Nishulk Uniform Yojana Rajasthan – बच्चों को मिलेगें 200 रूपये ड्रैस के लिए – Rajasthan Mukhyamantri Ashok Gehlot Yojana – Rajasthan Govt Scheme for Child
प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि देश में सभी राज्य सरकार अपने राज्यों के आमजन के लिए कोई ना कोई सरकारी योजनाएं निकालती रहती हैं ऐसे में ही राजस्थान की गहलोत सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए दो योजना प्रारम्भ की हैं जिसमें बच्चों को दूध पिलाया जायेगा और उन्हें नि:शुल्क यूनिफॉर्म बांटी जायेगी। आपको बता दे कि सरकारी स्कूल में पढ़ने छात्र-छात्राओं को 200 प्रति स्टूडेन्ट दिये जायेगें जो कि यूनिफॉर्म के लिए होगें। तो दोस्तों जानते हैं पूरा माजरा क्या हैं आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
Nishulk Uniform Yojana Rajasthan Kya Hain
दोस्तों जो यह योजना चलाई गई हैं वह पिछले कई महिनों से अटकी हुई थी जिसे फाइनली 29 नवम्बर 2022 को लान्च कर दिया गया हैं जिसमें दो योजनाओं को चालू किया गया हैं पहली बाल गोपाल योजना और दूसरी हैं नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना राजस्थान। दोनों योजनाओं को राजस्थान के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी श्री अशोक गहलोत द्वारा चालू किया गया हैं। Nishulk Uniform Yojana Rajasthan में सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को फ्री में ड्रैस के लिए कपड़ा दिया जायेगा जिसे विद्यार्थियों के मां बाप उसे सिलवाकर अपने बच्चों को दे सकेगें।

निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना राजस्थान पात्रता
फ्री यूनिफॉर्म लेने के लिए कुछ पात्रता हैं।
- बच्चा राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहिए।
200 रूपये मिलेगें प्रत्येक विद्यार्थी को/Nishulk Uniform Yojana Rajasthan
सरकार ने निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को 200 रूपये दिये जायेगें। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8वीं के विद्यार्थी शामिल किये गये हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियों को फ्री में ड्रैस का कपड़ा दिया जायेगा और उसे अभिभावक द्वारा सिलवा जायेगा आपको बता दे कि फ्री में केवल यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा दिया जायेगा और इसे सिलवाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 200 रूपये अलग से दिये जायेगें। जिसे बच्चा अभिभावक को देगा और फिर अभिभावक उस यूनिफॉर्म को कहीं से भी सिलवा सकता हैं। सरकार द्वारा ड्रेस के लिए 200 रूपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेगें।
दो सरकारी योजनाएं लॉन्च की गई
राजस्थान सरकार ने अपने बजट में इन दोनों योजनाओं की घोषणा की गई थी जिसे अब नवम्बर महिने में लान्च किया गया हैं। जिसमें सरकारी/राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 8 तक छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के लिए फ्री में ड्रेस के लिए कपड़ा बांटा जायेगा और वहीं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को सप्ताह में दी दिन दूध पिलाया जायेगा। बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही दूध पिलाया जायेगा।
ऐसे पिलाया जायेगा दूध
- कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मिली दूध तैयार किया जायेगा।
- कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मिली. दूध तैयार किया जायेगा।
सरकार पर पड़ेगा इतना भार
निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना और बाल गोपाल योजना में सरकार का लगभग 500 करोड़ का रूपये खर्चा आने वाला हैं। जिसमें राज्य के लगभग 67 लाख 58 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। आपको बता दे कि इन दोनों योजनाओं की शुरूआत मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की।
- Raj Kisan Sathi Portal Rajasthan 2023 – राज किसान पोर्टल पर मिलेगे ये सभी लाभ
- पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें – Palanhar Yojana List 2023 Rajasthan
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 – Jan Suchna Portal Rajasthan
- RTE School List in Rajasthan 2023 – जिलेवार स्कूल लिस्ट 2023
Official Site | rajasthan.gov.in |
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना | view here |
Bal Gopal Yojana Rajasthan | view here |
इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान | view here |
शिक्षा दर्शन कार्यक्रम | view here |