Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh 2022 Apply Online – नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़

Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh 2022 Apply Online – नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ – नोनी सुरक्षा योजना कब लागू हुआ – नोनी सुरक्षा योजना की जानकारी – Noni Suraksha Yojana Kya Hai – Noni Suraksha Yojana Form Download PDF – Noni Suraksha Yojana CG –

देश की छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने लड़कियों के लिए एक बेहतरीन योजना चला रखी हैं जिसके लड़कियों को 1 लाख रूपये तक का लाभ प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा लाभार्थी लड़की के नाम से पूरे पांच साल के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी भी सरकार द्वारा चलाई जाती हैं जिसमें 5000 रूपये प्रतिवर्ष के रूप में जमा किये जाते हैं यानि पूरे 5 साल में पूरे 25000 रूपये का अंशदान दिया जाता हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि यह लाभ राज्य की कौनसी लड़की को मिलेगा, इसकी पात्रता व नियम शर्ते क्या हैं और इसे अप्लाई ऑनलाइन कैसे करना हैं।

Highlights of Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

योजना का नामनोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ (Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh)
लाभार्थीराज्य की लड़कियां
लाभ1 लाख रूपये
अन्य लाभ25000 रूपये का LIC प्रीमियम योजना के तहत किया जायेगा
योजना की शुरूआत कब की गई1 अप्रैल 2014
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़
ऑफिशियल साइटnonisuraksha.cgstate.gov.in
Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh 2022 Apply Online - नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़

Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

साल 2001 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में बाल लिंगानुपात 1000:975 था जो साल 2011 की जनणना में घटकर 1000:964 हो गया हैं। इस घटते बाल लिंगानुपात व बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए राज्य में नोनी सुरक्षा योजना (Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh) को स्पेशल लड़कियों के लिए चालू किया गया हैं। राज्य में लड़कियों की कमी को देखते हुये इस स्कीम को 1 अप्रैल 2014 को सरकार द्वारा चालू किया गया था। ताकि लोग लड़कियों को जन्म देने में हिचकिचाये नहीं आपको पता होगा कि आजकल के लोग लड़कियों को पेट में मार देते हैं यानि भ्रूण हत्या कर देते हैं तो ऐसे में उन बच्चियों का जीवन बच पायें इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं इसके लिए हर कदम सरकार द्वारा उठाये जा रहे हैं। इसी के लिए इस स्कीम को भी चालू किया गया।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana का मैन उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधा लाना। इसके लिए अलावा बालिकाओं के भविष्य को भी बेहतर बनाया जा सके। बालिकाओं के भ्रूण हत्या को रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच आये इसके लिए भी इस स्कीम को लागू किया गया हैं इसके अलावा बहुत से माता-पिता अपनी बच्चियों का बाल विवाह कर देते हैं तो ऐसे में सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत लड़की को लाभ तब भी दिया जाता हैं जब लड़की 18 साल की हो जाती हैं इससे बाल विवाह रोकने में भी सहायता मिलेगी।

नोनी सुरक्षा योजना की पात्रता

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा जो कि निम्न प्रकार हैं।

  • इस स्कीम का लाभ उन सभी लड़कियों को दिया जायेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हैं।
  • बालिका के माता-पिता छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • लड़की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होनी चाहिए यानि आपके बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ केवल दो लड़कियों तक ही दिया जायेगा अगर तीसरी बालिका ने जन्म लिया हैं तो उसे लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • इसके अलावा पहली लड़की के जन्म के बाद माता या पिता द्वारा परिवार नियोजन भी होना चाहिए।
  • अगर किसी के पहली या दूसरी लड़की जुड़वा हुई हैं तो ऐसी लड़कियों को लाभ दिया जायेगा।
  • अगर आपने किसी लड़की को गोद लिया हैं तो उसके सभी डॉक्यूमेन्टस सही पाये जाने पर आपको लाभ दिया जायेगा।
  • लड़की जब 18 साल की हो जायेगी और वह 12वीं कक्षा में पास/उत्तीर्ण हो जायेगी तभी उसको लाभ दिया जायेगा।
  • इसके अलावा लड़की की शादी भी नहीं होनी चाहिए।

Noni Suraksha Yojana Cg Documents

  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड/स्वास्थ्य बीमा कार्ड कोई भी हो)
  • (BPL Ration Card) बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट आवेदन करने के बाद जब लाभ लेगें तब जरूरत होगी।

Benefits of Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

  • छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत लड़कियों 1 लाख रूपये का लाभ दिया जाता हैं।
  • इसके अलावा 25000 रूपये की LIC पॉलिसी भी लड़की के नाम करवाई जाती हैं जिसका खर्चा योजना के तहत उठाया जाता हैं।
  • भारतीय जीवन बीम निगम (LIC) में 5000 रूपये सालाना दिये जाते हैं जो कि पांच साल के लिए दिये जाते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के बालिका के जन्म लेने के बाद आपको 1 साल के भीतर ही आवेदन अप्लाई करना होगा।
  • अगर 1 साल के अन्दर आपने आवेदन नहीं किया हैं और दूसरा साल लग गया हैं तो आपको इसके लिए जिले के कलेक्टर को अपील करके आवेदन करना होगा।
  • अगर किसी कारणवश माता-पिता की मृत्यु हो जाती हैं तो बच्ची के पांच साल तक होने पर भी आप आवेदन कर सकते हों।
  • अगर कोई बालिका अनाथ हैं तो बाल गृह के अधीक्षक के द्वारा बालिका को घर में प्रवेश होने के बाद से 1 साल के भीतर ही आवेदन करना होगा।

राशि कैसे जमा की जायेगी

  • जैसे ही आपने आवेदन पत्र भर दिया हैं तो उसके बाद आपका बाल विकास के अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जायेगा और पात्र पाये जाने पर आपको लाभ देय होगा।
  • जैसे ही आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाता हैं यानि आप पात्र पाये जाते हों तो उसके बाद जिला कार्यक्रम/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को लाभार्थी की रिपोर्ट दी जायेगी।
  • जब आप आवेदन करते हों तो पहली किस्त के दौरान पंजीकृत करते हुए एक आईडी नम्बर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस आईडी के आधार पर भुगतान संबंधी कार्यवाही की जायेगी।

लाभ की राशि का भुगतान कैसे किया जायेगा

  • जब लड़की 18 साल की होगी तब उसके नाम से बैंक खाता खोला जायेगा।
  • राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए लड़की की 12 वीं क्लास पास होने की मार्कशीट, इसके अलावा 18 साल की उम्र होने पर अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी आपको प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रमाण पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए और उन्हीं को बैंक खाता पासबुक देनी होगी।
  • योजना के तहत जो भी लाभ आपको दिया जायेगा वो लड़की के बैंक खाते में दिया जायेगा।
  • यदि किसी कारण से 18 साल से पहले लड़की की मृत्यु हो जाती हैं तो जो भी पैसा होगा वो विभाग के राजकोष में जमा कर लिया जायेगा।

Noni Suraksha Yojana Form Application Registration

नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ का आवेदन फार्म आप अप्लाई ऑनलाइन भी कर सकते हों और ऑफलाइन भी जमा करवा सकते हों। अगर आप इस स्कीम का आवेदन ऑफलाइन कर रहे हो तो आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क करना होगा। विभाग में आपको फॉर्म लेना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ में लगाकर जमा करवाना होगा। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड़ करने के लिए यहां देखें।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हों या फिर किसी सायबर कैफे या CSC Centre पर भी जाकर आवेदन अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हों।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का स्वयं ऑनलाइन आवेदन कैसे

  • Noni Suraksha Yojana CG Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार में रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा।
  • इस आवेदन पत्र आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • संलग्न प्रमाण पत्रों की सूची में आपको चार ऑप्शन दिये जायेगें जन्म प्रमाण, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड और परिवार नियोजन प्रमाण पत्र इन सभी पर आपको टिक करना होगा।
  • उसके बाद मैं घोषणा करता हूॅ वाले कॉलम पर टिक करना हैं।
  • सबसे लॉस्ट में आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • Submit करने के बाद आपको NSYID आई डी प्राप्त हो जायेगी।
Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh

How to Updoad Documents Noni Suraksha Yojana CG

  • अब आपने आवेदन पत्र को सही तरह भर दिया हैं।
  • इसके बाद अब आपको Lest Side में एक मेन्यू बार दिखाई देगी आपको इसमें से Upload Documents पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके कुछ ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको अपनी NSYID आईडी को डालना हैं।
  • उसके बाद नीचे क्लिक करना हैं जिसमें आपको एक-एक को सलेक्ट करके सभी दस्तावेजों को अपलोड़ करना हैं।
  • उदाहरण के लिए हम बता देते हैं सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र को सलेक्ट करना हैं और फिर Choose File पर क्लिक करना हैं अब आपने अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फोन में जहां पर भी चारों दस्तावेजों को सेव किया वहां से जन्म प्रमाण पत्र को सलेक्ट करें फिर Get Updoad पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप सभी दस्तावेजों को एक-एक करके अपलोड कर लेवें।

सभी दस्तावेजों को अपलोड़ करने के बाद आपको Left Side वाली मेन्यू में जाकर अब Print Application पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र प्रिन्ट करना हैं। तो प्यारे भाइयों और बहनाें इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना (Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh) का आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको सम्बन्धित विभाग की साइट पर जाना होगा। हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारियों का अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा।

भगिनी प्रसूति सहायता योजना | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
शक्ति स्वरूपा योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन फॉर्म
PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *