश्‍य हैं शिशु मृत्‍यु दर को कम करना।
  • स्‍वस्‍थ नवजात को जन्‍म देंना तथा गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार उपलब्‍ध कराना।
  • कुपोषण जैंसी महामारी से नवजात को बचाना व इस बीमारी को खत्‍म करना।
  • गरीब परिवार की गर्भवती व नवजात को उचित सुविधा प्रदान करना।
  • नवजात को अच्‍छी चिकित्‍सा सुविधा प्रदान करना।

योजना के लाभ

  • इस योजना को शुरू करने के अनेक लाभ हैं इससे गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को उचित आहार मिल सकेगा।
  • कुपोषण जैंसी महामारी को समाप्‍त करने में कामयाबी मिलेंगी।
  • स्‍वस्‍थ नवजात पैंदा होगा। जिससे मृत्‍यु दर को कम किया जा सकेगा।
  • अच्‍छी चिकित्‍सा सुविधा मिलने से लगातार हो रही शिशु मृत्‍यु दर को रोका जा सकेगा।
  • इस योजना से शिशुओं पर अधिक ध्‍यान दिया जाएगा।
  • जिससे शिशुओं को तुरन्‍त चिकित्‍सा सुविधा प्रदान की जा सकेगी।

Navjat Shishu Yojana Rajasthan आवेदन

इस योजना की सरकार ने अभी घोषणाा की हैं। इसके लिए अभी आवेदन नही मागे गए हैं लेकिन फिर भी आपको बता दे कि जल्‍द ही इस योजना के लिए आवेदन भी मांगे जाएगे इसके तहत जिनकी संतान समय से पहले जन्‍म ले लेती हैं या फिर जन्‍म लेते ही बीमार या कम वजन की पैंदा होती हैं वो इस योजना के तहत आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा अधिकारिक साइट की शुरूआत की गई हैं जैंसे ही इसके लिए आवेदन मांगे जाएगे हम आपको सुचित कर देंगे।

जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें 2022 Rajasthan
SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
Mukhyamantri Digital Seva Yojana Rajasthan : Free Smart Phone Yojana Rajasthan – महिलाओं को मिलेगें फ्री में स्मार्टफोन
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top