Pakistani Viral Girl Ayesha: सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल होने वाली यह पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम आयशा हैं इन दिनों काफी चर्चा में हैं और अभी हाल ही में इनका एक डांस का वीड़ियों भी वायरल हुआ हैं, मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने में आयशा ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और रातो रात पूरे पाक और भारत में फेमस हो गई।

मिलिए पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा से/Pakistani Viral Girl Ayesha
आयशा लाहौर की रहने वाली हैं आयशा (Ayesha) ने पहले टिकटॉक पर वीडियों बनाने शुरू किये थे और उनके टिकटिक पर मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स भी हो गये और फिर बाद में आयशा इंस्टाग्राम पर डांस वीडियों बनाने लगी।
Urfi Javed New Dress Video: उर्फी ने पहनी बांस की टोकरी वाली ड्रेस
Instagram Viral Dance Video Ayesha/Pakistani Viral Girl Ayesha
इंस्टाग्राम यानि सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस और वायरल होने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर कोई वायरल नही होता हैं। ऐसे में ही पाक की रहने वाली आयशा का इन दिनों एक डॉंस वीडियों वायरल हो रहा हैं, मेरा दिल ये पुकारे आजा पर आयशा ने बिल्कुल सिंपल डांस किया हैं लेकिन आयशा को कहा पता था कि यह डांस वायरल हो जायेगा। तो चलिए आपको वो वीड़ियों दिखाते हैं जिसमें आयशा ने डांस किया था।
मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर पाकिस्तानी लड़की का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायल हो रहा हैं। ‘Mera Dil Ye Pukare Aaja Ayesha Instagram Viral Dance Video‘
इस गाने में आयशा ने बिल्कुल सिंपल सोवर डांस किया हैं जिसमें आयशा ने सूट सिलवार वाले कपड़े पहने हुये हैं। आयशा एक शादी के समारोह में डांस करती नजर आ रही हैं जिसमें आयशा बेहद प्यारी लग रही हैं।
“मेरा दिल ये पुकारे आजा (Mera Dil Ye Pukare Aaja)” आयशा के इस डांस वीडियों पर अभी तक लगभग 20.9 मिलीयन व्यूह आ चुके हैं और 2.5 मिलियन लाइक भी मिल चुके हैं। लोगों ने इस वायरल डांस वीडियों पर लगभग 74 हजार कमेन्ट करके अपना प्यार भी दिखाया हैं।
Pakistani Ayesha Viral Dance Instagram
पाकिस्तान की गर्ल आयशा का Instagram Account ID (Oyee Ayesha) हैं। अगर आपको आयशा के सभी डांस वीडियों और फोटो देखने हैं तो आप इनके इस्टाग्राम अकांउट पर जाकर देख सकते हैं।
Pakistani Viral Girl Ayesha Instagram ID Name – Oyee Ayesha
पाकिस्तानी गर्ल आयशा के Instagram Account पर अभी फिलहाल 604K Followers है जिसमें आयशा ने अभी तक 18 पोस्ट ही पोस्ट की हैं।
Madhuri Dixit Mam ने भी किया आयशा का डांस कॉपी
आयशा के साथ माधुरी मैम ने भी मेरा दिल ये पुकारे आजा पर बिल्कुल सेम टू सेम डांस किया। माधुरी मैम ने अपने Instagram Account पर यह वीडियों अपलोड़ किया हैं।
- Secretary Part 2 Web Series Release Date on ULLU App in Hindi
- RRR Movie Cast Name with Photo, Actress and Actor
- Kantara Movie Cast Name with Photo in Hindi