पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana – Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana – Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana, Online Apply, Hariyana pashu kisan credit card yojana, हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, Farmer Credit card scheme for animal Loan

Pashu kisan yredit Card yojana

इस योजना का उद्देश्‍य पशुपालको को पशु खरीदनें के लिए ऋण प्रदान करना हैं। Pashu kisan credit Card yojana Haryana यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा राज्‍य के पशुपालको को पशु खरीदने के लिए ऋण प्रदान करने के लिए चलाई गई हैं। जो पशुपालक गाय खरीदना चाहता हैं उसे गाय के लिए 40783 रूपए की ऋण राशि प्रदान की जाएगी। तथा जो भैंस खरीदनें के लिए ऋण लेना चाहते हैं उन्‍हें 60249 रूपए का ऋण प्रदान किया जाएगा।इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी पशुपालको को दिया जाएगा।

इस योजना की अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी हम इस पोस्‍ट के माध्‍यम से जानेगे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana

हमारे देंश में प्राचीन समय से लोग खेंती के साथ – साथ पशुपालन भी करते हैं।

  • सरकार ने ऐसे लोग जो पशुपालन का काम करते हैं उनकी सहायता के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया हैं।
  • वो इस योजना के तहत पशुपालन के लिए लोन ले सकते हैं।
  • इसमें पशुपालको को एक गाय के लिए 40783 रूपए का ऋण 6 बराबर किस्‍तो में दिया जाएगा।
  • ये किस्‍त 6797 रूपए प्रतिमाह किस्‍त के हिसाब से प्रदान की जाएगे।
  • यह राशि 1 वर्ष के अर्न्‍तगत 4% वार्षिक ब्‍याज दर के हिसाब से जमा करनी होगी।
  • इसकी समय अवधि उस दिन से ही शुरू होगी जिस दिन से उसने ऋण की पहली किस्‍त ली हैं।
  • भेड, बकरी रखने वालो को भी इस योजना के तहत 4063 रूपए एक वर्ष का लाेन प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही सूअर रखने वाले को 16337 रूपए का एक वर्ष के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्‍य किसान या पशुपालक को पशु रखने के लिए बढावा देना हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा के लाभ

इस योजना का अनेक लाभ हैं जो निम्‍नलिखित हैं:-

  • लोन लेने के लिए किसी चीज को गिरवी नही रखना पडेगा।
  • यह लोन बिना कोई वस्‍तु गिरवी रखें ही प्राप्‍त हो जाएगा।
  • इसके लिए सिर्फ पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पडेगा।
  • इस कार्ड का उपयोग लाथार्थी बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकता हैं।
  • भैंस के लिए ऋण राशि 60249 रूपए तथा गाय के लिए 40783 रूपए प्रदान किए जाएगे।
  • इस योजना में 1.60 लाख रूपए तक की राशि बिना किसी कॉलेटोरेल सिक्‍योरिटी के प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • यह राशि बैंक द्वारा 7% वार्षिक ब्‍याज दर के हिसाब प्रदान की जाएगी।
  • यदि इस ऋण को लाभार्थी समय पर भरता हैं तो उसे 3% ब्‍याज दर के हिसाब से चुकानी होगी।

अगली राशि लेने के लिए उसे ऋण राशि समय पर चुकानी होगी अन्‍यथा उसे राशि नही दी जाएगी।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड अपडेट

प्यारे दोस्तों आप सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई हैं जी हां दोस्तों अब हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana) का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए अब सभी राज्य के अन्दर कैंप लगाये जायेगें। सरकार का उद्देश्य सभी किसानों के पशुओं का कार्ड बने ताकि सभी को पशुओं के लिए चलाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए अब सभी जिलों में पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैंप लगाये जायेगें।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana आवेदन के लिए दस्‍तावेज

इसके आवेदन के लिए आवेदक के पास निम्‍न दस्‍तावेंज होने जरुरी हैं:-

  • हरियाणा राज्‍य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी

आवेदक के पास ये दस्‍तावेज होने जरूरी हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहा बताए अनुसार आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

  • कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Application Form लेना होगा।
  • Application Form में पूछी गई सभी जानकारी आपको सावधानी से भरनी हैं।
  • आवेदन फार्म में जानकारी भरने के बाद उपर बताए गए सभी दस्‍तावेजो की फोटो कॉपी इसके साथ लगानी हैं।
  • इस प्रकार ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करना हैं।
  • आपके द्वारा दिए आवेदन का सत्‍यापन होने के बाद 1 महीने में आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।

प्रिय भाइयो आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस प्रकार आप इस का लाभ उठा सकते हैं।

इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इससे संबंधित विभाग में संपर्क कर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। विभाग द्वारा दी गई जानकारी ही मान्‍य होगी। हमारा उद्देश्‍य केवल आपको योजना के बारे में सामान्‍य जानकारी प्रदान करना हैं ताकि जरूरत मंद इसका लाभ ले सके।

हरियाणा की बाकी योजनाऐं

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana - Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana
अन्‍य योजनाऐं भी पढे़
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – Mgnrega Job Card List – All State Job Card List
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
विकलांग पेंशन योजना हरियाणा एप्‍लीकेशन फार्म
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा
वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्‍था सम्‍मान भत्‍ता योजना हरियाणा
विधवा पेंशन योजना हरियाणा
Kisan Mitra Yojana 2020 – किसान मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन हरियाणा
900 रूपये बच्‍चों को मिलेगें – गंतव्य बच्चों की योजना हरियाणा

Haryana Yojana Official Site

FAQs हरियाणा पशु किसान क्रेडिट से सम्‍बन्धित कुछ प्रश्‍न

प्रश्‍न 1 – पशुपालन के लिए लोन कैसे लिया जाता हैं?
दोस्‍तों अगर आप पशु रखते हैं और पशुओं के काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हरियाणा सरकार आपको सस्‍ते रेट पर बैंकों से लोन देती हैं। बस आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा और इस कार्ड के द्वारा आपको 3 लाख रूपये तक लोन मिल सकता हैं वो भी सिर्फ 4 प्रतिशत की ब्‍याज दर पर।

प्रश्‍न 2 – पशुपालन के लिए कितना लोन मिलता हैं?
पशुपालन के लिए आप लगभग 50 हजार रू से 12 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हों जिस पर सरकार सब्सिड़ी देती हैं।

प्रश्‍न 3 – डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन कहॉं से मिलेगा?
नाबार्ड बैंक यानि राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जो छोटे बड़े उद्योग करना चाहते हैं उनके लिए लोन की व्‍यवस्‍था करती हैं। इस लोन पर आपको कुछ सब्सिड़ी भी दी जाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top