Awas Yojana Gramin List Maharashtra – आवास योजना ग्रामीण लिस्ट महाराष्ट्र, आवास योजना, पीएम आवास योजना, पीएम आवास योजना लिस्ट, पीएम आवास योजना महाराष्ट्र सूची, महाराष्ट्र आवास योजना लिस्ट, महाराष्ट्र ग्रामीण आवास योजना सूची, पीएम आवास योजना सूची महाराष्ट्र, प्रधानमंत्री आवास योजना list, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास याेजना 2022 की लिस्ट कैसे देखें, प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट, ग्रामीण सूची आवास योजना, ग्रामीण लिस्ट, ग्रामीण सूची, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखें, pm awas yojana maharashtra list, awas yojana, pm awas yojana, awas yojana list 2023, gramin awas yojana, pm awas yojana gramin list maharashtra, maharashtra awas yojana, maharashtra suchi
Awas Yojana Gramin List Maharashtra: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगाें को मिलता है जो गरीबी रेखा में जीवन यापन करते हैं। जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं होते है या फिर जो लोग झुग्गी झोपड़ियों, कच्चे मकानों में रहते है। ऐसे लोगों के लिए सरकार पीएम आवास योजना लेकर आई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में उन लोगों को सरकार कुछ रूपया मुहैया करवाती है जो कि सब्सिड़ी के रूप में होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना दो तरह की होती है-
- PM शहरी आवास योजना महाराष्ट्र
- पीएम ग्रामीण आवास योजना महाराष्ट्र

शहरी आवास योजना और ग्रामीण आवास योजना दोनों अलग-अलग तरह की योजनाऐं है यानि दाेनों योजनाओं का लाभ अलग-अलग होता है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थी को 2.67 लाख रू और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रू सरकार मुहैया करवाती हैं। सरकार जो भी रूपये देती है वो सब्सिड़ी के रूप में देती है।
महाराष्ट्र आवास योजना
मान लो कि आपने 8 लाख रूपये मकान बनाने में लगाये और आप ग्रामीण के अन्तर्गत आते हो तो सरकार आपको 1.20 लाख रूपये सब्सिड़ी के रूप में देती है अब यानि आपको 8 लाख रूपये में 1.20 रूपये कम कर लो यानि आपको 6.80 लाख रू ही लगाने होगें। यह उदाहरण बस आपको समझाने के लिए ही हैं।
शहरी और ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना का फार्म भरना होता है। फार्म भरने के बाद विभाग द्वारा सर्वे कराया जाता है उसके बाद सूची-लिस्ट निकाली जाती है। सूची प्रत्येक राज्य की अलग-अलग होती है। अगर आपका नाम सूची/लिस्ट में होता है तो आपको सब्सिड़ी के रूपये मिल जाते है। अब हम आपको महाराष्ट्र ग्रामीण आवास योजना की सूची/लिस्ट देखना बता रहे हैं।
Awas Yojana Gramin List Maharashtra
प्रधानमंत्री आवास योजना महाराष्ट्र की ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। अब आपके सामने महाराष्ट्र आवास योजना की साइट खुल जायेगी। अब आपको नीचे स्क्रीन में बताये अनुसार निर्देशों को फोलो करना हैं।
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। सबसे पहले आपको अपना राज्य यानि महाराष्ट्र सलेक्ट करना है जैसा की हमनें नीचे स्क्रमी पर बता रखा है। उसके बाद आपको अपना जिला लेना है, फिर आपको अपनी तहसील या पंचायत समिति लेनी है, उसके बाद आपको ग्राम/गॉव चुनना है, अब आपको वर्ष लेना है जिस भी वर्ष में आपने आवास योजना का फार्म भरा था वो ही वर्ष लेना है हम आपको उदाहरण के लिए 2019-2020 लेकर बता रहे हैं।
Awas Yojana Gramin List Maharashtra
वर्ष के नीचे वाले कॉलम में आपको क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन आपको दिखाई देगें। आपको सबसे उपर वाला ऑप्शन Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin ही सलेक्ट करना हैं। अब आपको नीचे गणित के नम्बर/अंक दिखाई देगें इसमें आपको प्लस-माइनस करके जो भी Answer उत्तर आयें उसे उसके नीचे वाले कॉलम में डाल दे जो कि आपको खाली दिखाई दे रहा है। दरअसल यह कैप्चा कोड़ है। अब सबसे लॉस्ट में Submit वाले बटन पर क्लिक कर दें।

Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद वापस नीचे की तरफ आपको दो ओर ऑप्शन दिखाई देगें। Download Excel, Download PDF आपको महाराष्ट्र आवास योजना की ग्रामीण सूची देखने के लिए इनमें से कोई भी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है अपनी सुविधानुसार। चलो हम आपको PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बता रहें।

How to Check Online PM Awas Yojana Gramin List Maharashtra
Download PDF पर क्लिक करते ही आपकी महाराष्ट्र आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट डाउनलोड हो जायेगी। अब आपको उस फाइल को ओपन करना हैं। फाइल ओपन करने के बाद आपको इसमें बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें। जैसे आपका नाम, आपके पिता या पति का नाम, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, मकान सैंक्शन हुआ है या नहीं, कितने रूपये अलोट हुये है और कितनी आपको किस्त मिल चुकी हैं कौन-कौनसी तारीख को मिली है।
महाराष्ट्र आवास योजना की ग्रामीण सूची/लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आपको सब्सिड़ी का लाभ मिल जायेगा अगर नहीं है तो नहीं मिलेगा। हम बस आपको ग्रामीण आवास योजना महाराष्ट्र की सूची देखना बता रहे है और अन्तिम फैसला विभाग का ही होगा।
पीएम आवास योजना की ऑफिशियल साइट – https://pmayg.nic.in/