राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना | ऑनलाइन आवेदन | निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना | ऑनलाइन आवेदन | निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना | राजस्थान लेबर कार्ड छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | Rajasthan Shramik Card Scholarship Yojana Online form

प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा सभी श्रमिक कार्डधारियों के बच्चों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई हैं। अगर आपने भी श्रमिक कार्ड के तहत पंजीयन करवा रखा हैं या फिर आपने भी अपना श्रमिक कार्ड बनवाया हुआ हैं तो आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हों। जिन मजदूरों ने अपना श्रमिक कार्ड के तहत रजिस्ट्रेशन करवा रखा हैं उन्हें सरकार द्वारा उनके बच्चों को पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती हैं। यह छात्रवृत्ति आपको कक्षा 6 से लेकर ग्रेजुएट पास करने तक मिलती रहती हैं। छात्रवृत्ति 8000 रूपये लेकर 35000 रूपये तक दी जाती हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि श्रमिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान (Shramik/Labour Scholarship Yojana Rajasthan) के लाभ कैसे मिलेगा, आवेदन कैसे करना और इसकी पात्रता, दस्तावेज क्या हैं तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Highlights of Shramik Card Scholarship Yojana Rajasthan

योजना का नामनिर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान (Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana Rajasthan)
लाभार्थीश्रमिक कार्डधारियों के बच्चें
लाभ8000 रूपये से 35000 रूपये तक छात्रवृत्ति
विभाग का नामराजस्थान भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान (Labour Department Rajasthan)
राज्य राजस्थान
योजना की शुरूआत1 अप्रैल 2015
ऑफिशियल वेबसाइटlabour.rajasthan.gov.in
राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना | ऑनलाइन आवेदन | निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार ने मजदूरों के लिए एक खास प्रकार की योजना चालू की हैं जिसका नाम हैं Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Scholarship Yojana Rajasthan. इस स्कीम के तहत जो श्रमिक भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान में रजिस्टर्ड हैं यानि जिन मजदूरों का श्रमिक कार्ड/श्रमिक डायरी बनी हुई उनके बच्चों को कक्षा 6 से लेकर ग्रेजुऐशन/पोस्टग्रेजुऐशन करने तक छात्रवृत्ति दी जा रही हैं। दरअसल सरकार मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देना चाहती हैं ताकि श्रमिकों के बच्चें पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके और अपना जीवन सुधार सके और आगे चलकर उन्हें श्रमिकों की तरह काम न करना पड़े। तो अगर आप भी श्रमिक वर्ग से आते हों और आपने अपना श्रमिक पंजीयन करवा हुआ हैं तो आप इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हों।

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना को 1 अप्रैल 2015 में चालू किया गया था। इससे पहले इस स्कीम का नाम कौशल शक्ति योजना था जिसे बदलकर अब इसका नाम Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana रख दिया गया हैं।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना की पात्रता

जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार द्वारा जिस भी प्रकार की योजनाओं को चालू किया जाता हैं उनका लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार कुछ पात्रता व शर्ते रखती हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ लेने के लिए इन सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • हिताधिकारी के रूप में आपका श्रमिक पंजीयन होना चाहिए यानि आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
  • श्रमिक कार्डधारी के बेटे, बेटी और पत्नी यह तीनों प्रकार के लोग श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगें।
  • जिसका श्रमिक कार्ड बना हुआ हैं और वह पढ़ाई करना चाहता हैं तो उसे इस स्कीम के तहत छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।
  • श्रमिक कार्डधारी के अधिकतम दो लोगों को ही इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जायेगा यानि या तो दो संतान हो या फिर एक संतान और पत्नी।
  • यदि पति के साथ-साथ पत्नी ने भी अपना श्रमिक कार्ड बनवा रखा हैं तो पति और पत्नी की दो संतानों को ही लाभ दिया जायेगा।
  • मेधावी छात्र/छात्राओं को नगद पुरस्कार के लिए कोई सीमा नहीं हैं चाहे कितनी भी संतान हो।
  • श्रमिक कार्ड धारी का बच्चा या पत्नी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में या सरकारी स्कूल में रेगूलर पढ़ रहा हो।
  • यह छात्रवृत्ति आपको कक्षा 6 से लेकर एम ए तक पढ़ाई के लिए दी जायेगी।
  • इसके अलावा आईटीआई (ITI) या पॉलिटेक्निक (Polytechnic) करने पर भी आपको छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा।
  • अगर कोई छात्र/छात्रा मेधावी योजना के तहत नगद पुरस्कार प्राप्त करता हैं तो उसे कक्षा 8 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक परीक्षा में 75 प्रतिशत नम्बर या फिर इससे ज्यादा आने चाहिए।
  • स्नातक (B.A., B.sc, B.com) या फिर स्नातकोत्तर (M.A., M.sc, M.com) या फिर डिप्लोमा जैसी पढ़ाई में आपको 60 प्रतिशत अंक या फिर इससे ज्यादा लाने होगें।

अन्य पात्रतायें

  • श्रमिक कार्डधारी की पत्नी अगर पढ़ाई कर रही हैं तो उसकी आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रवृत्ति आपको जब ही मिलेगी जब आप जिस भी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हो उसमें आपको पास/उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
  • इसी के साथ ही आपको कक्षा पास करने के बाद अगली कक्षा में एडमिशन लेने के बाद ही लाभ दिया जायेगा। (कक्षा 6 से 11 वीं तक)
  • कक्षा बारहवीं, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई में आपको अगली कक्षा में एडमिशन लेने की जरूरत नहीं हैं।
  • श्रमिक कार्डधारी लाभार्थी उसे माना जायेगा या फिर लाभ उसे मिलेगा जो हर साल हिताधिकारी के रूप में अपना श्रमिक अंशदान जमा करवा रहा हैं।
  • अगर आप समय पर अंशदान जमा नहीं करवा रहे हैं तो आपके बच्चों को या फिर पत्नी को छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना हेतु दस्तावेज

  • श्रमिक कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक खाता पासबुक की पहले पेज की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • उत्तीर्ण की गई कक्षा की मार्कशीट
  • नियोजक/सम्पत्ति मालिक द्वारा घोषणा पत्र ‘अ’
  • ठेकेदार द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र ‘ब’
  • संस्थान/फर्म जो कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं हैं एवं निर्माण संबंधी कार्यों में कार्यरत हैं घोषणा पत्र ‘स’
  • निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा जारी घोषणा पत्र ‘द’

लाभ

  • कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्र को 8000 रूपये और छात्रा को 9000 रूपये
  • कक्षा 9 से कक्षा 12 तक तक के छात्र को 9000 रूपये और छात्रा को 10000 रूपये
  • आईटीआई करने वाले छात्र को 9000 रूपये और छात्रा को 10000 रूपये
  • डिप्लोमा करने पर छात्र को 10000 रूपये और छात्रा को 11000 रूपये छात्रवृत्ति दी जायेगी।
  • स्नातक करने पर छात्र को 13000 रूपये और छात्रा को 15000 रूपये
  • प्रोफेशनल स्नातक में अगर आप पढ़ रहे है तो छात्र को 18000 रूपये और छात्रा को 20000 रूपये छात्रवृत्ति दी जायेगी।
  • स्नातकोत्तर में छात्र को 15000 रूपये और छात्रा को 17000 रूपये
  • प्रोफेशनल स्नातकोत्तर में पढ़ रहे छात्र को 23000 रूपये और छात्रा को 25000 रूपये

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार लाभ

  • कक्षा 8वीं से लेकर 10वीं तक छात्रों को 4000 रूपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
  • 11वीं से लेकर 12वीं तक छात्र/छात्रा को 6000 रूपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेगें।
  • डिप्लोमा में 10000 रूपये
  • स्नातक में 8000 रूपये (प्रोफेशनल स्नातक में 25000 रू)
  • स्नातकोत्तर करने पर 12000 रूपये। (प्रोफेशनल स्नातकोत्तर में 35000 रू)

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन फार्म

प्यारे दोस्तों अगर आप श्रमिक कार्ड योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हों तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हों।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप श्रमिक कार्डधारी के बच्चें हैं या फिर आपके माता-पिता ने श्रमिक कार्ड डायरी बनवा रखी हैं और आप अपना समय पर अंशदान जमा करवा रहे हैं और आप Rajasthan Shramik Card Scholarship Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसके तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हों। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रपत्र-1 का आवेदन फार्म ठीक प्रकार से भरकर और सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाकर अपने नजदीकी श्रम कार्यालय में या फिर मण्डल सचित द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी/अन्य विभाग के अधिकारी के विभाग में जमा करवाना होगा।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए आपके पास एसएसओ आईडी (SSO ID Kaise Banaye) होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाई हैं तो हमने लिंक दिया हुआ हैं आप यहां से भी देख कर अपनी एस एस ओ आईडी बना सकते हों।

  • श्रमिक कार्ड के तहत छात्रवृत्ति योजना का फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने SSO Portal ओपन हो जायेगा यहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना हैं।
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने SSO Portal ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको बहुत सी एप्लीकेशन दिखाई देगी।
  • अब आपको यहां पर Labour Department Management System (LDMS) वाली एप्स को सर्च करना हैं यानि उपर नीचे करके LDMS Apps ढूढनी हैं।
  • अब आपको LDMS एप्स पर क्लिक करना हैं।
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

Shramik Card Scholarship Online Apply

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको पूछा जायेगा कि आप लेबर डिपार्टमेन्ट के पहले से रजिस्टर्ड यूजर हो या फिर नये यूजर।
  • अगर आपने राजस्थान लेबर डिपार्टमेन्ट वाले ऑप्शन पर पहले से अकान्ट बना रखा हैं तो यह ऑप्शन नहीं आयेगा डायरेक्ट दूसरा पेज ओपन होगा।
  • अगर आप पहली बार लेबर कार्ड की साइट पर आये तो आपको Already Registered with LDMS वाले ऑप्शन के सामने Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगा आपको No पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा।
  • यहां आपको अपना नाम, लॉस्ट नाम भरना हैं उसके बाद
  • Gender
  • Date of Birth
  • Mobile No.
  • Email Address
  • Address
  • Pincode
  • यह सभी ऑप्शन फीड करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • अब आपके सामने Rajasthan Labour Card Yojana की साइट ओपन जायेगी।
  • यहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें।
  • अब यहां Left Side एक मेन्यू टाइप में कुछ ऑप्शन दिखाई देगें जिनमें से आपको सबसे पहले वाला ऑप्शन BOCW Welfare Board पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने मेन्यू में ही चार ऑप्शन और आ जायेगें।
  • यहां आपको Apply for Scheme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Labour Card Scholarship Form Rajasthan Apply Online

  • अब आपके सामने निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको दी गई सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से भरना हैं। जैसे:-
  • Basic Details में आपको श्रमिक कार्ड के रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन आधार कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर, बच्चें का नाम और बच्चें का आधार कार्ड नम्बर डालना हैं।
  • Student Details में आपको बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता हैं उसका नाम, क्लास, साल और केटेगरी डालनी हैं।
  • Construction Worker Certificate Details में जो भी जानकारी भरनी हैं वो आपको अपने श्रमिक कार्ड में या फिर मजदूर डायरी में देखने वहां मिल जायेगी।
  • Bank Details में आपको अपनी बैंक सम्बन्धित जानकारी जैसे अकाउन्ट होल्डर का नाम, अकाउन्ट नम्बर, IFSC Code और बैंक का नाम डालना हैं और हां एक बात का ध्यान रखें यह सभी जानकारी आपको English में डालनी हैं।
  • Download Declaration Format में आपको चारों फार्म को डाउनलोड़ करना हैं और सभी भरकर अपने पास रख लेने हैं और अगर अपलोड़ करवाये तो करने हैं।
  • अब लॉस्ट में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Send Request और View Scheme Taken इसमें से आपको दूसरे वाले ऑप्शन View Scheme Taken पर क्लिक करना हैं।
  • अब लॉस्अ में आपको Send Request पर क्लिक करना हैं।

अब आपका निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना राजस्थान (Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana Rajasthan) आवेदन फार्म भर जायेगा। उसके बाद आपका निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण श्रम विभाग के अधिकारी या फिर अन्य जो भी सम्बन्धित अधिकारी होगा वो करेगा। सभी तथ्य सही पाये जाने पर आपको छात्रवृत्ति आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जायेगी। तो इस प्रकार आप राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के तहत छात्रवृत्ति का आवेदन भरकर Labour Card Scholarship प्राप्त कर सकते हों। छात्रवृत्ति देनी हैं या नहीं इन सभी अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा।

Labour Card Scholarship Status Check Rajasthan

अगर आपने राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना (Rajasthan Shramik Card Scholarship Yojana) के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना का आवेदन फॉर्म भर दिया और आपको नहीं पता लग पा रहा हैं आवेदन कहां तक पहुंचा तो इसके लिए आपको स्टेटस चैक करना होगा।

  • Rajasthan Shramik Card Scholarship Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको वो ही SSO Portal में लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद LDMS एप्लीकेशन पर क्लिक करना हैं।
  • अब LDMS पोर्टल ओपन हो जायेगा। (यानि आपको उसी पोर्टल पर आना होगा जहां से आपने छात्रवृत्ति का आवेदन फार्म अप्लाई किया था)
  • यहां आपको Home बटन पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने बीचों बीच दो ऑप्शन आयेगें।
  • Select Module पर आपको क्लिक करना हैं और क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन आयेगें।
  • जिसमें से आपको Welfare Schemes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Application Number डालना हैं। (एप्लीकेशन नम्बर आपको आपके श्रमिक कार्ड पर मिल जायेगें या फिर जब आपने छात्रवृत्ति का आवेदन किया था तो आपको प्रिन्ट आउट मिला होगा उसमें भी आपको मिल जायेगा)
  • अब लॉस्ट में आपको Search बटन पर क्लिक करना हैं।
  • बस अब आपके सामने राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना का स्टेटस आ जायेगा।

Shramik Card Scholarship Helpline Number Rajasthan

प्यारे दोस्तों राजस्थान लेबर कार्ड छात्रवृत्ति डिपार्टमेन्ट द्वारा आपकी सुविधा के हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बर भी बनाये हुये आप इन नम्बरों पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हों।

  • Nirman Shramik Shiksha Kaushal Yojana Toll Free Number/Helpline Number Rajasthan – 1800-1800-999
  • Construction Workers Schemes Contact No. 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
  • Email ID – [email protected]
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं Online Registration
विधवा विवाह उपहार योजना राजस्थान आवेदन – विधवा महिलाओं को मिलेगें 51 हजार रूपये
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2022 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ
शुभ शक्ति योजना का आवेदन कैसे करें
पालनहार योजना राजस्थान 2022 ऑनलाइन आवेदन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्‍थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *