नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ – Nrega Job Card List Chhattisgarh 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ – Nrega Job Card List Chhattisgarh 2023 – छत्तीसगढ़ मनरेगा योजना जॉब कार्ड की लिस्ट में नाम कैसे देखें – Manrega Job Card Yojana Chhattisgarh (CG)

हैलो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होगें। दोस्तों आज बात करेगें छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड के बारे में। दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार आये दिन गरीब लोगों के नये-नये रोजगार के अवसर लाती रहती हैं। ऐसे में सरकार ने पूरे भारत देश में एक बहुत बड़ी योजना चलाई हुई जिसका नाम हैं मनरेगा योजना हैं, वैसे दोस्तों इस स्कीम का पूरा नाम महात्मा गॉंधी ग्रामीण मनरेगा योजना हैं। इस योजना को केवल गॉंव में रहने वाले लोगों के लिए ही चलाया गया हैं। शहरी क्षेत्र में इस योजना का अभ लागू नहीं किया गया हैं। Mgnrega Yojana के तहत सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार देती हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस स्कीम के तहत जॉब कार्ड बनवाना होता हैं। Chhattisgarh Job Card योजना के तहत आप अपने परिवार के लगभग 5 सदस्यों को जोड़ सकते हों। जॉब कार्ड बनने के बाद आपको आपके गांव के आस-पास के इलाकें में ही काम दिया जाता हैं। आपके जॉब कार्ड में जितने भी लोग बेरोजगार हैं और उनका कार्ड में नाम भी हैं तो वो सभी लोग नरेगा में काम करने जा सकते हैं। मनरेगा के तहत काम करने पर आपको प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भी दी जाती हैं जो कि लगभग 190 रूपये से 200 रूपये तक होती हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

अब बात आती हैं कि आपको नरेगा में काम कब-कब मिल रहा हैं। इसके लिए आपको जॉब कार्ड की सूची देखनी होती हैं। दरअसल सरकार ने आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन ही सूची/लिस्ट डाली हुई हैं। आपको अब कही पर भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं क्याेंकि अब आप ऑनलाइन ही नरेगा की लिस्ट देख सकते हों और यह पता लगा सकते हों कि आपको कब-कब काम पर जाना हैं। क्योंकि इसमें साल में केवल 100 दिनों तक काम दिया जाता हैं। छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Nrega Yojana Job Card की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। दोस्तों हम आपको सरल भाषा में समझाने के लिए कुछ स्टेपों में बताने की कोशिश कर रहे हैं।

स्टेप 1 – छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड की रिपोर्ट कैसे देखें

  • रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आप नरेगा छत्तीसगढ़ की साइट पर आ जाओगें।
  • यहां सबसे पहले आपको वर्ष सलेक्ट करना जिस भी वर्ष की आप लिस्ट देखना चाहते हों क्योंकि यहां लगभग आप 5 सालों की सूची देख सकते हों।
  • उसके बाद आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • जिले के बाद आपको अपनी तहसील सलेक्ट करनी हैं।
  • अब पंचायत लेनी हैं।
  • लॉस्ट में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

स्टेप 2 – Manrega Yojana Chhattisgarh Job Card List कैसे देखें

प्रोसिड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी। बस यहीं आपका जॉब कार्ड की सूची हैं। अगर आपको और ज्यादा जानकारी चाहिए तो पोस्ट को लगातार पढ़ते रहें। अब यहां आपको जॉब कार्ड संख्या दिखाई देगी उसके बगल में ही आपको नाम भी दिखाई देगें। आपको यहां अपना नाम देखना हैं और नाम के बगल वाले जॉब कार्ड नम्बर पर क्लिक करना हैं। वापस अब आपके सामने एक नई विन्डों ओपन होगी जिसे हमने तीसरे स्टेप में बताया हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - Nrega Job Card List Chhattisgarh 2023

स्टेप 3 – छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड कैसे देखें

यही आपका जॉब कार्ड हैं। आपके परिवार में जितने भी लोगों ने कार्ड में नाम डलवाया हैं उन सभी का नाम आपको यहां दिखाई देगी और इसके अलावा आपको और भी जानकारियां यहां दिखाई देगी जैसे:-

  • Job Card No.
  • Name of Head of Househole
  • Name of Father/Husband
  • Category
  • Date of Registration
  • Address
  • Villages
  • Panchayat
  • Block
  • District
  • Whether BPL Family
  • Epic no.
  • Family Photo
  • All Member Name in your Family
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

दोस्तों जॉब कार्ड के नीचे आपको कुछ टेबल और दिखाई देगी अब यह टेबल क्या हैं इसकी भी पूरी जानकारी हमने कुछ स्टेप में बताई हैं।

टेबल नम्बर 1

(Requested Period of Employment) दोस्तों इस टेबल में आपको आपके रोजगार की यानि आपके काम की अवधि बताई हुई हैं।

  • सबसे पहले आपको क्रम संख्या मिलेगी।
  • दूसरे वाले कॉलम में आपको डिमाण्ड आई डी मिलेगी।
  • तीसरी वाले कॉलम में परिवार के बाकी सदस्यों का नाम।
  • चौथे कॉलम में आपको महिना और तारीख मिलेगी जो कि आपको बताया गया हैं कि इस दिन से उस दिन तक आपको काम पर जाना हैं।
  • लॉस्ट में आपको दिनों की संख्या मिलेगी।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

टेबल नम्बर 2

(Period and Work on which Employment Offered) इस वाली टेबल में आपको रोजगार की पेशकश की गई हैं। शुरू के चार कॉलम तो सेम हैं जो टेबल नम्बर 1 में बताया हुआ हैं। बस लॉस्ट वाला कॉलम अलग हैं जिसमें आपको उस जगह का नाम बताया हुआ हैं जहां आपको काम करने के लिए जाना हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

टेबल नम्बर 3

(Period and Work on which Employment Given) इस वाली टेबल में आपको आपके काम की जानकारी मिलेगी। जैसे:-

  • So. No. – क्रम संख्या
  • Name of Applicant – आपके परिवार में कौन-कौन व्यक्ति नरेगा में काम करने जाते हैं उनका नाम।
  • Month & Date from which Employment Requested – महिना और तारीख जिस दिन आपको रोजगार अनुरोध किया गया हैं।
  • No. of Days – कितने दिनों के लिए आपने काम किया।
  • Work Name – कौनसी जगह काम किया गया।
  • MSR No.
  • Total Amount of Work Done – काम करने का कितना पैसा/रूपया हो गया हैं।
  • Payment Due – अगर आपका कोई पैसा बकाया हैं तो यहां आपको दिख जायेगा।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़

तो दोस्तों इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ नरेगा योजना की जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ - Nrega Job Card List Chhattisgarh 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top