Old Age Pension List UP 2023 – वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश, वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश, पेंशन लिस्ट यूपी, Uttar Pradesh Pension Yojana
वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश
Old Age Pension List UP: उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का पूरा नाम इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बूढ़े लोगों को पेंशन दी जाती हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश (Old Age Pension Yojana Uttar Pradesh) में सरकार उम्र के हिसाब से अलग-अलग पेंशन देती हैं। पेंशन का लाभ लेने के लिए कम से कम उम्र 60 वर्ष रखी गई हैं।
तो चलिए अब जान लेते हैं कि कौनसी उम्र में कितनी पेंशन मिलती हैं।
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी
- विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
- विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश शौचालय सूची में नाम कैसे देखें
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
- पीएम आवास योजना लिस्ट उत्तरप्रदेश
- पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
उम्र के हिसाब से पेंशन
- 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को 300 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं।
- 60 से 79 वर्ष के आयु वालों को सरकार 200 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं।
- 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को 500 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं।
Old Age Pension List UP Benefits यूपी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
पेंशन योजना लाभ एक साल में दो बार दिया जाता है यानि कि 6-6 महिने में पेंशन दी जाती हैं। पेंशन योजना का लाभ लेने के बीपीएल सूची में नाम होना जरूरी हैं। वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पेंशन का फार्म/आवेदन अप्लाई करना होता हैं। आवेदन आपको ऑनलाइन ही भरना होता हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आप किसी भी सायबर कैफे या जन सेवा केन्द्र पर जा सकते हो और यदि आप खुद फार्म भरना जानते हो तो आप खुद भी ऑनलाइल आवेदन अप्लाई कर सकते हों।
हमने नीचे इमेज में आपको पात्रता भी बता दी हैं पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए क्या होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सरकार आपके फार्म को अप्रूवल कर देती है उसके लिस्ट/सूची निकाली जाती हैं। सूची/लिस्ट भी ऑनलाइन निकाली जाती हैं। अब हम आपको पेंशन योजना की सूची या लिस्ट कैसे देखते है यह बता रहे हैं। हमारे द्वारा नीचे बताये गये निर्देशों को फोलो करें।
वृद्धावस्था पेंशन योजना सूची में नाम कैसे देखें
पेंशन योजना की लिस्ट यूपी (Old Age Pension List UP) में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश पेंशन योजना की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिले आ जायेगें। आपको अपना जिला सलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना हैं और हां आप चाहे यूपी पेंशन योजना की ऑफिशियल साइट पर जाकर किसी भी साल की पेंशन की जानकारी भी ले सकते हों जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ हैं।

- अब जिले पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विकासखण्ड ओपन हो जायेगें।
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो उपर वाले ऑप्शन में ग्रामीण क्षेत्र के विकासखण्ड पर क्लिक करें।
- अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो नीचे वाले नगर निकायवार सारांश पर क्लिक करें।
- हम उदाहरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र पर क्लिक करके बता रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत वार लिस्ट आ जायेगी। आपको अपनी ग्राम पंचायत पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने आपका ग्राम/गॉव आ जायेगा। आपको अपने गांव के सामने Quarter (1) और Quarter (2) िदखाई देगें।
- यह दोनों ऑप्शन 6-6 महिने वाले है यानि साल में दो बार सरकार पेंशन देती हैं।
- मान लो Quarter (1) पर हम क्लिक करें तो आपको उसके नीचे नीले रंग में गणित के अंक दिखाई देगें।
- अंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पूरे गांव/ग्राम की सूची/लिस्ट आ जायेगी।

UP Old Age Pension List
- इस लिस्ट में आपको अपना नाम, पिता का नाम, आपकी आयु, मोबाइल नम्बर, वर्ग, अपका पूरा पता, आपको कितनी पेंशन मिल रही हैं, बैंक का नाम, अकाउंट नम्बर और लॉस्ट में पेंशन का स्टेटस यानि पेंशन मिल रही है या नहीं।
तो इस तरीके से आप वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश की सूची/लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हों। अगर आपके कुछ प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट भी कर सकते हों।
हमने दोस्तों आपको UP Pension Yojana List कैसे देखें यह बताया हैं। पेंशन योजना का अन्तिम फैसला सम्बिन्धित विभाग का ही होगा।
Official Website Link – http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx
- Online HP Gas Cylinder Booking in Hindi
- मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना के लाभ
- राशन कार्ड की नई लिस्ट उत्तर प्रदेश
- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
FAQs
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में कितने रूपये दिये जाते हैं?
इस स्कीम के तहत 200 रू से लेकर 500 रू तक प्रति महिने दिये जाते हैं।