मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं 2022 – Nrega Majduri Rate 2022

मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं 2022 – Nrega Majduri Rate 2022 – नरेगा मजदूरी लिस्‍ट कैसे देखें – Mgnrega Majdur Rate List All State – राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, गुजरात

Mgnrega Job Card Yojana

Nrega Majduri Rate: प्‍यारे दोस्‍तों जैसा कि आपको पता है कि सरकार एक बहुत ही जबरदस्‍त सरकारी योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम मनरेगा योजना हैं। इस योजना के द्वारा जो लोग बेरोजगार हैं और गरीबी रेखा में अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार उन सभी लोगों को रोजगार/काम उपलब्‍ध करवाती हैं। आपको बता दे कि इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को रोजगार दिया जाता हैं, शहरी क्षेत्र में यह योजना लागू नहीं हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक जॉब कार्ड बनवाना होता हैं। नरेगा योजना के तहत आपको एक साल में पूरे 100 दिनों तक काम भी दिया जाता हैं जो कि परिवार में जो भी सदस्‍य काम करने जाता हैं उसके हिसाब से होता हैं।

क्‍योंकि नरेगा जॉब कार्ड पूरे परिवार का एक ही बनाया जाता हैं और यह कार्ड केवल परिवार में 5 सदस्‍यों तक ही बनाया जाता हैं। अब जो भी परिवार का सदस्‍य मनरेगा के तहत काम करने जाता हैं उसकों 100 दिनों का काम दिया या रोजगार दिया जाता हैं और उसके हिसाब से ही उसकी मजदूरी के रूपये दिये जाते हैं। तो दोस्‍तों अब बात आती हैं कि यह मजदूरी आपको कितनी दी जाती हैं।

Nrega Majduri Rate
Nrega Job Card me Kitna Rupya Milta Hain

मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं – Nrega Majduri Rate

दोस्‍तों मनरेगा जॉब कार्ड योजना पूरे भारत देश में लागू हैं और देश के सभी राज्‍यों की मजदूरी भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। आप चाहे देश के किसी भी राज्‍य में रहते हों हम आपको आपके राज्‍य की मजदूरी रेल लिस्‍ट बता देगें। दोस्‍तों हमने नीचे एक टेबल के द्वारा आपको आसान शब्‍दों में बताने की कोशिश कर रहें जिसमें आप अपने राज्‍य के हिसाब से अपनी नरेगा की मजदूरी चैक कर सकते हों। इसके लिए आपको पोस्‍ट को लॉस्‍ट तक पढ़ते रहना होगा।

मनरेगा मजदूरी लिस्ट

क्रम संख्‍याराज्‍य का नामराज्‍य के हिसाब से मजदूरी रेल लिस्‍ट
1आन्‍ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)237 रूपये
2अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)205 रूपये
3असम (Asam)213 रूपये
4बिहार (Bihar)194 रूपये
5छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh)190 रूपये
6गोवा (Goa)280 रूपये
7गुजरात (Gujarat)224 रूपये
8हरियाणा (Haryana)309 रूपये
9हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)गैर-अनुसूचित क्षेत्र – 198 रूपये, अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र में – 248 रूपये
10जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu & Kashmir) JK204 रूपये
11लदाख (Laddhakh)204 रूपये
12झारखंड (Jharkhand)194 रूपये
13कर्नाटक (Karnataka)275 रूपये
14केरल (Kerala)291 रूपये
15मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) MP190 रूपये
16महाराष्‍ट्र (Maharashtra)238 रूपये
17मणिपुर (Manipur)238 रूपये
18मेघालय (Meghalaya)203 रूपये
19मिजोरम (Mizoram)225 रूपये
20नागालैंड (Nagaland)205 रूपये
21ओडिशा (Odisha)207 रूपये
22पंजाब (Punjab)263 रूपये
23राजस्‍थान (Rajasthan)220 रूपये
24सिक्किम (Sikkim)
(तीन ग्राम पंचायत, जिसका नाम ज्ञानथांग, लाचुंग और लाचेन)
205 रूपये
25तमिलनाडू (Tamilnadu)256 रूपये
26तेलंगाना (Telangana)237 रूपये
27त्रिपुरा (Pripura)205 रूपये
28उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) UP201 रूपये
29उत्‍तराखंड (Uttrakhand)201 रूपये
30पश्चिम बंगाल (West Bengal)204 रूपये
31अंडमान और निकोबार (Andman & Nicobar)अंडमान जिले में 267 रूपये – निकोबार जिले में – 282 रूपये
32दादरा और नागर हवेली (Dadar-Nagar Haveli)258 रूपये
33दमन और दीव (Daman & Due)227 रूपये
34लक्षद्वीप (Lakshyadeep)266 रूपये
35पुडुचेरी (Pondicherry)256 रूपये

मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं कैसे चैक करें (Nrega Majduri Rate)

दोस्‍तों आप चाहे किसी राज्‍य में रहते हों आप यहां से अपने क्षेत्र की मजदूरी इनकम चैक कर सकते हों जो आपको नरेगा में काम करने के लिए मिलती हैं। दोस्‍तों सरकार जो भी आप नरेगा में काम करते हों वो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती हैं। फिर चाहे आप उस रूपये को कभी भी निकलवाकर काम में ले सकते हों।

दोस्‍तों नरेगा मजदूरी लिस्‍ट हमने मनरेगा की ऑफिशियल साइट से ली हैं जिसका लिंक हमने दिया हुआ हैं आप चाहे तो वहां से भी चैक कर सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर ही जाना होगा।

Mahatma Gandhi Nrega yojana Majduri List

Official Site – nrega.nic.in/netnrega/

नरेगा मेट कैसे बने
जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 2022
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022
जॉब कार्ड लिस्‍ट हिमाचल प्रदेश
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top