PM Kisan Yojana ekyc – फोन से करें 1 मिनट में केवाइसी और पायें 2000 रूपये की 13वीं किस्त – e kyc PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration Online – केवाइसी कैसे करें – PM Kisan Yojana latest Update & Latest News
जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prandhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत आवेदन किया हुआ हैं उन सभी किसानों को स्कीम के तहत 6000 रूपये सालाना मिल रहे हैं जो कि हर चार महिने में 2000-2000 रूपये करके मिल रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किसानों को 2000 रूपये की 12वीं किस्त मिल चुकी हैं और अब 13वीं किस्त जल्द ही मिलने वाली हैं। लेकिन सरकार के नये नियम के अनुसार 2 हजार रू की तेरहवीं किस्त (13th Installment of PM Kisan Scheme/Yojana) सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन किसानों ने अपनी ई केवाईसी पूरी करली हैं, और जिसने ईकेवाइसी नहीं की हैं उन्हें अब योजना से बाहर कर दिया जायेगा। तो जानेगें सबसे आसान तरीका ईकेवाइसी करने का।
OTP Base E-KYC
केन्द्र सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुये PM Kisan Portal पर otp base ekyc का ऑप्शन डाला हुआ हैं इसका मतलब यह हैं कि आपको किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेन्टस देने की कोई जरूरत नहीं हैं ना ही कही भटकने की कोई आवश्यकता हैं ओटीपी बेस केवाइसी को आप यूज में लेकर सिर्फ अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर से ही आप आधार कार्ड नम्बर डालकर केवाइसी कर सकते हों। केवाइसी करना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि बहुत से किसान फर्जीवाड़ा करके किस्ते ले रहे हैं तो ऐसे में जो पात्र किसान हैं उसके पास पैसे नहीं पहुंच पा रहे हैं तो अब जो किसान केवाईसी करेगा सिर्फ उसे पीएम किसान योजना की आने वाली सभी किस्तों का लाभ मिल पायेगा।

PM Kisan Yojana ekyc Kaise Kare
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई केवाइसी करना बिल्कुल आसान हैं और आप इसे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 1 मिनट में कर सकते हों, इसके लिए आपको किसी भी ईमित्र, जन सेवा केन्द्र या सीएससी केन्द्रों पर जाने की कोई भी जरूरत नहीं हैं हमारे द्वारा बताये गये तरीके आप स्वयं ही अपनी ई केवाइसी कर पाओगें।
- PM Kisan Yojana ekyc करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जिसका लिंक दिया हुआ हैं।
- अब आपके सामने Pradhan Mantri Samman Nidhi की ऑफिशियल साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- यहा आपको Farmer Corner का ऑप्शन मिलेगा और Farmer Corner में ही आपको e-KYC का ऑप्शन भी मिलेगा पहले नम्बर पर इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको सबसे पहले अपना 12 नम्बरों का आधार कार्ड का नम्बर डालना हैं, वो ही आधार नम्बर डाले जो आपने पीएम किसान योजना के आवेदन करते समय डाला था।
- Aadhar Card Number डालने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी कैसे करें
अब आपको ध्यान से कुछ निर्देशों को फोलो करना जो कि हमने नीचे ईमेज में भी बताया हुआ हैं।
- Search बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको मोबाइल नम्बर डालना हैं, फोन नम्बर वो ही डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक हों।
- अब आपको Get Mobile OTP पर क्लिक करना हैं।
- नीचे हमने आपकी सुविधा के लिए ईमेज दी हुई है, दो नम्बर इमेज के अनुसार अब आपको OTP को टाइप करके दोबारा से Get Aadhar OTP पर क्लिक करना हैं।
- तीन नम्बर इमेज के अनुसार, अब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आ जायेगा इस ओटीपी को टाइप करके वापस Submit OTP पर क्लिक करें।
- चौथे नम्बर की इमेज के अनुसार अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक और ओटीपी आयेगा।
- उस ओटीपी को आपको डालकर Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

How to Complete e-kyc in PM Kisan Yojana
सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी केवाईसी पूरी हो चुकी हैं जिसका मैसेज आपके मोबाइल फोन पर भी आ जायेगा और आपको स्क्रीन पर भी दिख जायेगा कि Ekyc has been done successfully. डबल चैक करने के लिए आपको दोबारा से फार्मर कॉर्नर में जाये और ekyc पर क्लिक करें। उसके बाद अपना आधार कार्ड नम्बर डाले और Search करें। आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा your ekyc complete already.

FAQs
क्या केवाइसी करना सभी किसानों को जरूरी हैं?
जी हां अगर आप केवाइसी नहीं करोगे तो आपको किस्ते नहीं मिलेगी इसलिए सभी किसानों को केवाइसी करनी हैं।
- ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023 – E-Shram Card Online Registration
- PM आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Pradhan Mantri Awas Apply Online Form 2023
- पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदनan
- Swamitva – पीएम स्वामित्व योजना से मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
- जनधन खाता कैसे खुलवाएं – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 2 लाख रूपये लाभ कैसे ले – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
- फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Farm Machinery Bank Yojana
- Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
- गाय भैंस का बीमा कैसे करवाये – Pashudhan Bheema Yojana का लाभ कैसे ले