HP Gas Booking Online in Hindi | ऑनलाइन एचपी गैस बुकिंग कैसे करें, Gas Book Online, Gas Cylinder booking online, HP Gas Refill, Cylinder Book Online, गैस सिलेण्डर बुक करें ऑनलाइन
HP Gas Booking Online: जैसा कि आपको पता है कि गैस सिलेण्डर सभी घरों में पाये जाते हैं और गैस सिलेण्डर के बगैर तो आज कुछ भी नहीं। पहले तो लोग चूल्हे पर या भटटी से भी काम चला लेते थे। लेकिन आज के जमाने में ज्यादातर सभी घरों में गैस सिलेण्डर पहुंच चुका हैं और यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा भी बन गया हैं। अब ऐसे में ही हम सभी के सामने गैस को सिलेण्डर को बुक करने की समस्या सामने आती है। वैसे तो बुक करने के बहुत से तरीके हैं। लेकिन हम आपको एक सरल सा तरीका बतायेगें जिससे आप एक मिनट में ही अपना गैस सिलेण्डर अपने मोबाइल या कम्प्यूटर बुक कर पाओगें।
गैस सिलेण्डर बुक करने के 4 तरीके
गैस सिलेण्डर बुक करने के लगभग चार तरीके हम लोग काम में लेते हैं वो तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- पहला तरीका तो आप सभी को पता ही हैं गैस की कम्पनी यानि ऑफिस जाकर बुक करवाना।
- दूसरा तरीका अपने मोबाइल से गैस कम्पनी को फोन करके बुक करना।
- ऐसे में ही तीसरा तरीका हैं मोबाइल से SMS भेजकर भी हम सिलेण्डर बुक करते हैं।
- और चौथा तरीका हैं ऑनलाइन गैस सिलेण्डर बुक करना।
तो हम आपको अब एचपी गैस सिलेण्डर बुक करना बतायेगें और साथ ही में हम आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना भी बतायेगें।
How To Booking Online HP Gas Cylinder – गैस सिलेण्डर ऑनलाइन बुक कैसे करें
अब गैस कम्पनियां भी बहुत सी होती हैं। हम आपको एचपी गैस सिलेण्डर (HP Gas Refill) बुक करना बतायेगें। ऑनलाइन गैस सिलेण्डर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप HP Gas की ऑफिशियल साइट पर आ जाओगें। अब बताये गये निर्देशों को आपको फोलो करना हैं।
- अब आपके सामने HP Gas Refill की साइट ओपन होगी।
- यहां सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे उपर Right Side में New User का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी।
- इसमें आपको अपनी 17 डिजिट की LPG आई डी डालनी हैं।
- नीचे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड़ डालकर नीचे Proceed के बटन के पर क्लिक करना हैं।

- अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- आप दूसरे वाले ऑप्शन का भी प्रयोग कर सकते हों।
- एलपीजी आई डी नहीं होने पर आपको गैस एजेन्सी में ही सम्पर्क करना पड़ेगा।
- दूसरे वाले ऑप्शन में आप अपना राज्य, जिला, गैस एजेन्सी का नाम और लॉस्ट में उपभोक्ता क्रमांक डालकर Proceed करना हैं।
- उपभोक्ता क्रमांक (Consumer No.) आपके गैस की डायरी के पहले पेज ही मिल जायेगा।
- अगर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आपको रजिस्टर्ड करवाना होगा।
इस प्रकार आप एचपी गैस का रजिस्ट्रेशन कर पाओगें अब बात कर लेते हैं बुक कैसे करते हैं।
Refill Book Online
गैस रिफिल बुक करने के लिए अब आपको सबसे उपर Left Side में Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपसे आपका मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी पूछा जायेगा और उसके कैप्चा कोड़ डालकर Login पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा जो कि आपके मोबाइल या ईमेल आईडी पर भेजा गया होगा। दोनों डालकर Login पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आपका एचपी गैस का खाता ओपन हो जायेगा। इसमें आपको बहुत से ऑप्शन मिलेगें जैसे आपके कितनी सब्सिडी बाकी है और कितनी आ गई। आपका बैंक खाता संख्या, आपका नाम सबकुछ आपको इसमें दिखाई देगा। बस एकबार रजिस्ट्रेशन करने में टाइम लगेगा उसके बाद हर बार सिर्फ लॉगिन करके अपना सिलेण्डर आप बुक कर सकते हों वो भी 1 मिनट में।
अधिक जानकारी के लिए सम्बनिधत गैस एजेन्सी में सम्पर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित एजेन्सी की साइट पर जाये। अगर आपको रजिस्ट्रेशन करना नहीं आ रहा है तो आप एजेन्सी में सम्पर्क करें। गलती ना करें। अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित एजेन्सी का ही होगा।
- Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
- स्टार किसान घर योजना – Star Kisan Ghar Yojana – किसानों को मिल रहा हैं 50 लाख रूपये का लोन
- प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India