PM Kisan List Rajasthan Kaise Dekhe | पीएम किसान राजस्थान लिस्ट कैसे देखें, राजस्थान लिस्ट किसान सम्मान निधि योजना, राजस्थान किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, पीएम किसान योजना राजस्थान, PM kisan yojana rajasthan list
PM Kisan List Rajasthan: हैलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होंगे। दोस्तो आज हम आपको बतायेगें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान लिस्ट कैसे देखे। पीएम किसान योजना की लिस्ट जिलेवार राजस्थान वाली लिस्ट राजस्थान की साइट पर डाल दी गई है। पीएम किसान योजना राजस्थान की लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से देख पाओगें और पता लगा पाओगे कि आपको 2000 रूपये की किस्त मिलेगी या नहीं, यानि आपका फार्म रिजेक्ट हुआ है या पास हुआ है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान लिस्ट से आप यह भी पता लगा सकते हो कि आपका फार्म पटवारी के पास है या कलेक्टर के पास अप्रूवल के लिए गया है। राजस्थान पीएम किसान योजना की सूची में अपना नाम देखने का सबसे आसान तरीका बतायेगें।
राजस्थान लिस्ट जिलेवार (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना)
किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाना हैं। साइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगें।
- अपने क्षेत्र के पी एम किसान आवेदकों की सूचना प्राप्त करें (Know About PM Kisan Applicants in Your Area)
- स्वयं के आवेदन की स्थित की सूचना प्राप्त करें (Know About your Application Status)
प्रधानमंत्री किसान योजना राजस्थान की सूची देखने के लिए पहले वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जिलेवार सूची/लिस्ट ओपन होगी। जिसमें आपको राजस्थान के 32 जिले दिखाई देगें।

अब आपके सामने पीएम किसान योजना राजस्थान की सूची आ जायेगी, जिसमें आपको Serial Number, District, Total Farmer Application Received, Farmer Applications Verified, By Patwari, Verified Farmer Application e-Signed By Patwari, Farmer Applications Verified By Tehsildar, Farmer Applications Verified By Collector, Verified Farmer Applications e-Signed by Collector, Detail यह सब आपको सूची में दिखाई देगा। जिसमें आपको प्रत्येक जिले के कुल कितने फार्म भरे गये है और कितने पास हुये है कितने रिजेक्ट हुये दिखाई देगें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Rajasthan Kisan Yojana List District Wise
अब आपको अपना जिला चुनना होगा। राजस्थान में जो भी आपका जिला हो उसके सामने-सामने सबसे लास्ट में More Details का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विन्डो खुल जायेगी जिसमें आपको सभी ऑप्शन वही रहेगें बस 2nd ऑप्शन अलग आयेगा जिसमें आपकी तहसील आपको लेनी होगी और तहसील के सामने बिल्कुल लास्ट में आपको वही More Details का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। ग्रामीण हो तो ग्रामीण और अगर शहरी क्षेत्र से हो तो अपना शहर का नाम लेना है।

पीएम किसान योजना की लिस्ट में अब आपके सामने एक ओर आप्शन दिखाई देगा। अब आपको अपना गॉव लेना है और वही लास्ट में More Details पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने एक ओर नई लिस्ट खुल जायेगी उसमें सबकुछ वही रहेगा बस आपका पटवार नाम और आ जायेगा। पीएम किसान राजस्थान की इस सूची में आपको पता लग जायेगा कि कुल कितने किसानों ने आपकी तहसील, गांव, पटवार में फार्म भरा है। पटवारी ने फार्म अप्रूवल किया है रिजेक्ट, पटवारी ने कितने फार्म को e-signed कर दिया है यानि साइन कर दिया है, तहसीलदार ने फार्म अप्रूवड किया है या रिजेक्ट और e-signed किया है या नहीं। लास्ट में काम रहता है कलेक्टर का वो भी आपको दिखा देगा अप्रूवड किया है या नहीं।

New List PM-Kisan
अब आपको अपना पटवार नाम (Patwar Name) के सामने वही More Details का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करना है।
फाइनली अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान लिस्ट/सूची आ जायेगी। इसमें आपको अपना Application Number नाम और पूरा पता (Address) दिखाई देगा।

अगर आपका इस लिस्ट में नाम है तो आपको पीएम किसान योजना के 6000 रूपये जरूर मिलेगें और नहीं है तो आप PM Kisan Yojana की मैन साइट में अपना स्टेटस देख सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में ही जानकारी ले या फिर pm kisan portal पर जायें। जो हमने यह सूची बताई हैं इन सभी का अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा।