PM Matritva Vandana Yojana – गर्भवती महिलाओं को मिलेगें 6000 रूपये

PM Matritva Vandana Yojana – गर्भवती महिलाओं को मिलेगें 6000 रूपये – PM Matritva Vandana Yojana Online Application – PM Matru Vandana Yojana Launch Date – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Online Registration – Matritva Vandana Yojana Form PDF Hindi – Status – PM Matritva Vandana Yojana Helpline Number – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है – पीएम मातृ वंदना योजना लॉन्च डेट – मातृ वंदना योजना फॉर्म online apply – मातृ वंदना योजना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई -प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें

भारत सरकार ने आम लोगों के हित के लिए बहुत सी कल्याणकारी सरकारी योजानाओं को चलाया हुआ हैं ऐसे में जो महिलाऐं गर्भवती हैं उनके लिए भी सरकार ने योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम हैं प्रधानमंत्री माृतत्व वंदना योजना (PM Matritva Vandana Yojana) इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पूरे 6000 रूपये दिये जाते हैं जो कि सीधे महिला के बैंक खाते में डाले जाते हैं। तो प्यारी बहनों अगर आप भी इस समय गर्भवती हैं तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं और पूरे छ: रूपये का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा कि यह लाभ आपको मिल पायें।

PM Matritva Vandana Yojana

पीएम मातृत्व वंदना योजना को केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा हैं जिसके तहत देश की गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाता हैं। इस योजना को 1 जनवरी 2017 को चालू किया गया था, देश में पैदा होने वाले बच्चे कुपोषित ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी ना हों, इसके लिए इस योजना को चालू किया गया हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 6000 रूपये दिये जाते हैं जो कि तीन किस्तों में दिये जाते हैं।

PM Matritva Vandana Yojana - गर्भवती महिलाओं को मिलेगें 6000 रूपये
PM Matritva Vandana Yojana

बहुत सी महिलाएं बच्चों को जन्म तो देती हैं लेकिन किसी कारण वो शुरूआत में पैसाे की कमी के कारण बच्चें को जरूरी दवाएं और टीके नहीं लगवा पाती हैं तो उसके लिए सरकार द्वारा जन्म के दौरान ही अस्पताल में ही महिला को 1000 रूपये दे दिये जाते हैं जिससे वो जरूरी हेल्प हो सके।

पीएम मातृत्व वंदना योजना में आपको ऐसे मिलेगा पैसा

योजना में आपको सरकार के द्वारा जो लाभ दिया जाता हैं वो तीन किस्तों के रूप में दिया जाता हैं।

  • 1000 रूपये तो माता को बच्चें के जन्म के समय में ही अस्पताल में दे दिये जाते हैं।
  • उसके बाद पहले चरण/पहली किस्त में 1000 रूपये दिये जाते हैं।
  • दूसरे चरण/दूसरी किस्त के रूप में 2000 रूपये दिये जाते हैं।
  • तीसरे चरण यानि तीसरी किस्त के रूप में भी 2000 रूपये दिये जाते हैं।

इस प्रकार कुल मिलाकर गर्भवती महिला को पूरे 6000 रूपये का लाभ प्रदान किया जाता हैं।

लाभ लेने के लिए दस्तावेज कौनसे लगेगें/PM Matritva Vandana Yojana Documents

  • महिला का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जच्चा-बच्चा कार्ड (ममता कार्ड)

पीएम मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत लाभ आपको 3 किस्तों में दिया जायेगा।
  • महिला भारत देश की निवासी होनी चाहिए।
  • यह पैसा आपको बच्चें की देखभाल के लिए दिया जायेगा।

लाभ लेने के लिए इसका आवेदन कैसे करना हैं

पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को दिया जाता हैं जिसके दौरान रूपयों के रूप में महिला की आर्थिक सहायता की जाती हैं। इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ऑंगनबाड़ी केन्द्र पर जाना हैं और उनसे सम्पर्क करना हैं। इसके अलावा आप सरकारी अस्पताल में जाकर भी इस योजना से जुड़ सकते हों।

PM Matritva Vandana Yojana Helpline Number – 7998799804

तो इस प्रकार आप केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PM Matritva Vandana Yojana) का लाभ ले सकती हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।

मातृत्व वंदना योजना Official Sitehttps://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana
इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजनाView Here
बच्चों को मिलेगें पढ़ाई के लिए 1200 रूपये हर महिनेView Here
राजस्थान फ्री मोबाइल योजनाView Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *