नई स्वर्णिमा योजना – महिला लोन योजना – 2 लाख रूपये का लोन महिलाओं को मिलेगा

नई स्वर्णिमा योजना – महिला लोन योजना – महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रूपये का लोन – SC ST के लिए लोन – महिलाओं के लिए कौन-कौनसी लोन योजनाएं चल रही हैं – महिलाओं को लोन कैसे मिलता है – Other Backward Class Loan Scheme – OBC Loan Yojana – Loan Scheme for OBC Category – Loan Scheme for Women – Women Loan Yojana

प्यारे दोस्तों सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं को चलाया हुआ हैं जैसे विधवा महिला के लिए पेंशन स्कीम, पुर्नविवाह स्कीम, विशेष योग्यजन स्कीम। ऐसे में सरकार ने महिलाओं के लिए ऋण सम्बन्धी योजना भी चला रखी हैं जिसका नाम हैं नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) इसमें सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार करने के लिए 2 लाख रूपये तक लोन/ऋण दिया जाता हैं जिसमें आपको बहुत ही कम ब्याज देना होता हैं और इसे आपको चुकाने के लिए काफी समय दिया जाता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि स्कीम के तहत लोन लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई हैं, कौनसे दस्तावेजों लगाने होगें और इसका आवेदन किस प्रकार किया जायेगा तो लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Highlights of New Swarnima Scheme

योजना का नामनई स्वर्णिमा योजना
लाभार्थीपिछड़े वर्ग की महिलाएं
लाभ2 लाख रूपये तक का लोन
लागूपूरे भारत देश में
विभाग का नामराष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
ऑफिशियल वेबसाइटnbcfdc.gov.in
नई स्वर्णिमा योजना - महिला लोन योजना - 2 लाख रूपये का लोन महिलाओं को मिलेगा

नई स्वर्णिमा योजना

मेरी प्यारी बहनों अगर आप भी अपना खुद का रोजगार करना चाहती हैं और घर वालों के उपर बोझ बन कर नहीं रहना चाहती हैं या फिर आपके पास रूपये-पैसे नहीं हैं खुद का काम करने के लिए तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि भारत सरकार ने सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही एक स्कीम को चालू किया हैं जिसका नाम नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) हैं। जो महिलाएं खुद के पैरों पर खड़े होकर कुछ नया करना चाहती हैं या फिर खुद के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार/काम देना चाहती हैं तो सरकार आपको लोन/ऋण दे रही हैं, यह लोन/ऋण लगभग 2 लाख रूपये तक का होगा। जिसे आपको समय पर चुकाना भी होगा और सबसे बड़ी बात यह लोन आपको कम ब्याज दरों पर उपलब्ध हो पायेगा इसके साथ ही आपको सब्सिड़ी भी मिल पायेगी।

यह लोन कौन देगा?

आपने अपने आस-पास या मौहल्ले बस्तियों में देखा होगा कि 5 से 10 लोग मिलकर एक कमेटी बनाते हैं और फिर ग्रुप में महिलाओं को लोन देते हैं लेकिन वो वाला लोन प्राईवेट होता हैं। न्यू स्वर्णिमा स्कीम खुद सरकार द्वारा जारी संस्था और इसमें आपको बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाता हैं। दरअसल एन.बी.सी.एफ.डी.सी. (NBCFDC) सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं साइट हैं जिस पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) द्वारा आपको खुद का काम करने के लिए लोन दिया जाता हैं। जिस पर आप विश्वास भी कर सकती हों। दरअसल यह एक प्रकार की राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों द्वारा कार्य कर रही हैं जो नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती हैं।

इसमें बस आपको जरूरी दस्तावेज लगाकर अप्लाई करना हैं और सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि इसमें किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होती हैं आपको सीधे ही ऋण दे दिया जायेगा।

नई स्वर्णिमा योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा चालू की गई सभी सरकारी योजनाओं का कोई ना कोई उद्देश्य होता हैं ऐसे में ही इस स्कीम का भी उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं। बहुत सी महिलाएं तो आजकल पढ़ लिखकर बड़ी-बड़ी कम्पनियों में ऑफिसों या फिर अन्य क्षेत्रों में काम कर लेती हैं लेकिन जो महिलाएं गृहणी होती हैं या फिर जो महिलाएं कहीं आ जा नहीं सकती हैं या किसी दूसरे के पास काम नहीं कर सकती हैं तो ऐसी महिलाएं इस स्कीम के तहत लाभ लेकर स्वयं का काम कर सकती हैं, और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने घर का और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा बड़ी ही आसानी से चला सकती हैं।

क्योंकि आपको तो पता ही हैं कि आज के समय पर परिवार में जितने भी लोग सभी को कमाना होता हैं क्योंकि महंगाई ही इतनी हो गई हैं पहले के समय में तो परिवार में दस सदस्य होते थे तो भी एक व्यक्ति के कमाने से घर परिवार का खर्चा आसानी से चल जाता था लेकिन आज के समय में तो परिवार के सभी सदस्यों को कमाना पड़ता हैं तब भी जीवन बड़ी मुश्किल से जीया जाता हैं। तो ऐसे में इस स्कीम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने के उद्देश्य से इस स्कीम को चालू किया गया हैं जिसमें पिछड़े वर्ग की महिलाएं लोन लेकर स्वयं के लिए रोजगार कर सकती हैं।

नई स्वर्णिमा योजना के लिए पात्रता

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • महिला भारत देश की निवासी होनी चाहिए।
  • इस स्कीम का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जायेगा पुरूष को नहीं।
  • महिला की आयु 18 साल से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक उद्यमी होना चाहिए।
  • आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • महिला पिछड़े वर्ग (OBC) से होनी चाहिए।
  • अगर आपने पहले कभी लोन लिया हैं तो डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए यानि वो लोन आपने चुकता कर दिया होना चाहिए।

Benefits of New Swarnima Scheme (लाभ)

नई स्वर्णिमा योजना के तहत आपको लोन दिया जाता हैं।

  • इस स्कीम के तहत आपको स्वरोजगार के लिए 2 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता हैं।
  • जिसमें आपको 5 प्रतिशत की सब्सिड़ी हर साल दी जायेगी।
  • यह लोन आपको बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा।
  • अगर आप कोई रोजगार खाेलना चाहती हैं या फिर चल रहे रोजगार को और बढ़ाना चाहती हैं और उसमें अगर आप 2 लाख रूपये का सामान लाना चाहती हैं तो आपको अपनी जेब से एक रूपया भी लगाने की जरूरत नहीं हैं।
  • इसमें आपको ब्याज की दर सामान्य लोन में जो ब्याज होता हैं उससे कम ही देना होता हैं।
  • इस लोन को चुकाने में आपको लगभग 8 साल का समय भी दिया जाता हैं।
  • इसके अलावा आपको हर महिने के बजाये तीन महिनें में किस्त दे सकती हों।

नई स्वर्णिमा योजना हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • महिला की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट की पासबुक

कौनसी महिलाओं को लोन मिल रहा हैं?

प्यारी बहनों अगर आप भी अपने स्वयं का कोई भी छोटा-मोटा या लघु उद्योग करना चाहती हैं तो आप इस स्कीम के तहत आवेदन करके लाभ ले सकती हैं लेकिन इसके लिए आपको अन्य पिछड़े वर्ग से होना जरूरी यानि OBC कैटेगरी वाली महिलाओं को ही यह लोन मिल सकेगा। अब आपके मन में एक बात भी आ रही होगी कि OBC कैटेगरी में कौन-कौनसी जाति आती हैं तो घबराने की जरूरत नहीं हैं हमने पूरी लिस्ट दी हुई हैं।

New Swarnima Scheme OBC Category List

नई स्वर्णिमा योजना के अन्तर्गत आने वाली पिछड़े वर्ग की सूची:-

  • Ahir (यादव)
  • Badwa, Bhat, Rao Jachak, Jaga
  • Badhai, Jangid, Khati, Kharadi, Suthar, Tarkhan
  • Bagaria
  • Banjara, Baladia, Labana
  • Bharbhuja
  • Charan
  • Chhippa (Chhipi), Nama, Bhavsar
  • Dakaut, Deshantri, Rangasami (Adbhopa)
  • Damami, Nagarchi
  • Daroga, Daroga-Rajot, Ravana-Rajput, Hazuri, Wazir
  • Darzi
  • Dhakad
  • Dhivar, Kahar, Bhoi, Sagarvanshi-Mali, Keer, Mallah, Mehra, Nishad, Bhisti
  • Gadaria (Gadri), Ghoshi (Gvala), Gaddi, Gayri
  • Gadia-Lohar, Gadola
  • Ghanchi
  • Giri Gosain
  • Gurjar
  • Hela
  • Janwa, Sirvi
  • Jogi, Nath
  • Julaha
  • Kachhi, Kachhi Kushwaha, Kachhi-Shakya
  • Kalal (Tak)
  • Kanbi
  • Kandera, Pinjara, Mansoori
  • Kharol
  • Kirar (Kirad)
  • Kumhar (Prajapati), Kumawat
  • Lakhera, Manihar
  • Lodhi
  • Lohar, Panchal
  • Maha-Brahman
  • Mali Saini, Bagwan, Rayee/Rayeen, Kunjra
  • Mer
  • Mirasi, Dhadi
  • Mogia (Mogya)
  • Nai, Sain, Baid Nai
  • Nyaria
  • Odd
  • Patwa
  • Raika, Rebari
  • Rawat
  • Sad, Swami
  • Satiya-Sindhi
  • Sikligar
  • Sirkiwal
  • Swarnakar, Sunar, Soni
  • Tamoli
  • Teli
  • Thathera, Kansara, Bharawa
  • Sakka-Bhishti, Saqqa-Bhishti, Bhishti-Abbasi
  • Mochi (जो अनुसूचित जाति में शामिल हैं उनके लिए नहीं जो राजस्थान के लिए हैं)
  • Dhobi (जो अनुसूचित जाति में शामिल हैं उनके लिए नहीं जो राजस्थान के लिए हैं)
  • Rangrez, Nilgar
  • Chungar
  • Jat
  • Bari
  • Faqir
  • Kasai
  • Silawat
  • Kalbi
  • Bhatira
  • Rai-Sikh
  • Mev
  • Sindhi Musalman
  • Deshwali

ब्याज कितना लगेगा (Rate of Interest)

नई स्वर्णिमा योजना के तहत सरकार द्वारा 2 लाख रूपये तक लोन/ऋण दिया जा रहा हैं जिसमें दो प्रकार की कैटेगरी बनाई हैं।

  • NBCFDC चैनल पार्टनर को 2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर
  • चैनल पार्टनर से लाभार्थी 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर

कहने का मतलब यह हैं कि विभाग द्वारा जारी की गई नोडल एजेंसियों को सरकार द्वारा 2 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जायेगा वहीं आपको जो एजेंसी लोन देगी वो चैनल पार्टनर के तहत होगी जो कि आपसे 5 प्रतिशत की दर सालाना ब्याज दर लेगी। यानि आप ऐसे भी कह सकते हों कि यह एक तरह का बिचौलिया हैं जो उपर से लोन लेकर आपको लोन दे रहा हैं। लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं यह सरकार द्वारा लागू की गई हैं।

लोन कब तक चुकाना होगा?

प्यारे दोस्तों अगर आप भी नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) के तहत लोन लेने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको इसको चुकाने के बारे में भी सोचना चाहिए। अगर आप लोन लेते हैं तो इसे चुकाने के लिए आपको लगभग 8 साल तक का समय दिया जा रहा हैं। इसमें आपको टाइम-टाइम पर किस्तें जमा करवानी होगी और यह किस्ते आपको महिने के हिसाब से नहीं जमा करवानी बल्कि साल में चार जमा करवानी हैं या हर तीन-तीन महिने (तिमाही) के अन्दर आपको जमा करवानी हैं।

How to Apply New Swarnima Scheme for Loan

अगर आप भी नई स्वर्णिमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। हमने आपकी सुविधा के लिए तीन स्टेप में बताया हैं ताकि आपको और अच्छे से समझ आ सके।

पहला स्टेप – सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एस.सी.ए. कार्यालय (SCA Department) में जाना हैं। एस.सी.ए. कार्यालय की सूची आप यहां से देख सकते हों। अब वहां से आपको आवेदन फॉर्म लेना हैं।

दूसरा स्टेप – जो आवेदन फॉर्म आपने लिया हैं अब उसे ठीक प्रकार से भरना हैं और जिस व्यवसाय के लिए आप आवेदन कर रही हों अगर उसका ऑप्शन हैं फॉर्म हैं तो उसे जरूर टिक कर दे।

तीसरा स्टेप – अब भरे हुऐ आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों काे अटैच करके उसी कार्यालय में जमा करवा दे।

चौथा स्टेप – अब एस.सी.ए. कार्यालय द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जायेगी और आपका भी सर्वे किया जायेगा उसके बाद अगर आप पात्र पाई जाती हैं तो लोन/ऋण को मंजूरी दे दी जायेगी।

नई स्वर्णिमा योजना हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बर

प्यारे दोस्तों आपकी सुविधा के लिए सरकार ने हेल्पलाइन व टोल फ्री नंबर भी जारी किये हुये हैं आप दिये गये नंबरों पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हों। Toll Free Number/Helpline Number 1800 102 3399

तो प्यारे दोस्तो इस प्रकार आप न्यू स्वर्णिमा स्कीम के तहत लोन का लाभ ले सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क या फिर अधिकारिक साइट पर जायें।

यह भी पढ़े

आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश
कन्‍या विवाह योजना मध्य प्रदेश
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top