Advertisement

Pakistani Viral Girl Ayesha: मिलिए पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा से, जो मेरा दिल ये पुकारे डांस वीडियों में वायरल हुई

Advertisement

Pakistani Viral Girl Ayesha: सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल होने वाली यह पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम आयशा हैं इन दिनों काफी चर्चा में हैं और अभी हाल ही में इनका एक डांस का वीड़ियों भी वायरल हुआ हैं, मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने में आयशा ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और रातो रात पूरे पाक और भारत में फेमस हो गई।

Pakistani Viral Girl Ayesha: मिलिए पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा से, जो मेरा दिल ये पुकारे डांस वीडियों में वायरल हुई
Pakistani Viral Girl on Social Media

मिलिए पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा से/Pakistani Viral Girl Ayesha

आयशा लाहौर की रहने वाली हैं आयशा (Ayesha) ने पहले टिकटॉक पर वीडियों बनाने शुरू किये थे और उनके टिकटिक पर मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स भी हो गये और फिर बाद में आयशा इंस्टाग्राम पर डांस वीडियों बनाने लगी।

Advertisement

Urfi Javed New Dress Video: उर्फी ने पहनी बांस की टोकरी वाली ड्रेस

Instagram Viral Dance Video Ayesha/Pakistani Viral Girl Ayesha

इंस्टाग्राम यानि सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस और वायरल होने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर कोई वायरल नही होता हैं। ऐसे में ही पाक की रहने वाली आयशा का इन दिनों एक डॉंस वीडियों वायरल हो रहा हैं, मेरा दिल ये पुकारे आजा पर आयशा ने बिल्कुल सिंपल डांस किया हैं लेकिन आयशा को कहा पता था कि यह डांस वायरल हो जायेगा। तो चलिए आपको वो वीड़ियों दिखाते हैं जिसमें आयशा ने डांस किया था।

View this post on Instagram

A post shared by AYESHA (@oyee_ayesha)

Advertisement

मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर पाकिस्तानी लड़की का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायल हो रहा हैं। ‘Mera Dil Ye Pukare Aaja Ayesha Instagram Viral Dance Video

इस गाने में आयशा ने बिल्कुल सिंपल सोवर डांस किया हैं जिसमें आयशा ने सूट सिलवार वाले कपड़े पहने हुये हैं। आयशा एक शादी के समारोह में डांस करती नजर आ रही हैं जिसमें आयशा बेहद प्यारी लग रही हैं।

“मेरा दिल ये पुकारे आजा (Mera Dil Ye Pukare Aaja)” आयशा के इस डांस वीडियों पर अभी तक लगभग 20.9 मिलीयन व्यूह आ चुके हैं और 2.5 मिलियन लाइक भी मिल चुके हैं। लोगों ने इस वायरल डांस वीडियों पर लगभग 74 हजार कमेन्ट करके अपना प्यार भी दिखाया हैं।

Advertisement

Pakistani Ayesha Viral Dance Instagram

पाकिस्तान की गर्ल आयशा का Instagram Account ID (Oyee Ayesha) हैं। अगर आपको आयशा के सभी डांस वीडियों और फोटो देखने हैं तो आप इनके इस्टाग्राम अकांउट पर जाकर देख सकते हैं।

Pakistani Viral Girl Ayesha Instagram ID Name – Oyee Ayesha

पाकिस्तानी गर्ल आयशा के Instagram Account पर अभी फिलहाल 604K Followers है जिसमें आयशा ने अभी तक 18 पोस्ट ही पोस्ट की हैं।

Madhuri Dixit Mam ने भी किया आयशा का डांस कॉपी

आयशा के साथ माधुरी मैम ने भी मेरा दिल ये पुकारे आजा पर बिल्कुल सेम टू सेम डांस किया। माधुरी मैम ने अपने Instagram Account पर यह वीडियों अपलोड़ किया हैं।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top