पीएम आवास योजना लिस्ट राजस्थान – PM Awas Yojana List Rajasthan – Pradhan mantri Awas Yojana – New awas list 2023 – Rajasthan Awas Scheme Suchi
PM Awas Yojana List Rajasthan
पीएम आवास योजना लिस्ट राजस्थान: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब लोगों के लिए चलाई योजना है, जो अपना जीवन यापन गरीबी में कर रहे है। पीएम आवास योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है। जो लोग कच्चे घरों में या फिर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे है सरकार ने उन्हें खुद का मकान बनाने के लिए पीएम आवास योजना को चलाया। जो लोग अपना खुद का मकान खरीदना चाहते हैं सरकार उन्हें लोन के रूप में रूपया देती हैं। जैसे मान लो की आपने नया घर या नया फलैट खरीदने के लिए 6 लाख रूपये को लोन लिया और मकान चाहे कितने का भी हो जितना आपने लोन लिया उस पर सरकार कुछ सब्सिड़ी देती हैं।
यह सब्सिडी 1.20 लाख रूपये तक हो सकती हैं जो कि आपको मकान खरीदने के बाद कुछ महिनों के अन्दर आपके बैंक खाते में आना शुरू हो जाती हैं। यह सब्सिड़ी किस्तों में भी आ सकती हैं और एक साथ भी वो जैसे भी। तो अगर आपने नया मकान खरीदा हैं और आपने लोन लिया हैं तो आपको रूपये मिल जायेगें, जिसकी लिस्ट हमने नीचे बताई हुई हैं।
Rajasthan Awas Yojana List 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan mantri Awas Yojana) के तहत ऐसे लोगों को सरकार कुछ रूपये सब्सिड़ी के रूप में उपलब्ध करावाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना दो प्रकार की होती है।

- राजस्थान शहरी आवास योजना (PMAY-R)
- राजस्थान ग्रामीण आवास योजना (PMAY-U)
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में सरकार 2.67 लाख रूपये और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये सब्सिड़ी के रूप में सीधे बैंक खाते में देती है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम पीएम आवास योजना की सूची में होना जरूरी है। चाहे ग्रामीण आवास योजना हो या फिर शहरी आवास योजना हो। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिएआप चाहे शहरी आवास योजना का फार्म भर रहे हो चाहे आप ग्रामीण आवास योजना का फार्म भर रहे हो आपको सबसे पहले आपको फार्म भरना होता है। फार्म आप खुद भी ऑनलाइन भर सकते हो या फिर आप आवास योजना के विभाग में भी जानकारी लेकर अप्लाई कर सकते हो। आवास योजना की सूची हर साल अपडेट होती रहती है।
आवास योजना पिछले 5 सालों से हर साल अलग-अलग सूची साइट पर डलती रहती है। अब हम आपको राजस्थान ग्रामीण आवास योजना (Rajasthan Gramin Awas Yojana) की सूची बता रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान
प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान की ग्रामीण सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। अब आपके सामने Ministry of Development की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपको नीचे बताये गये निर्देशों को फोलो करना है।
- अब आपके सामने ग्रामीण आवास योजना (Rajasthan Gramin Awas Yojana) की साइट खुल जायेगी।
- अब आपको स्क्रीन पर Awaassft का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको नीचे Report ऑप्शन दिखाई देगा फिर इस पर भी आपको क्लिक कर देना हैं।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको सबसे नीचे 1. Beneficiary Details for Verification का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

आवास सूची
अब आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको नीचे बताये अनुसार सबसे पहले वाले ऑप्शन में राजस्थान चुनना है, उसके बाद आपको अपना जिला जो भी हो वो लेना है। हम आपको उदाहरण के लिए अलवर जिला सलेक्ट करके बता रहे है। अब आपको अपनी तहसील/पंचायत समिति लेनी है, उसके बाद अपना ग्राम/गॉव, फिर वर्ष में 2020-21 लेना है।
अब आपको अगले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन आयेगें। सबसे उपर वाले ऑप्शन यानि Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे आपको कुछ अंक दिखाई देगें उसमें आपसे प्लस और माइनस करवाया जायेगा जिसको कैप्चा कोड़ बोलते है उसे उसके नीचे वाले ऑप्शन में जो भी Answer आये वो डाल देना है। अब सबसे लॉस्ट में Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने दो ऑप्शन ओर दिखाई देगें Submit बटन के नीचे। Download Excel, Download PDF आप जो चाहे उस पर क्लिक कर सकते है, हम आपको पीडीएफ पर क्लिक करने की सलाह देगें।

PDF List Awas Yojana
PDF पर क्लिक करने के बाद सूची डाउनलोड़ हो जायेगी। फाइल ओपन करने के बाद आपको इस सूची में लाभार्थी का नाम, स्कीम का नाम और वर्ष, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, House Status, Senction नम्बर, Senction तारीख, Senctioned अमाउट यानि आपको लाभ कितना मिला है, कितनी किस्त आपको मिल गई है आदि जानकारी दिखाई देगी। राजस्थान आवास योजना की यह सूची/लिस्ट नई वाली है।
प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान की ग्रामीण सूची (PM Awas Yojana List Rajasthan) में अगर आपका नाम है तो आपको सरकार 1.20 लाख रूपये आपके बैंक खाते में डाल देती है। जो पैसा सरकार देती है वो किस्तों के रूप में भी दे सकती है। अन्तिम फैसला भी विभाग का ही होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।
FAQ’s आवास योजना से जुड़े कुछ सवाल
प्रश्न 1 – पीएम आवास योजना कितने तरह की होती है?
आवास योजना दो प्रकार की होती हैं पहली प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और दूसरी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना।
प्रश्न 2 – पीएम ग्रामीण आवास योजना में कितने रूपये का लाभ मिलता है?
PM ग्रामीण आवास योजना में गॉव में रहने और मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये दिये जाते है जो कि सब्सिड़ी के रूप में होता हैं।
प्रश्न 3 – पीएम शहरी आवास योजना में कितने रूपये का लाभ दिया जाता है?
PM शहरी आवास योजना में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और शहर में मकान बनाने के लिए 2.67 लाख रूपये दिये जाते हैं।