नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात – Nrega Job Card List Gujarat

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात – Nrega Job Card List Gujarat – महात्‍मा गांधी मनरेगा योजना गुजरात – mgnrega payment details – MGNREGA Yojana Gujarat

Gujarat MGNREGA Scheme

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात: हैलो दोस्‍तों कैसे हो उम्‍मीद करूंगा सब एक दम बढि़या होगें। दोस्‍तों आज बात करेगें मनरेगा गुजरात के बारे में कि मनरेगा गुजरात जॉब कार्ड की सूची में अपना नाम कैसे देखें। सूची से पहले आपको बता दे कि मनरेगा योजना सरकार द्वारा चलाई एक प्रकर की सरकारी योजना हैं। इस योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को गारंटी रोजगार दिया जाता हैं। जी हां दोस्‍तों एक साल में 100 दिन का रोजगार यानि काम दिया जाता हैं। इसकी योजना की एक स्‍पेशल बात यह भी हैं कि यह सिर्फ गांव में रहने वाले लोगों के लिए चलाई गई योजना हैं।

तो हम आपको यह बतायेगें कि इसकी सूची कैसे देखें।

Gujarat MGNREGA Job Card List 2022

नरेगा सूची इसलिए देखी जाती हैं कि जो लोग नरेगा में काम करते हैं उन्‍हें लिस्‍ट के माध्‍यम से यह पता लग जाता हैं कि उन्‍हें काम कब-कब मिल रहा हैं और इसी के साथ ही जो काम आपने कर लिया हैं उसकी भी जानकारी आपको जॉब कार्ड सूची से ही पता लग जाता हैं। गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में अपना देखने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

क्लिक करने के बाद आपके सामने नरेगा की ऑफिशियल साइट ओपन हो जायेगी जहां आपको कुछ ऑप्‍शन दिखाई देगें जैसे:-

  • पहले ऑप्‍शन में तो आपको गुजरात स्‍टेट अपने आप सलेक्‍ट मिल जायेगा।
  • अगले ऑप्‍शन में आपको वो साल सलेक्‍ट करना हैं जिसकी सूची आपको देखनी हैं।
  • अब आपको अपना जिला सलेक्‍ट करना हैं गुजरात में जिस भी जिले में आप रहते हों।
  • उसके बाद आपको ब्‍लॉक लेना हैं यानि अपनी पंचायत समिति चुननी हैं।
  • अगले ऑप्‍शन में आपको पंचायत लेनी हैं।
  • अब लॉस्‍ट में आपको Proceed बटन दिखाई देगा आपको इस पर ही क्लिक करना हैं।
Nrega Job Card List Gujarat

सभी ऑप्‍शन सही तरह फीड करने के बाद अब आपके सामने एक लिस्‍ट टाइप की साइट खुल जायेगी। यहां आपको तीन ऑप्‍शन दिखाई देगें। पहले ऑप्‍शन में आपको क्रम संख्‍या तो दूसरे ऑप्‍शन में आपको आपके गांव में जितने भी लोग उन सभी के जॉब कार्ड नम्‍बर दिखाई देगें। उसके बाद लॉस्‍ट वाले ऑप्‍शन में गांव के सभी लोगों के नाम दिखाई देगें।

Nrega Job Card List Gujarat

आपको इस सूची में अपने नाम की खोज करनी हैं और नाम के सामने जो जॉब कार्ड संख्‍या लिखी हुई हैं उस पर क्लिक कर देना हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड आ जायेगा। यहां आपको MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GURANTEE ACT के तहत आपकी कुछ जानकारियां दिखाई देगें जैसे:-

  • First Number of Job Card Number.
  • Name of Head of Household.
  • Name of Father Husband.
  • Category.
  • Date of Registration.
  • Address.
  • Villages.
  • Panchayat.
  • Block.
  • District.
  • Whether BPL Family.
  • Epic Number
  • Family ID.
  • Family Photo.
  • Name of Applicant.
  • Gender.
  • Age
  • Bank Name.
Nrega Job Card List Gujarat

इसके नीचे आपको यानि अगले कॉलम में Requested Period of Employment कुछ जानकारियां और मिलेगी। पहले वाले ऑप्‍शन में आपको क्रम संख्‍या, अगले ऑप्‍शन में आपको डिमाण्‍ड आईडी (DEMAND ID), अब आगे काम करने वाले व्‍यक्ति का नाम, अगले वाले कॉलम आपको कौनसी तारीख को और कौनसे महिने में आपको काम करने यानि रोजगार की रिक्‍वेस्‍ट आई हैं। अब लॉस्‍ट वाले ऑप्‍शन में आपको कितने दिनों के रिक्‍वेस्‍ट आयी हैं वो सब मिल जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात - Nrega Job Card List Gujarat

इस टेबल के नीचे आपको एक और टेबल दिखाई देगी। यहां आपको Period and Work on Which Employment Offered के तहत कुछ जानकारियां मिलेगी। जिसमें –

  • सबसे पहले आपको वो ही क्रम संख्‍या दिखाई देगी।
  • अगले वाले कॉलम आपको वापस डिमाण्‍ड आईडी मिलेगी।
  • तीसरे वाले कॉलम आपको काम करने वाले का नाम।
  • चौथे वाले कॉलम आपको महिना और तारीख मिलेगी जो कि आपको काम करने की रिक्‍वेस्‍ट मिलेगी।
  • अगले वाले ऑप्‍शन में आपको काम करने के दिन दिखाई देगें।
  • इससे अगले वाले कॉलम आपको जहां काम करना हैं और कौनसा काम करना हैं उसकी जानकारी दिखाई देगी।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात - Nrega Job Card List Gujarat

तो चलिए अभी और जानकारियां मिलेगी उसके बारे में भी जान लेते हैं।

Nrega Job Card List Gujarat – नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात

अब आपको नीचे एक और टेबल दिखाई देगी जहां वापस आपको आपकी जानकारियां और मिलेगी। जैसे

  • क्रम संख्‍या
  • काम करने वाले व्‍यक्ति का नाम।
  • अगले कॉलम आपको महिना और तारीख मिलेगी जो कि आपको काम करने की रिक्‍वेस्‍ट मिलेगी।
  • काम करने के दिन।
  • जहां आपने काम कर लिया हैं।
  • MNR Number.
  • जितने दिन आपने काम किया हैं उसका कितना रूपया आपको अभी तक मिल चुका हैं।
  • अगले आपको वो डिटेल्‍स मिलेगी अगर आपका कोई रूपया बच (Total Amount of Work Date) गया हैं वो यहां दिखाई देगा, पूरा पेमेन्‍ट हो गया हैं तो 0 दिखाई देगा।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट गुजरात - Nrega Job Card List Gujarat

तो प्‍यारे दोस्‍तों इस प्रकार आप नरेगा जॉब कार्ड गुजरात की सूची देख सकते हों। जिसमें आप अपने जॉब कार्ड और काम के सम्‍बन्‍धी सभी डिटेल्‍स प्राप्‍त आसानी से देख सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको महात्‍मा गांधी मनरेगा योजना की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। धन्‍यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top