नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट हरियाणा – Nrega Job Card List Haryana

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट हरियाणा – Nrega Job Card List Haryana – mgnrega job card list 2022 haryana – नरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे चैक करें

Nrega Job Card List Haryana: हैलाे दोस्‍तों कैसे हो उम्‍मीद करूंगा सब एक दम बढि़या होगें। दोस्‍तों आज इस पोस्‍ट में बात करेगें हरियाणा नरेगा योजना के बारे में। नरेगा योजना को हम दूसरे नाम से भी जानते हैं जो कि मनरेगा योजना हैं। इस स्‍कीम का पूरा नाम महात्‍मा गॉधी मनरेगा योजना हैं। दोस्‍तों हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रहने वाले ग्रामीण लोगों के लिए बहुत सी योजनाऐं चलाई हैं जिनमें से एक योजना मनरेगा योजना भी हैं। दरअसल यह एक प्रकार का कार्ड होता हैं जिसे आपको बनवाना होता हैं। यह सिर्फ गॉव में रहने वाले बेरोजगार लोगों के लिए बनाया जाता हैं, शहरी लोगों के लिए नहीं। इस योजना में आपको एक साल में 100 दिनों तक रोजगार यानि काम दिया जाता हैं। जो कि गारंटी रोजगार के तहत आता हैं यानि आपको यह काम गारंटी के साथ मिलेगा ही।

अब काम मिल रहा हैं या नहीं और कब-कब आपने काम किया हैं इसकी रिपोर्ट देखने के लिए आपको जॉब कार्ड की सूची देखनी होती हैं। तो इस पोस्‍ट में हम यही बात करेगें कि हरियाणा नरेगा योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखते हैं।

Nrega Job Card List Haryana

दोस्‍तों मनरेगा जॉब कार्ड सूची (Mgnrega Haryana List) में अपना नाम देखना बिल्‍कुल आसान लेकिन फिर भी लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता हैं। तो आपकी समस्‍याओं को ध्‍यान में रखते हुये हम आपको बतायेगें कि जॉब कार्ड सूची कैसे देखते हैं। नरेगा योजना की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना हैं।

यहां आपको कुछ ऑप्‍शन दिखाई देगें जैसे:-

  • आपका राज्‍य का नाम यानि हरियाणा तो अपने आप आ जायेगा।
  • उसके बाद नीचे आपको वर्ष (Year) सलेक्‍ट करनी होगी जिस भी साल की सूची आप देखना चाहते हों।
  • अब आपको जिला सलेक्‍ट करना होगा यानि आप कौनसे जिले में रहते हो वो।
  • अब आपको (Block) पंचायत समिति‍ चुननी होगी।
  • उसके बाद आपको अपनी पंचायत लेनी हैं।
  • लॉस्‍ट में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।
Nrega Job Card List Haryana

जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करोगें तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जहां आपको एक लिस्‍ट दिखाई देगी। इसमें आपको जॉब कार्ड संख्‍या (Job Card Number) और आपका नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। बाकी का नीचे हैं।

Nrega Job Card List Haryana

आपको इस सूची में अपना नाम ढूढ़ना हैं और जब नाम मिल जायें तो उसके बगल में आपको जो संख्‍या दिख रही हैं उस पर क्लिक कर दे।

हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड की सूची में नाम कैसे देखें How to see Job Card List in Haryana

जॉब कार्ड संख्‍या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वापस एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब जो पेज आया हैं दोस्‍तों यह आपका एक तरह का जॉब कार्ड ही हैं। यहां आपको कुछ डिटेल्‍स दिखाई देगी।

  • जैसे आपकी जॉब कार्ड संख्‍या
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • आपकी जाति
  • रजिस्‍ट्रेशन यानि जॉब कार्ड बनवाने की तारीख
  • पूरा पता
  • आपका गॉव
  • पंचायत
  • ब्‍लाॅक
  • आपका जिला
  • BPL कार्ड हैं तो Yes का ऑप्‍शन आयेगा नहीं No आयेगा।
  • कॉलम के नीचे परिवार के सभी सदस्‍यों का नाम और उनकी आयु आयेगी।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट हरियाणा - Nrega Job Card List Haryana

अब जॉब कार्ड के नीचे वाले कॉलम में आपको आपके काम की जानकारी मिल जायेगी।

  • इसमें तीन से चार कॉलम के आस-पास आयेगें। (काम के हिसाब से)
  • पहले वाले कॉलम में आपको आपके काम की तारीख व दिन दिखेगें।
  • दूसरे वाले कॉलम में आपको आपके परिवार के नाम के साथ-साथ दिन और कहां आपने काम किया हैं वो दिखेगा।
  • तीसरे वाले कॉलम में आपको (Work Name) काम का नाम और आपको अभी तक कितने रूपये मिल चुके हैं जो कि काम के हिसाब होगें।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट हरियाणा - Nrega Job Card List Haryana

अगर कोई पेमेन्‍ट यानि रूपये आपको नहीं मिले हैं तो वाे सबसे लॉस्‍ट वाले ऑप्‍शन में दिख जायेगें।

तो दोस्‍तों इस प्रकार आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट/सूची हरियाणा में अपना नाम व अपने जानकारों के नाम भी आसानी से देख सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप महात्‍मा गॉधी नरेगा योजना की ऑफिशियल साइट पर भी जा सकते हों। धन्‍यवाद!

यह भी पढ़े

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana
वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्‍था सम्‍मान भत्‍ता योजना हरियाणा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा ऑनलाइन फॉर्म
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top