PM Awas Yojana List West Bengal, PM आवास योजना लिस्ट पश्चिम बंगाल, Pradhan Mantri Awas Yojana West Bengal 2023 List, पश्चिम बंगाल आवास योजना, पश्चिम बंगाल, पीएम आवास योजना पश्चिम बंगाल सूची, पीएम आवास योजना पश्चिम बंगाल ग्रामीण सूची, बंगाल ग्रामीण लिस्ट, वेस्ट बंगाल आवास योजना लिस्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना west bengal, west bengal awas yojana list, west bengal pm awas yojana list, pmay list 2023, pmay list west bengal, pradhan mantri awas yojana paschim bengal list, paschim bangal awas yojana, bangla pradhan mantri awas yojana
Awas Yojana West Bengal
PM Awas Yojana List West Bengal: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहा है।
जिनके पास अपना खुद का मकान या घर नहीं है या फिर जो लोग कच्चे मकानों में रहते है जैसे झुग्गी झोपड़ी। जिनके पास पक्के मकान पहले से ही है उन लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है। पीएम आवास योजना का मैन उददेश्य है 2022 तक सभी लोग जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है उन लोगों तक मकान पहुचाना। सरकार लगातार काम रही है कि एक दिन सभी अपने खुद के पक्के मकान में रहे। ताकि कोई भी व्यक्ति फुटपात या सड़क पर या फिर किराये पर ना रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवास योजना का फार्म अप्लाई करना होता है। पीएम आवास योजना का फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन भरे जाते है। फार्म आप खुद भी अप्लाई कर सकते हो किसी दुकान पर जाकर या सम्बन्धित ऑफिस में भी जाकर कर सकते हो। प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरने के लिए विभाग द्वारा सूची/लिस्ट जारी की जाती है।
अगर आपका नाम पीएम आवास योजना की सूची/लिस्ट में आता है तो सरकार द्वारा आपको सब्सिड़ी के रूप में लाभ दिया जाता है।

पीएम आवास योजना कितने प्रकार की होती है?
प्रधानमंत्री आवास योजना दो तरह की होती है।
- पश्चिम बंगाल शहरी आवास योजना
- पश्चिम बंगाल ग्रामीण आवास योजना
शहरी और ग्रामीण आवास योजना वेस्ट बंगाल का लाभ भी अलग-अलग मिलता है। पीएम शहरी आवास योजना वेस्ट बंगाल में लाभार्थी को 2.67 लाख रूपये और पीएम ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये सब्सिड़ी के रूप में लाभार्थी को दिये जाते है। बस आपका नाम सूची में होना चाहिए। अब हम आपको पश्चिम बंगाल की सूची बता रहे है।
क्योंकि प्रत्येक राज्य की अलग-अलग सूची/लिस्ट होती है।
आवास योजना ग्रामीण सूची पश्चिम बंगाल -PM Awas Yojana List West Bengal
पीएम आवास योजना पश्चिम बंगाल (West Bengal) ग्रामीण सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक साइट पर जाना होगा। अब आपके सामने पीएम आवास योजना पश्चिम बंगाल की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपको नीचे बताई हुई स्क्रीन के अनुसार निर्देशों को फोलो करना है। हम आपको सीधे साइट पर ले जा रहे है। उपर दिये गये लिंक पर क्लिक कर देना आ जाओगें। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें
जैसे State, District, Tehsil/Block, Village, Year, Yojana Name आदि।
- अब आपको सबसे पहले राज्य में पश्चिम बंगाल लेना है।
- उसके बाद आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
- फिर तहसील या पंचायत समिति, उसके बाद आपको अपना गांव/ग्राम चुनना हैं।
- फिर नीचे वर्ष जो भी हो हम नई सूची बता रहे है तो 2022 ले रहे है
- अब उसके नीचे आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सलेक्ट करना है।
- आपको नीचे कुछ गणित के अंक दिखाई देगें। इसमें आपसे प्लस या माइनस करवाया जायेगा और जो भी उत्तर आयें उसे नीचे वाले कॉलम में डाल दे।
- अब लॉस्ट में Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

PM Awas Yojana List West Bengal
Submit पर क्लिक करने के बाद सब्मिट के नीचे दो ऑप्शन आयेगें। Download Excel, Download PDF आपको जो सही लगे उस पर क्लिक करके सूची/लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हो। हम आपको उदाहरण के लिए पीडीएफ वाली लिस्ट पर क्लिक करके बता रहे है।

अब आपके सामने पीएम आवास योजना पश्चिम बंगाल की ग्रामीण सूची/लिस्ट ओपन हो जायेगी नई वाली। इसमें आपको अपना नाम, आपको मकान मिला है या नहीं, अगर मकान सैंक्शन हुआ है तो आपको 1.20 रूपये सब्सिड़ी के रूप में मिले है या नहीं, सब्सिड़ी वाले रूपये की कितनी किस्त आपको मिल चुकी है।
कौन-कौनसे वर्ष में आपकों लाभ मिला हैं सबकुछ आपको मिल जायेगा।

अगर आपका West Bengal (WB Awas Yojana Rural List 2022) पीएम आवास योजना ग्रामीण की सूची में नाम है तो आपको लाभ मिल जायेगा। अन्तिम फैसला विभाग का ही होगा। हम बस आपको सूची देखना बता रहे है।
अगर कुछ प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते हो।
पीएम आवास योजना की ऑफिशियल साइट – https://pmayg.nic.in
FAQ’s प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q-1. प्रधानमंत्री आवास योजना कितने प्रकार की चलाई गई हैं?
PM Awas Yojana दो प्रकार की चलाई गई हैं पहला पीएम ग्रामीण आवास योजना (PM Rural Awas Yojaan) और दूसरा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PM Urban Awas Yojana)
Q-2. पीएम ग्रामीण आवास योजना में कितने रूपये का लाभ दिया जाता हैं?
पीएम ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं।
Q-3. पीएम शहरी आवास योजना में कितने रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं?
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लगभग 2.67 लाख रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं।
Q-4. आवास योजना कब तक चलेगी?
जब तक सरकार का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हैं तब तक।