PM Awas Yojana List 2023 Bihar, PM आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखें, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट, पीएम आवास योजना, पीएम आवास योजना सूची, पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट, आवास योजना, ग्रामीण लिस्ट, ग्रामीण सूची, ग्रामीण सूची आवास योजना, pm awas yojana, pradhan mantri awas yojana list, how to search pm awas yojana gramin list, pm awas yojana bihar list, pm awas yojana gramin list kaise dekhe, PMAY Rural List, PMAY
Bihar Awas Yojana
PM Awas Yojana List 2023 Bihar: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब लोगों के लिए चलाई गई योजना है।
पीएम आवास योजना से उन गरीब और असहाय लोगों को घर दिया जाता है जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है या फिर जो लोग कच्चे घरों में यानि झुग्गी झोपड़ियों में रहते है। ऐसे गरीब लोगों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में आपको सरकार कुछ रूपये आंवटन करवाती है जो कि आपके बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में डाले जाते है। प्रधानमंत्री आवास योजना में दो योजनायें शामिल की गयी है। पहली प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण।
दोनों योजनाएं अलग-अलग है और इनका लाभ भी अलग-अलग मिलता है।

आवास योजना से होने वाला लाभ
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आपको सरकार 2.67 लाख रूपये
और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये सरकार आपको सब्सिडी के रूप में आपके बैंक खाते में डालती है। आवास योजना की सब्सिडी पाने के लिए आपका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होना जरूरी है। हम आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार की बताने जा रहे है।
आवास योजना का एक ही लक्ष्य है 2023 तक सभी गरीब लोगों को पक्के घर बनवाकर देना।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार – PMAY List
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची हर साल आवास योजना की साइट पर अपडेट होती है।
अब हम आपको आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार की 2022 बतायेगें। प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार की ग्रामीण सूची देखने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करें। अब आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Ministry of Rural Developmenet Government of India) की साइट खुल जायेगी। अब आपको Report पर क्लिक करना है
जैसा कि हमने नीचे बताया हुआ है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Beneficiary Details for Verification आपको इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने फिर एक नई विन्डो ओपन होगी।

नया पेज खुलने के बाद आपके पीएम आवास योजना की साइट कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको –
- राज्य
- जिला
- तहसील/पंचायत समिति
- ग्राम/गॉव
- योजना का वर्ष
- इसमें आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
- कैप्चा कोड़
- सब्मिट
अब सबसे पहले आपको अपना राज्य यानि बिहार सलेक्ट करना है, उसके बाद आपको अपना जिला जो भी हो हम केवल उदाहरण के लिए यहां पर जिला ले रहे है। उसके बाद आपको अपनी तहसील या पंचायत समिति चुनना है, फिर आपको अपना ग्राम, उसके बाद योजना का वर्ष नई सूची के लिए 2021 चुनना है। उसके बाद आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट की तरह कुछ ऑप्शन खुलेगें।
Bihar Awas Yojana List
इसमें आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin पर क्लिक करना है। फिर आपको नीचे कुछ गणित के अंक दिखाई देगें इसमें आपसे प्लस-माइनस करवाया जायेगा। जो भी Answer उत्तर आये उसको नीचे वाले कॉलम में डालना है और सबसे लॉस्ट में आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है।

सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे दो ऑप्शन दिखाई देगें। पहला Download Excel, दूसरा Download PDF आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो अपनी सुविधा के अनुसार, हम आपको PDF फाइल पर क्लिक करने की सलाह देते है।
अब आपको डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करना है।

बस फाइनली आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार की ग्रामीण सूची आ जायेगी।
यह सूची या यह लिस्ट बिल्कुल नई लिस्ट है। इसमें आपको लाभार्थी का नाम, स्कीम का नाम और वर्ष, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, House Status, Senction नम्बर, Senction तारीख, Senctioned अमाउट यानि आपको लाभ कितना मिला है, कितनी किस्त आपको मिल गई है आदि जानकारी दिखाई देगी।

यह भी पढ़े
हमने उदाहरण के लिए सूची को छोटा करके दिखाया है वास्तव में सूची बहुत बड़ी है आपको अपना नाम ढूढ़ना होगा। अगर आपका पीएम आवास ग्रामीण की सूची में नाम है तो समझो आपको घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1.20 लाख रूपये सब्सिडी के अलोट हो गये। ज्यादा जानकारी के लिए पीएम आवास योजना की साइट चैक या फिर सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
Bihar Student Credit Card Yojana
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट बिहार