प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्‍ट असम – PM Awas Yojana List Assam

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्‍ट असम – PM Awas Yojana List Assam

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्‍ट असम: असम आवास योजना की नई लिस्‍ट आ चुकी हैं। अगर आप भी पीएम आवास योजना आसम की ग्रामीण लिस्‍ट में अपना देखना चाहते हो तो यह पोस्‍ट आपके लिए ही हैं। आपको बता दे क‍ि आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने की थी। इस योजना के तहत उन लोगों को मकान दिये जाते है जिनके पास कच्‍चे मकान है या वो गरीब है और झोपडियों में निवास करते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी हैं।

अगर आपके पास भी कच्‍चा घर है तो आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना असम के लिए अप्‍लाई कर सकते हों। असम आवास योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों के लिए चलाई गई हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो आपको 2.67 लाख रूपये और अगर आप ग्रामीण इलाके से हो तो आपको 1.20 लाख रूपये का लाभ मिलता हैं। यह लाभ एक तरह से सब्सिड़ी के रूप में दिया जाता हैं। PM Awas Yojana Asam का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है उसके बाद आपकी जांच की जाती है। जांच करने के बाद पात्र लोगों की एक सूची तैयार की जाती हैं। अब हम आपको बता दे क‍ि प्रधानमंत्री आवास योजना असम की लिस्‍ट में अपना नाम और अपने मिलने वालों का नाम कैसे देखें।

असम आवास योजना की ग्रामीण सूची में नाम कैसे देखें

PM आवास योजना असम की ग्रामीण लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आवास योजना की साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप पीएम आवास योजना असम की ऑफिशियल साइट पर आ जाओगें। यहां आपको कुछ ऑप्‍शन दिखाई देगें। नीचे आपको सभी तरीके बताये गये हैं:-

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्‍ट असम - PM Awas Yojana List Assam
  • सबसे पहले आपको अपने राज्‍य में असम (State) सलेक्‍ट करन होगा।
  • अब आपको अपना जिला (District) सलेक्‍ट करना हैं, राज्‍य में आप जहां भी रहते हो वो।
  • जिले के बाद अब आपको अपनी तहसील/पंचायत समिति (Block) चुननी होगी।
  • तहसील लेने के बाद अब नीचे आपको अपना गांव/ग्राम (Village) लेना हैं।
  • उसके बाद आपको वर्ष सलेक्‍ट करना है, आप जिस भी वर्ष की सूची देखना चाहते हो वो।
  • नीचे वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे उपर वाला यानि Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सलेक्‍ट करना हैं।
  • कैप्‍चा कोड़ आयेगा इसको आपको जोड़ घटाकर जो भी उत्‍तर आये उसे नीचे खाली वाले कॉलम में डालना हैं।
  • लॉस्‍ट में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं।

यह सभी ऑप्‍शन आपको ठीक तरीके से लेने हैं और लॉस्‍ट में आपको सब्मिट करना हैं। Submit करने के बाद अब दो ओर ऑप्‍शन नीचे आपको दिखाई देगें। आगे जानकारी देखने के लिए लगातार पढ़ते रहे।

PMAY Gramin List Assam

अब आपके सामने दो ऑप्‍शन आयेगें।

  • Download Excel
  • Download PDF

आप चाहे जिस पर क्लिक कर सकते हों। हम तो यही राय देगें क‍ि आप PDF पर क्लिक करना। यह आसान होता हैं। पीडीएफ फाइल पर क्लिक करने के बाद फाइल डाउनलोड हो जायेगी। इस फाइल को ओपन कर लेना है, इसमें आपकी सभी जानकारी आ जायेगी।

  • आपका नाम
  • पिता/पति का नाम
  • स्‍कीम का नाम
  • नरेगा जॉब कार्ड नम्‍बर
  • मकान का प्रकार
  • सैंक्‍शन अमाउण्‍ट
  • लॉस्‍ट अमाउण्‍ट

यह सभी जानकारी आपको इस सूची में दिखाई देगी। इस तरीके से आप प्रधानमंत्री आवास योजना असम ग्रामीण लिस्‍ट (Pradhan Mantri Awas Yojana Assam Gramin List) में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के लिए सम्‍बन्धित विभाग में सम्‍पर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top