नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लद्दाख – Nrega Job Card List Ladakh – Mgnrega ladakh list me naam kaise dekhe – लद्दाख जॉब कार्ड की सूची में नाम कैसे देखें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लद्दाख: हैलो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होगें। दोस्तों आज बात करेगें मनरेगा योजना लद्दाख के बारे में। जैसा कि दोस्तों आपको पता हैं होगा सरकार आये दिन गरीब लोगों के और देश के आम लोगों के लिए कई प्रकार के योजनाऐं चलाती आ रही हैं। ऐसे में ही एक योजना हैं जिसका नाम हैं (The Mahatma Gandhi National Rural Employment Gaurantee Act.) महात्मा गॉधी मनरेगा योजना। इस योजना के द्वारा गरीब लोगों को अपने घर के आस-पास ही सरकार रोजगार उपलब्ध करवाती हैं। इस योजना में सरकार आपको एक साल में पूरे 100 दिनों का काम/रोजगार देती हैं जो कि परिवार में जो भी लोग नरेगा के तहत काम करने जाते हैं उन सभी को। आपको काम करने के सरकार हर दिन के लगभग 204 रूपये भी देती हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी बेरोजगार हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हों। बस आपको मनरेगा स्कीम के तहत जॉब कार्ड बनवाना होगा जो कि आपको अपनी ग्राम पंचायत या फिर पंचायत समिति में जाकर बनवा सकते हों। जॉब कार्ड बनने के बाद आपको काम कब-कब मिल रहा हैं उसके लिए आपको जॉब कार्ड की लिस्ट/सूची में अपना नाम देखना होता हैं जिसके बारे में ही हम आपको बता रहे हैं।
Mgnrega Job Card List Ladakh
तो दोस्तों बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि उन्हें नरेगा के तहत कौन-कौनसे दिन काम करना हैं, इसके चक्कर में उनकी बहुत सी छुटटी भी हो जाती हैं। तो अब आप अपने घर बैठे ही अपने जॉब कार्ड के काम के बारे में जानकारी ले पाओगें। इसके लिए आपको नरेगा सूची देखनी होगी। लद्दाख नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट (Ladakh Nrega Job Card List) में अपना देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक साइट पर जाना हैं। दोस्तों अब आपके सामने लद्दाख नरेगा योजना की ऑफिशियल साइट पर आ जाओगें, जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जैसे:-
- सबसे पहले आपको रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य यानि Ladakh सलेक्ट करना हैं जो कि अपने आप आ जायेगा।
- अगले ऑप्शन Financial Year में आपको वर्ष सलेक्ट करना हैं।
- इससे अगले कॉलम में आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
- अब ब्लॉक
- उसके बाद पंचायत लेनी हैं।
- लॉस्ट में आपको प्रोसिड का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
जॉब कार्ड सूची लद्दाख/Nrega Job Card List Ladakh
अब अगले पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें, जिसमें आपको सबसे पहले क्रम संख्या, जॉब कार्ड संख्या और नाम। आपको इस सूची में अपना नाम ढूढना हैं और उसके जो जॉब कार्ड संख्या लिखी हुई हैं उस पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा।

नया पेज ओपन होने के बाद आपके सामने आपका जॉब कार्ड आ जायेगा। जहां आपको बहुत सी जानकारी मिलेगी जैसे:-
- जॉब कार्ड नम्बर
- परिवार के मुखिया का नाम
- पिता का या पति का नाम
- जाति
- जॉब कार्ड बनवाने की तारीख
- पता
- गांव का नाम
- पंचायत का नाम
- ब्लॉक का नाम
- जिला
- एपिक नम्बर
- फोटो

इसके अलावा लॉस्ट में आपको परिवार के सदस्यों का नाम दिखाई देगा। यहां उन सदस्यों का नाम आयेगा जो भी आपके परिवार में हैं या फिर आपने जिन लोगों का नाम कार्ड में डलवाया होगा। इसके अलावा आपको नीचे कुछ टेबल और दिखाई देगी।
मनरेगा जॉब कार्ड की पूरी जानकारी
दोस्तों अब आपको जॉब कार्ड के नीचे तीन से चार टेबल दिखाई देगी। जिसमें पहली टेबल (Requested Period of Employment) में आपको डिमाण्ड आई डी, नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों का नाम, महिना व तारीख यानि आपके काम करने की अनुरोधित अवधि और उसके बाद अगले कॉलम में आपको काम के दिन दिखाई देगें।

इसके बाद आपको नीचे एक और टेबल (Period and Work on which Employment offered) दिखाई देगी जिसमें आपको नरेगा में काम/रोजगार करने के लिए पेशकश की गई हैं।
- इसमें काम करने वाले व्यक्तियों का नाम
- महिना और तारीख जिस दिन काम दिया गया है
- उसके बाद अगली टेबल में दिनों की संख्या
- Work Name में जहां आपको काम करने जाना होगा।

अब आपको नीचे एक ओर टेबल (Period and Work on which Employment Gives) दिखाई देगी जिसमें आपने अभी तक जो भी काम कर लिया हैं उसकी जानकारी मिलेगी।
- Name of Applicant – इस कॉलम में नरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों का नाम जो भी आपके परिवार में हैं।
- Month & Date from which Employment Requested – जिस दिन आपने काम किया हैं उसकी तारीख और महिना।
- कितने दिनों तक काम किया हैं।
- Work Name – जहां आपने काम किया हैं।
- Total Amount of Work Done – कुल कितना रूपया अभी तक आपको मिलने वाला हैं या फिर मिल चुका हैं।
- और लॉस्ट में अगर आपका कोई पेमेन्ट बकाया हैं तो उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप लद्दाख मनरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में देख सकते हों कि आपको कब-कब कितना काम मिल रहा हैं और काम के साथ-साथ आपको अभी तक कितना रूपया भी मिल चुका हैं। ज्यादा जानकारी के लिए लद्दाख मनरेगा योजना की ऑफिशियल साइट पर जायें।
Nrega Job Card Scheme Official Web site – https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx