पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें – Palanhar Yojana List Rajasthan – पालनहार योजना के लाभार्थी – पालनहार योजना की लाभार्थियों की सूची कैसे देखें – राजस्थान पालनहार योजना – Rajasthan Palanhar Scheme – बच्चों के लिए सरकारी योजना
राजस्थान सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए एक बेहतरीन योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम हैं पालनहार योजना। इस योजना में सरकार द्वारा उन बच्चों का लाभ दिया जाता हैं जिनका कोई नहीं होता यानि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं होते, या फिर जिन बच्चों के पिता नहीं होते हैं कहने का मतलब जो बच्चें अनाथ श्रेणी में आते हैं उन बच्चों को इस योजना के तहत लाभ के रूप में कुछ रूपये हर महिने दिये जाते हैं। पालनहार योजना (Palanhar Yojana Rajasthan) का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होता हैं आवेदन करने के बाद हर महिने सभी लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन अपलोड की जाती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इसी सूची के बारे में जानेगें की (Palanhar Yojana List) पालनहार योजना की लिस्ट/लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें।
राजस्थान पालनहार योजना लिस्ट (Palanhar Yojana Rajasthan List)
पालनहार योजना लिस्ट (Rajasthan Palanhar List) में सरकार द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले बालक/बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए चालू की हैं। इस योजना के तहत आने वाले बालक और बालिकाओं की देखभाल एवं पालन-पोषण की व्यवस्था परिवार के अन्दर किसी नजदीकी रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति के द्वारा किया जाता हैं। बालक-बालिकाओं की देखभाल करने वाले को ही पालनहार कहा जाता हैं। जिन बच्चों का कोई नहीं होता हैं ऐसे बालकों और बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक और शेक्षणिक विकास के लिए सरकार द्वारा पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
इस योजना के तहत 6 वर्ष तक के बालक और बालिकाओं को सरकार द्वारा 500 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं और 6-18 साल के बच्चों को 1000 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं यह सभी रूपये संरक्षक यानि जो बच्चों की देखभाल करता हैं उसे दिये जाते हैं और यह रूपये सीधे आपके बैंक खाते में दिये जाते हैं।
पालनहार योजना लाभार्थी सूची/लिस्ट/Palanhar Yojana List Rajasthan
अगर आपने पालनहार योजना के तहत आवेदन कर दिया है तो और आपके अभी तक पैसे नहीं आये हैं तो आपको पालनहार सूची (Palanhar Suchi) देखनी होती हैं क्योंकि सरकार द्वारा सभी पात्र बच्चों की लाभार्थी सूची बनाती हैं और जिन बच्चों का नाम इस सूची में आता हैं उन्हें पालनहार योजना के तहत लाभ दिया जाता हैं।
- पालनहार योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
- साइट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल की साइट ओपन जायेगी।
- यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देगें।
- पालनहार योजना बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको तीसरे वाले ऑप्शन यानि Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Beneficiaries List) पर क्लिक करना होगा।

पालनहार योजना के लाभार्थियों की सूची
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- यहां आपको सबसे पहले आप कौनसे क्षेत्र से (शहरी क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्र) हो उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं राजस्थान में जिस भी जिले में आप रहते हों।
- उसके बाद आपको भुगतान का वर्ष सलेक्ट करना जिस भी साल की आप सूची देखना चाहते हों।
- अब अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो आपको नगर निकाय सलेक्ट करना हैं और अगर ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आपको पंचायत समिति सलेक्ट करनी हैं।
- अब आपको ग्राम पंचायत का चयन करना हैं।
- लॉस्ट में आपको खोजें बटन पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके समने एक नई लिस्ट ओपन होगी।
- यहां आपको आपके गांव का नाम, लाभर्थी की संख्या और भुगतान का वर्ष दिखाई देगा।
- अब आपको अपने नगर निकाय/गॉंव के नाम के आगे लास्ट में अधिक जानकारी/Get More के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Rajasthan Palanhar Yojana Ki List Kaise Dekhe
अब आपके सामने फिर से एक नई सूची ओपन होगी।
- यहां आपको सबसे पहले आवेदक की आईडी दिखाई देगी।
- उसके बाद पालनहार का नाम
- लाभार्थी का नाम
- लिंग
- उम्र
- स्थिति
- आवेदन की तारीख
- जाति
- भुगतान का वर्ष
- आवेदन की स्थिति
- भुगतान की स्थिति
अब अगर आपका नाम इस सूची (Palanhar List Rajasthan) में है तो आपको लाभ दिया जायेगा और अगर आपका नाम इस सूची में नहीं हैं तो आपको अपने आवेदन फार्म की स्थिति चैक करनी हाेगी। इसके अलावा आप अपने सभी भुगतान की जानकारी भी देख सकते हों इसके लिए आपको जैसा हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं क्लिक करना हैं।

पालनहार योजना आवेदन की स्थिति के बारे में जानें
अगर आपने आवेदन फार्म भर दिया हैं और अभी तक आपको लाभ नहीं मिल रहा हैं तो आपको अपने फार्म का स्टेटस चैक करना होगा। इसके लिए आपको वापस ऑफिशियल साइट पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां आपको Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Know about your application status) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- यहां आप Application Status और Payment Status दोनों चैक कर सकते हों।
- एप्लीकेशन स्टेटस चैक करने के लिए आपको पहले वाले ऑप्शन Application Status पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको भुगतान का वर्ष सलेक्ट करना हैं।
- लॉस्ट में आपकेा आवेदन क्रमांक या फिर एस आर डी आर नम्बर डालना हैं।
- लॉस्ट में आपको खोजें पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

FAQ’S पालनहार योजना से जुड़े कुछ सवाल और जवाब
Q-1. पालनहार योजना का लाभ किसे मिलता हैं?
Palanhar Yojana का लाभ केवल अनाथ बच्चों को दिया जाता हैं जिसमें कई प्रकार की श्रेणियां होती हैं।
Q-2. पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए सालाना इनकम कितनी होनी चाहिए?
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय 1.20 रूपये या इससे कम होनी चाहिए, लेकिन इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Q-3. पालनहार योजना में कितने रूपये का लाभ दिया जाता हैं?
Palanhar Scheme में अलग-अलग प्रकार से पैसे दिये जाते हैं जैसे कक्षा पहली से पांचवी तक लगभग 500 रूपये और कक्षा 6 आगे 1000 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं।
Q-4. पालनहार स्कीम कौनसे राज्य में चालू हैं?
यह स्कीम देश के सभी राज्यों में चालू हैं बस नाम अलग-अलग हो सकते हैं।