नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चंडीगढ़ – Nrega Job Card List Chandigarh 2022 – Mahatma Gandhi Narega Yojana – चंडीगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड की सूची में नाम कैसे चैक करें
Chandigarh Mgnrega Job Card Yojana
Nrega Job Card List Chandigarh: हैलो दोस्तों कैसे हो! उम्मीद होगी सब बढिया होगें। दोस्तों आज बात करेगें चण्डीगढ़ नरेगा योजना के बारे में। सरकार समय-समय गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाऐं चलाती रहती हैं। ऐसे में एक योजना हैं मनरेगा योजना। इस योजना का पूरा महात्मा गॉधी मनरेगा योजना (The Mahatrma Gandhi National Rural Employment Gaurantee Act) हैं जो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हैं। इस योजना का मैन मकसद गरीब लोगों को रोजगार देना हैं।
दोस्तों जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और बेरोजगार हैं या फिर काम धन्धे की तलाश में हैं तो यह योजना आपको गारंटी रोजगार देती हैं वो भी आपके घर के आस-पास ही। इस योजना में आपको पूरे 100 दिनों का रोजगार/काम दिया जाता हैं जो कि एक साल में होता हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको नरेगा जॉब कार्ड बनवाना होता हैं कि आप पंचायत समिति में सम्पर्क करके भी बनवा सकते हों। तो दोस्तों अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द यह कार्ड बनवा ले।
चंडीगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें (Nrega Job Card List Chandigarh)
जब आप जॉब कार्ड बनवा लेते हो तो आपको काम दिया जाता हैं जिसकी जानकारी आप ऑनलाइन चैक कर सकते हों। यानि कि अब आपको नरेगा में काम के लिए बार-बार चक्कर नहीं लगाने होगें। अभी हम आपको चंडीगढ़ जॉब कार्ड की सूची बता रहे हैं। सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
Step 1 – Job Card Report
साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अब आपके सामने साइट ओपन हो जायेगी जहां आपको कुछ जानकारी डालनी होगी। जैसा कि हमने इमेज के माध्यम से भी बताया हुआ हैं।
- सबसे पहले आपको स्टेट में चण्डीगढ़ डालना हैं जो कि अपने आप आ जायेगा।
- उसके बाद Financial Year में आपको वो वर्ष डालना हैं जिस वर्ष की आप सूची देखना चाहते हों।
- अगले ऑप्शन में आपको जिला सलेक्ट करना हैं।
- अब ब्लॉक लेना हैं।
- उसके बाद पंचायत लेनी हैं।
- लॉस्ट में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।

प्रोसिड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
Step 2 – Chandigarh Mgnrega Job Card Suchi Name Wise
अब आपके सामने एक टेबल ओपन हो जायेगी जिसमें आपको अपना नाम सर्च करना हैं और नाम मिलने के बाद उसके सामने जो संख्या है वो आपकी जॉब कार्ड संख्या बस आपको इस संख्या पर क्लिक करना हैं।

Step 3 – This Your Job Card
जॉब कार्ड नम्बर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा। यहां आपको आपकी कुछ जानकारी दिखाई देगी जैसे:-
MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GAURANTEE ACT
- आपकी जॉब कार्ड संख्या
- परिवार के मुखिया का नाम जिसके नाम से जॉब कार्ड बना हुआ हैं।
- मुखिया के पिता का नाम/पति का नाम
- जाति
- पता
- गॉव
- पंचायत
- ब्लॉक
- जिला
- बीपीएल अगर है तो हां आयेगा नहीं तो ना आयेगा।
- एपिक नम्बर
- फोटो

इसके अलावा परिवार में जितने सदस्यों ने कार्ड बनवाया हुआ हैं उन सभी का नाम आ जायेगा।
Step 4 – चंडीगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड की पूरी जानकारी
दोस्तों अब आपको जॉब कार्ड के नीचे तीन से चार टेबल दिखाई देगी। जिसमें पहली टेबल (Requested Period of Employment) में आपको डिमाण्ड आई डी, नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों का नाम, महिना व तारीख यानि आपके काम करने की अनुरोधित अवधि और उसके बाद अगले कॉलम में आपको काम के दिन दिखाई देगें।

इसके बाद आपको नीचे एक और टेबल (Period and Work on which Employment offered) दिखाई देगी जिसमें आपको नरेगा में काम/रोजगार करने के लिए पेशकश की गई हैं। इसमें काम करने वाले व्यक्तियों का नाम, महिना और तारीख जिस दिन काम दिया गया हैं, उसके बाद अगली टेबल में दिनों की संख्या, और Work Name में जहां आपको काम करने जाना होगा।

अब आपको नीचे एक ओर टेबल (Period and Work on which Employment Gives) दिखाई देगी जिसमें आपने अभी तक जो भी काम कर लिया हैं उसकी जानकारी मिलेगी।
- Name of Applicant – इस कॉलम में नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों का नाम जो भी आपके परिवार में हैं।
- Month & Date from which Employment Requested – जिस दिन आपने काम किया हैं उसकी तारीख और महिना।
- कितने दिनों तक काम किया हैं।
- Work Name – जहां आपने काम किया हैं।
- Total Amount of Work Done – कुल कितना रूपया अभी तक आपको मिलने वाला हैं या फिर मिल चुका हैं।
- और लॉस्ट में अगर आपका कोई पेमेन्ट बकाया हैं तो उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप चंडीगढ़ नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
Nrega Job Card Yojana Official Website – https://nrega.nic.in/
यह भी पढ़े:-
- किसानों को मिलेगें 7000 रूपये – Mera Pani Meri Virasat
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana
- वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना हरियाणा
- विकलांग पेंशन योजना हरियाणा एप्लीकेशन फार्म
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा ऑनलाइन फॉर्म