PM Cares for Children Scheme – पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ कैसे ले – मोदी सरकार की नई योजना – बच्चों के लिए सरकारी योजना
PM Cares for Children Scheme: हैलो दोस्तों कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढ़िया होगें। जैसा कि आपको पता हैं देश में कोरोना चल रहा हैं और इससे बहुत लोगों का नुकसान हुआ जिसमें जानमाल तक भी हानि हो चुकी हैं। ऐसे में हमारी देश की मोदी सरकार ने आम लोगों के लिए योजना लेकर आई ताकि कुछ राहत मिल सके। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उन बच्चों के लिए घोषणा की जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया हैं और अब वह बच्चें अनाथ हो गये हैं। ऐसे में सरकार ही अब उनका पूरा खर्चा उठा सकती हैं। सरकार उनकी पढ़ाई का खर्चा, लोन की व्यवस्था और स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी सेवाओं को प्रदान कर रही हैं।
ऐसे में अगर आपके आस पास भी कोई ऐसे बच्चें हो जिनकी देखभाल करने वाला अब कोई नहीं बचा हैं तो आप भी उन्हें इस योजना का लाभ दिलवायें ताकि उनका भविष्य सुधर सके। तो ऐसे में बात आती हैं कि इस योजना का लाभ कैसे ले। दोस्तों हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगें की आपको इस सेवा का लाभ कैसे मिले, कैसे आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो अन्त तक पढ़ते रहिये।
PM Cares for Children Scheme
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का उद्देश्य उन बच्चों के लिए व्यापक सहायता देने की योजना जिन्होंने कोरोना (Covid-19) महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया हैं। इस योजना के तहत 18 वर्ष की आयु से मासिक वजीफा प्रदान करने की योजना हैं। बच्चें की 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 10 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनकी भलाई को सक्षम करना, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया हैं। इस योजना का लाभ 23 वर्ष तक की आयु तक देने की सम्भावना हैं। इस योजना की शुरूआत 29 मई 2021 से की गई थी। जिसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी उसी तारीख से शुरू हो चुके हैं।

PM Cares for Children Scheme की पात्रता
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत कुछ पात्रता भी रखी गई हैं। पात्रता के अनुसान उन सभी बच्चों को स्कम में शामिल किया जायेगा जिन्होंने अपने माता-पिता को खाे दिया हैं। ऐसे में जो बच्चें 18 साल से कम की आयु के उन सभी को सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया जायेगा।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से होने वाला लाभ
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना PM-CARES FOR CHILDREN SCHEME के तहत अनाथ बच्चों को लाभ दिया जा रहा हैं जिनकी जानकारी हमने नीचे कुछ स्टेप में समझाने की कोशिश की हैं।
स्कूल शिक्षा के लिए लाभ (PM Cares for Children Scheme)
6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पहचान किय गये लाभार्थियों को पूरक पोषण, विद्यालय की शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य रेफरल और स्वास्थ्य की जांच के लिए आंगनवाड़ी सेवाओं से सहायता प्राप्त होगी।
10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लाभ
- जिन बच्चों की आयु 10 वर्ष या उससे कम हैं उन बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय (केवी) में प्रवेश दिया जायेगा।
- फ्री में स्कूल की ड्रेस और पढ़ने के लिए जो भी किताब, कॉपी/पाठयपुस्तकों के दो सेट प्रदान किए जायेगें।
- प्राइवेट स्कूलों में आरटीई (RTE) के तहत फ्री में स्कूल में एडमिशन दिया जायेगा।
- कुछ परिस्थियों में जहां बच्चें को लाभ लेने में दिक्कत आ रही हैं उनका खर्चा जैसे स्कूल की फीस, किताबों का खर्चा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से दिया जायेगा।
11-18 वर्ष की आयु के बच्चों लिए लाभ
- बच्चा अपने अभिभावक या परिवार के किसी अन्य सदस्य साथ रहता हैं तो पास के सरकारी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय या प्राईवेट स्कूल में छात्र के रूप में प्रवेश दिया जायेगा।
- डीएम द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय विद्यालय/कस्तूरबा गॉंधी बालिका विद्यालय/एकलव्य मॉडल स्कूल/सैनिक स्कूल/नवोदय विद्यालय में प्रवेश होगा।
उच्च शिक्षा के लिए लाभ
- देश में व्यावसायिक पाठयक्रमों व उच्च शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करने में बच्चे की सहायता की जायेगी।
- लोन लिए गये रूपयों के ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से किया जायेगा।
- इसके अलावा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभ ले रहे बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
- सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लाभ दिया जायेगा, जिसमें बच्चों का 5 लाख रूपये तक बीमा कवर किया जायेगा।
- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभ लेने वाले बच्चों को पीएम जय के तहत भी लाभ दिया जायेगा।
वित्तीय सहायता से लाभ
- लाभ लेने वाले सभी बच्चों का बैंक/डाकघर में खाता खोला जायेगा।
- योजना से मिल रहे लाभ की एकमुश्त राशि लाभार्थियों के सीधे खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
- 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के समय 10 लाख रूपये का फड तैयार किया जायेगा।
- जब बच्चा 18 साल का हो जायेगा उसके बाद 10 लाख रूपये के फंड में से मासिक लाभ दिया जायेगा।
- 23 वर्ष वर्ष की आयु तक वजीफा यानि किश्ते प्राप्त होती रहेंगी।
- जब बच्चा 23 साल का हो जायेगा तो बच्चा हुआ सारा पैसा एकमुश्त उसके खाते में दे दिया जायेगा जो कि 10 लाख रूपये तक का हो सकता हैं।
रजिस्ट्रेशन की तारीख
प्यारे दोस्तों पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM CARES FOR CHILDREN SCHEME) का आवेदन 29 मई 2021 से शुरू हो चुका हैं। जिसकी लॉस्ट डेट 31 दिसम्बर 2021 हैं। यानि अगर आप इस साल के लॉस्ट तक आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हों।
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का आवेदन कैसे करें
दोस्तों pm-cares for children scheme का आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हों जिसके लिए आपको पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया हैं। साइट पर जाने के बाद आपको यहां कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। अब आपको PM Cares for Children लिखा हुआ हैं दिखाई देगा इसके नीचे Child Registration वाले बॉक्स पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपसे मोबाइल नम्बर पूछा जायेगा आपको मोबाइल नम्बर डालना होगा उसके बाद आपको कैप्चा कोड़ डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करना हैं। उसके बाद ओटीपी डालकर सब्मिट करके आपके सामने आवेदन आ जायेगा।

इस आवेदन को आपको सावधानी से भरना हैं। तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना (PM-CARES FOR CHILDREN SCHEME) लाभ ले सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल साइट पर ही जाना होगा।
PM Cares for Children scheme Official Site – https://pmcaresforchildren.in/
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय – wcd.nic.in/acts/pm-cares
