पालनहार योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन – Palanhar Yojana Rajasthan Application Form – पालनहार योजना के दस्तावेज – पालनहार योजना लिस्ट 2023 – पालनहार योजना के लाभ
राजस्थान पालनहार योजना (Rajasthan Palanhar Yojana) का लाभ आपको कैसे मिलेगा, इसमें आपको कितने रूपये मिलेगे, इस स्कीम में क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे, फॉर्म कैसे अप्लाई करना होगा, कौन-कौन लोगो को पालनहार योजना में शामिल किया गया हैं। यह योजना आरम्भ में अनुसूचित जाती के अनाथ बच्चो हेतु संचालित की गयी थी। जिसमे समय-समय पर संशोधन करके अलग-अलग श्रेणियों में जोड़ दिया गया हैं ताकि ज्यादा-ज्यादा से लोगो को इसका फायदा मिले।
Rajasthan Palanhar Yojana
पालनहार योजना राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई योजना है। अनाथ बच्चों की शिक्षा, उनके पालन-पोषण के लिए पालनहार योजना को चालू किया गया। पालनहार योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिनके माता-पिता विकलांग होते है या जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं होते है। ऐसे में उन बच्चों को सरकार हर महिने कुछ रूपये देती है। पालनहार योजना को दिनांक 08-02-2005 से राजस्थान में लागू किया गया था। यह योजना शुरूआत में अनुसूचित जाति केअनाथ बच्चों के लिए चलाई गई थी। लेकिन बाद में पालनहार योजना को अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया जिससे सभी अनाथ और असहाय बच्चों को पालनहार योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
इस योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिनका कोई नहीं होता। पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए उन अनाथ और असहाय बच्चों का कोई संरक्षण बना दिया जाता है या फिर कोई भी नजदीक रिश्तेदार को उनका संरक्षण बना दिया जाता है और उसी संरक्षण के नाम से पालनहार का फार्म अप्लाई किया जाता है फिर उन्हें हर महिने रूपये खाते में डाले जाते है।
Highlights of Rajasthan Palanhar Yojana
योजना का नाम | पालनहार योजना राजस्थान (Palanhar Yojana Rajasthan) |
लाभार्थी | अनाथ व असहाय बच्चें |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | 500 रूपये से 2000 रूपये |
पालनहार योजना कब शुरू हुई | 8 फरवरी 2005 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar |
पालनहार योजना का उद्देश्य
इस योजना का मेन उद्देश्य मैन उद्देश्य अनाथ बच्चो के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओ के निकटतम रिश्तेदार/परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की और से पारिवारिक माहोल में शिक्षा, भोजन, कपडे एवं अच्य आवश्यक सुविधाए उपलब्द करना हैं। इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी योजना हैं।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान
- Rajasthan Pension Yojana List Kaise Dekhe
- ई मित्र कैसे खोले – Emitra Kaise Chalu Kare – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
- SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2022
पालनहार योजना के लिए पात्रता
राजस्थान पालनहार योजना का लाभ के लिए सरकार ने कुछ पात्रता जिन्हें आपको पूरा करना होता हैं। तो चलिए हम आपको नीचे लिस्ट बनाकर समझाने की कोशिश करते हैं।
- अनाथ बच्चे
- न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड या फिर आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की तीन संताने
- नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
- पुनर्विवाह विधवा माता की संतान
- एड्स पीड़ित माता/पिता की संतान
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता की संतान
- विकलांग माता/पिता की संतान
- तलाकशुदा परित्यक्ता महिला की संतान
योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते भी हैं।
पालनहार योजना की शर्ते
योजना के अंतर्गत ऐसे अनाथ बच्चो के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता हैं।
- पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ऐसे अनाथ बच्चो को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य हैं।
पालनहार योजना का लाभ
- प्रत्येक अनाथ बच्चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर अनुदान उपलब्ध कराया जाता हैं।
- वस्त्र, जूते, स्वेटर एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतू 2000 रूपये प्रतिवर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोड़कर) अलग से प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता हैं।
नोट – पालनहार परिवार को उक्त अनुदान आवेदन करने पर शहरी स्थान में विभागीय जिला अधिकारी/पालनहार ऑफिस द्वारा एवं ग्रामीण स्थान में सम्बंधित विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता हैं।
पालनहार योजना के दस्तावेज/Palanhar Yojana Rajasthan Documents
- माता-पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र या न्यायिक आदेशो की प्रति
- बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र
- बालक या बालिकाओ के आँगनबाड़ी केंद्र या स्कूल में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र अभिभावक/बालक
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र (BPL होने पर आय प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं)
- बच्चो की फोटो
विधवा के लिए दस्तावेज
- विधवा पेंशन पीपीओ नंबर की प्रति
- जन्म प्रमाण पत्र बच्चो का
- आँगनबाड़ी केंद्र या स्कूल में प्रवेश का प्रमाण-पत्र
- जाती प्रमाण-पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- विधवा माता और उनके बच्चो की फोटो
- आय प्रमाण-पत्र
नाता जाने वाली दस्तावेज
- नाता जाने वाली माता की संतान हेतू ग्राम सभा की सिफारिश पर ग्राम सचिव का प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र बच्चो का
- आँगनबाड़ी केंद्र या स्कूल में प्रवेश लेने का प्रमाण-पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- विधवा माता व बच्चो की फोटो
- आय प्रमाण-पत्र (BPL होने पर आय प्रमाण-पत्र की जरुरत नहीं हैं)
पुनर्विवाह के लिए दस्तावेज
- पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र
- पुर्नविवाह का प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र बच्चो का
- आँगनबाड़ी केंद्र का प्रमाण-पत्र (की बच्चे आँगनबाड़ी में पढने जा रहे हैं या नहीं)
- माता और बच्चो की फोटो
- आय प्रमाण-पत्र
एड्स पीड़ित/कुष्ठ रोग दस्तावेज
- कुष्ठ रोग से पीड़ित होने का सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र
- एड्स पीड़ित को राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी में कराये गए पंजीयन का प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक
- आँगनबाड़ी या स्कूल में प्रवेश लेने का प्रमाण-पत्र
- माता-पिता की फोटो और बच्चो की फोटो
विकलांग होने पर दस्तावेज
तो चलिए अब जान लेते है विकलांग पालनहार योजना में दस्तावेज लगेगें।
- माता-पिता का विकलांग का प्रमाण-पत्र (विकलांग सर्टिफिकेट)
- माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- अभिभावक माता-पिता की फोटो (विकलांगता दर्शाता हुआ)
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण-पत्र
- माता-पिता की पेंशन की पीपीओ नंबर की प्रति
- आँगनबाड़ी या स्कूल में प्रवेश लेने का प्रमाण-पत्र
Palanhar Yojana Rajasthan Application Form
योजना का आवेदन आप स्वयं भी कर सकते हो और ई-मित्र पर भी कर सकते हो। अगर आप खुद से ही फॉर्म भर रहे हो तो आपको अपनी SSO ID बने होगी और फिर फॉर्म अप्लाई करना होगा, अगर आपको फॉर्म समज नहीं आये तो आप ई-मित्र पर ही जाकर फॉर्म भरना। अधिक जानकारी के आपको अधिकारिक वेबसाइट यानि पालनहार योजना की साइट पर जाना होगा।
Palanhar Yojana Payment Status
वैसे तो हमने आपको पूरा बता दिया हैं कि सरकार इस योजना के अन्तर्गत कितना-कितना लाभ प्रदान करती हैं। अब बात आती हैं कि आपको जो भी लाभ इस योजना के तहत मिल रहा हैं उसका पता कैसे लगायें यानि पैसा मिल रहा हैं या नहीं इसका स्टेटस कैसे देखें। तो पालनहार योजना के रूपयों का स्टेटस आप ऑनलाइन ही आसानी से चैक कर सकते हों। स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। अब आपके सामने इस स्कीम की वेबसाइट ओपन हो जायेगी। जिसमें आपको सबसे नीचे बायीं तरफ Palanhar Payment Status लिखा हुआ दिखाई देगा, जैसा कि नीचे स्क्रीन में बताया हुआ हैं इस पर क्लिक कर दे।

क्लिक करने के बाद अब आपके एक ओर नया पेज खुज जायेगा जैसा कि नीचे फोटो में बताया गया हैं। इसमें आपको बताई हुई जानकारी फीड करनी हैं जैसे:-
- Academic Year (जिस वर्ष का आपको लाभ मिल रहा हैं।)
- Bhamashah/Jan Aadhar Number or Application ID (यहां अपना जन आधार कार्ड का नम्बर डाले और अगर आपके पास एप्लीकेशन नम्बर हैं तो आप वो भी डाल सकते हों)
- Enter Captha (इसमें आपको दायीं तरफ कुछ संख्या दिखाई देगी आपको वैसी की वैसी संख्या इस खाली बॉक्स में डाल देनी हैं।)
- अब लॉस्ट में आपको गेट स्टेटस पर क्लिक करना हैं।

बस आपका पूरा रिकार्ड आ जायेगा यानि आपको कब-कब पैसा मिल रहा हैं और अब तक कितना पैसा मिल चुका हैं।
Palanhar Yojana Helpline Number Rajasthan
अगर आपने पालनहार योजना के तहत आवेदन कर दिया हैं या फिर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं तो सरकार ने Palanhar Yojana Rajasthan के हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर भी दिये हुये हैं आप इन नम्बरों पर कॉल करके पालनहार की जानकारी ले सकते हों। Palanhar Yojana Toll Free Number/Palanhar Yojana Helpline Number – 1800 180 6127
- जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- शुभ शक्ति योजना का आवेदन कैसे करें
- सरपंच कैसे बने, दस्तावेज, कैसे बने, चुनाव कब होगें
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन
- बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
FAQ’s Rajasthan Palanhar Yojana में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
प्रश्न – पालनहार योजना का आवेदन करने के लिए क्या करें?
उत्तर – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र केन्द्र पर जाना होगा या फिर सम्बन्धित डिपार्टमेन्ट में सम्पर्क करें।
प्रश्न – इस स्कीम का पैसा आ रहा है या नहीं इसकी जानकारी कहां से प्राप्त करें?
उत्तर – भुगतान की जानकारी के लिए सम्बन्धित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जायें। वैसे आप सीधे खुद भी अपने भुगतान की जानकारी ले सकते हों इसके लिए आपको Palanhar Yojana की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।