PM Jan Dhan Account:सेविंग अकांउट को बदले जन धन खाते में, मिलेगें हर महिने रूपये

जन धन योजना – PM Jan Dhan Account:सेविंग अकांउट को बदले जन धन खाते में, मिलेगें हर महिने रूपये

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: जैसा कि प्‍यारे दोस्‍तों इस समय देश में लॉकडाउन चल रहा हैं हालांकि बहुत से इलाकों में लॉकडाउन को हटा दिया गया हैं। लेकिन अभी भी कुछ हिस्‍सों में लगा हुआ हैं। ऐसे में केन्‍द्र सरकार ने महिलाओं के जन धन खातों में 500 रूपये की दूसरी किस्‍त भी मई में भेज दी हैं। पीएम जन धन योजना की 500 रूपये की पहली किस्‍त अप्रैल के पहले सप्‍ताह में भेजी गई थी। लगभग पूरी दुनिया में कोरोना संकट को देखते हुये सरकार देश के गरीब लोगों के लिए आर्थिक मदद कर रही हैं। ऐसे में अगर आपके पास जन धन खाता नहीं है या फिर आपके पास एक सेविंग खाता हैं

तो हम बतायेगें कि अपने सेविंग खाते को जन धन में कैसे बदले।

इस तरीके से बदले खाता

अगर आपके पास भी एक सेविंग अकांउट हैं और आप अपने सेविंग खाते को जन धन खाते में बदलना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह खाता बदलना बिल्‍कुल आसान हैं। सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना जहां आपने सेविंग खाता खुलवाया हुआ हैं। बैंक में जाकर वहां से फार्म लेना हैं। फार्म को आपको सही तरीके से भरकर जमा करवा देना हैं और ध्‍यान रहे उसमें आपको रूपे (RuPay ATM Card) कार्ड के लिए भी अप्‍लाई करना हैं।

इसके बाद आपका सेविंग अकांउट जन धन खातें में बदल जायेगा।

जन धन योजना
जनधन खाता योजना

जन धन योजना से होने वाले फायदे

आपको बता दे कि अगर आपके पास पीएम जन धन योजना के तहत एक खाता हैं तो आपको बहुत सी सुविधाओं का लाभ भी मिल जाता हैं।

1- जन धन योजना से बहुत से लाभ प्रदान किये जाते हैं।
2- जैसे कि आपके खाते में जो भी रूपया है उस आपको ब्‍याज दिया जायेगा।
3- इसके साथ ही पीएम जन धन खाताधारकों को बीमा करवर भी प्रदान किया जाता हैं।
4- इसमें कोई लिमिट नहीं है यानि आपके खाते में आप जीरो बैलेन्‍स भी रख सकते हों।
5- पीए जन धन खातें में आप सरकारी सेवायें जैसे पेंशन, गैस सब्सिड़ी या फिर अन्‍य सभी सुविधायें भी प्राप्‍त कर सकते हों।

6- साथ में अगर आपके खाते का रिकॉर्ड ठीक-ठाक हैं और समय पर लेन देन कर रहे है
7- तो आपको आवेरड्राफट सुविधा भी दी जाती हैं।
8- आवेरड्राफट सुविधा से आप 10 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हों।
9- इस लोन को आपको समय चुकाना होता हैं बैंक नियम के अनुसार।
10- इसमें आपको एक रूपे एटीएम कार्ड भी दिया जाता हैं जिससे आप कहीं भी पैसा निकाल सकते हों।

जन धन योजना में नया खाता कैसे खाेले

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का बैंक खाता नहीं हैं और आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अगर आप नया खाता खोलना चाहते हैं तो आप आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हों। इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जहां आपको खाता खुलवाना हैं। बैंक में जाकर आपको एक फार्म मांगना हैं जिसे आपको भरकर सभी दस्‍तावेज लगाकर उसी बैंक में जमा करवाना हैं। हां आपका कोई जानकार हो जिसने उसी बैंक में खाता खुलवाया हैं तो उसके खाता नम्‍बर आपको डालना होगा सिर्फ वेरिफिकेशन के लिए।

तो इस प्रकार आप PM JAN DHAN YOJANA का अकाउंट ओपन करवा सकते हों ओर सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकते हों।

500 रूपये कैसे मिलेगें

इस समय कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन का स्थिति बनी हुई हैं इसलिए सरकार ने गरीब लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के एक स्‍कीम चलाई हैं जिसमें जिन महिलाओं ने जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया हुआ हैं या फिर आप ऐसे भी कह सकते हों महिला जन धन खाताधारक हो उसे सरकार 1500 रूपये दे रही हैं। यह 1500 रूपये तीन किस्‍तों में दिये जा रहे हैं।

  • जिसकी पहली किस्‍त अप्रैल 2020 में मिल चुकी हैं।
  • दूसरी किस्‍त मई के शुरूआत में दे दी गई हैं।
  • जन धन योजना की 500 रूपये की तीसरी किस्‍त अब जून के पहले सप्‍ताह में दी जायेगी।

तो इस प्रकार पीएम जन धन योजना के तहत पूरे एक हजार पांच सौ रूपये लाभ दिया जा रहा हैं।

खाता खोलने के लिए दस्‍तावेज

Jan Dhan योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्‍यूमेन्‍टस की भी जरूरत होती हैं। आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जॉब कार्ड आदि दस्‍तावेज भी लगा सकते हों। इसके साथ ही आपको 2-4 पासपोर्ट साइट फोटो और मोबाइल नम्‍बर आपको चाहिए होता हैं।

तो इस प्रकार आप पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाकर लाभ ले सकते हों। इसकी अधिक जानकारी के लिए या तो नजदीकी बैंक शाखा में जाये या जन धन योजना की यानि PMJDY की ऑफिशियल साइट पर जायें।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top