Old Age Pension List Bihar – मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार

Old Age Pension List Bihar – मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार, मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, वृद्धावस्‍था पेंशन योजना लिस्‍ट, Bihar Pension yojana Online Apply, bihar me pension kaise milegi

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार

Bihar Old Age Pension List:- जैंसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी राज्‍य की सरकार अपने – अपने राज्‍य के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक योजना चलाती हैं। जिनके तहत उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। ऐसे ही सभी राज्‍ये की तरह बिहार सरकार ने भी अपने प्रदेंश के बूढे लोगो यानि वृद्धजनो के लिए पेंशन योजना चलाई हुई हैं जिसके तहत उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। क्‍योकि वृद्धावस्‍था में उनका शरीर कमाने लायक नही रहता हैं। कमाने की तो दूर की बात हैं वो अपने दैंनिक कामो को करने की स्थिति में भी नही रहते हैं। इसलिए सरकार ने उनके लिए आर्थिक सहायता देने के लिए पेंशन योजना चलाई हैं। ताकि वो योजना का लाभ लेकर अपने जरूरतो को पूरा कर सके।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन करना होता हैं उसके बाद ही इस योजना का लाभ दिया जाता हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट व स्टेटस
बिहार फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022
पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार
नमामि गंगे योजना में नौंकरी का मौंका – बिना परीक्षा मिलेगी अधिकारी की नौंकरी

Old Age Pension Yojana List Bihar

यह योजना बूढे लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए चलाई गई हैं। इस योजना की शुरूआत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 1 अप्रैल 2019 को की। इसमें उन लोगो को लाभ दिया जाएगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा हैं। इस योजना के माध्‍यम से बूढे पुरूष व बूढी महिलाओ को लाभ दिया जाएगा। इस योजना का संचालन समाज कल्‍याण विभाग द्वारा किया जाता हैं। इसके तहत प्रतिमाह पेंशन दी जाती हैं। इसमें 60 से 79 वर्ष के वृद्धजनो को 400 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती हैं। जबकि 80 साल से अधिक उम्र के लोगो को प्रतिमाह 500 रूपए की पेंशन प्रदान की जाती हैं।

अत: जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं वो इसके लिए आवेदन करे ताकि आर्थिक सहायता प्राप्‍त कर सके।

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए निमन पात्रता का होना जरूरी हैं:-

  • आवेदक मूलरूप से बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारी/ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को इसके तहत लाभ नही दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास स्‍वयं का बैंक खाता होना जरूरी हैं।
  • ध्‍यान रहे बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Old Age Pension Yojana के लिए दस्‍तावेज

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा आवेदन के लिए आपको निम्‍न दस्‍तावेंजो की आवश्‍यकता होगी :-

  • आवेदक के पास मूलनिवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Old Age Pension Yojana Online Apply Bihar

जैंसा‍ कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए हमें आवेदन करना होता हैं ऐसे ही इस योजना के लिए भी हमे आवेदन करना होगा तभी इस योजना का लाभ ले सकेगे। इसके लिए हमें बिहार सरकार द्वारा जारी इस योजना की अधिका‍रिक साइट पर जाना होगा।

  • आप यहा से भी सीधें विभाग की अधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
  • यहा क्लिक करके आप अधिकारिक साइट पर पहुँच जाएगे।
  • आपको जैंसा कि ईमेंज में दिखाया गया हैं ऐसा पेंज खुलेंगा जिसमें आपको Register For MVPY के Option पर क्लिक
Old Age Pension List Bihar
  • यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेंज खुलेंगा। जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैं।
  • यानि आपको इसमें आधार से मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को सत्‍यापित करना हैं।
Old Age Pension List Bihar - मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार
  • इसमें आपको सभी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार भरनी हें।
  • इसके बाद आपको इसमें नीचे Validate Aadhar ( आधार सत्‍यापित करें) के Option पर क्लिक करना हैं।
  • आपका आधार सत्‍यापित करने के बाद नीचे Procced के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने रजिस्‍ट्रेंशन फाॅर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैंसे व्‍यक्तिगत विवरण, पता व बैंक खाता विवरण जो भी पूछा गया सभी भरना हैं।
  • अब आपको जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना हैं।

इस प्रकार आपको आवेदन फॉर्म भर जाएगा।

Bihar Old Age Pension List

आवेदन फॉर्म भरने के बाद जिन व्‍यक्तियों का चयन योजना के लिए किया जाता हैं उनके नाम की लिस्‍ट जारी की जाती हैं। लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिए आप हमारे अनुसार बताए तरीके का अनुसरण करे। बिहार सरकार ने सभी योजनाओ की जानकारी के लिए एक पोर्टल बनाया हुआ हैं जिसका नाम हैं ई – लाभार्थी पोर्टल। इस पोर्टल पर आप सभी योजनाओ की जानकारी या लिस्‍ट देख सकते हैं। हम आपको इसी पोर्टल पर वृद्धजन पेंशन योजना की लिस्‍ट देखना बताएगे

  • Bihar Old Age Pension List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपके सामने E-लाभार्थी पोर्टल ओपन हो जायेगा।
  • Old Age Pension List Bihar में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको मेन्यू बार में Payment Report के ऑप्शन पर जाना हैं।
  • Payment Report पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सूची यानि चार ऑप्शन आयेगें।
  • इनमें से आपको PR3. Beneficiary Status List वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं।
Old Age Pension List Bihar - मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार

Old Age Pension List Bihar Check

  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपसे चार से पांच ऑप्शन पूछे जायेगें।
  • सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं जिस भी जिले में आप रहते हों।
  • उसके बाद आपको ब्लॉक यानि तहसील सलेक्ट करनी हैं।
  • अब पंचायत समिति का चयन करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Scheme Name में चार से पांच ऑप्शन दिखाई देगें। (Bihar State Disability Pension, Indira Gandhi Disability Pension, Indira Gandhi Old Age Pension, Indira Gandhi Widow Pension, Laxmi Bai Social Security Pension, Mukhyamantri Vridhjan Pension)
  • अब आपको जिस भी कैटेगरी की पेंशन लिस्ट देखनी हैं उस पर क्लिक करें।
  • लॉस्ट में आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
Old Age Pension List Bihar

अब आपके सामने आपकी सूची आ जायेगी जिसमें आपको पता लग जायेगा कि आपको पेमेन्ट कब -कब मिल रहा हैं। सकी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की अधिकारिक साइट पर देंख सकते हैं।

बिहार शौचालय लिस्‍ट कैंसे देंखे
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2022
Bihar Student Credit Card Yojana – अब गरीब बच्‍चों का सपना भी होगा साकार
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top