(लिस्‍ट) शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | PM Sochalay Yojana List 2023

[लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | प्रधानमंत्री शौचालय योजना | प्रधानमंत्री शौचालय योजना | उत्तर प्रदेश शौचालय सूची | ग्रामीण शौचालय सूची ग्रामीण बाथरूम योजना | शौचालय की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | शौचालय लिस्ट | Toilet list | pm toilet yojana | pm shochalya yojana | All State Sauchalay List

हैलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढियां होंगे। दोस्तो आज हम बात करेगें सूची में अपना कैसे देखें। शौचालय योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना है। यह योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई गई योजना है। शौचालय योजना से गांवों में सभी के घर में शौचालय बन जायेगा। इसके लिए सरकार आपको खुद का टॉयलेट बनाने के लिए कुछ रूपये भी देती हैं जो कि बारह हजार रूपये तक हो सकते हों। इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में सम्‍पर्क करना पड़ता हैं जहां वो आपकी जानकारी आगे भेजते हैं और उसके बाद फिर लिस्‍ट जारी की जाती हैं जो कि ऑनलाइन इसे आप देख भी सकते हों।

शौचालय सूची में नाम कैसे देखें

PM Sochalay Yojana List: प्रधानमंत्री शौचालय योजना शहरी/ग्रामीण लोगों के लिए चलाई गई योजना है। शाैचालय योजना से उन ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाना है जहां पर आज भी शौचालय नहीं बन सके। प्रधानमंत्री का सपना है सभी के घर में शौचालय बन जायें इसलिए शौचालय योजना को शुरू किया गया। प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अन्तर्गत आपको सरकार 12,000/- बारह हजार रूपये देती है जो कि सीधे आपके बैंक खाते में डाले जाते है, और इसमें कोई बिचौलिया भी नहीं होता। सीधा 12000 रूपये आपके अकाउन्ट में ट्रांसफर किये जाते है।

(लिस्‍ट) शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | PM Sochalay Yojana List 2023

अब हम आपको बतायेगें कि PM Shochalay List में नाम कैसे देखें और पता लगाये कि आपको सरकार 12,000/- बारह हजार रूपये देगी कि नहीं।

Pradhan Mantri shochalya yojana/शौचालय सूची में नाम कैसे देखें

शौचालय सूची में नाम कैसे देखें इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप बतायेगें आपको उन स्टेपस को फोलो करना है और आप आसानी से अपना नाम PM Sochalay Yojana List में देख सकते हो। शौचालय सूची/शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने सरकार की साइट ओपन हो जायेगी। आपको नीचे स्क्रीन में दिखाई गई है कुछ इस तरह से।

शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना

अब आपको सबसे पहले [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered लिखा हुआ दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विन्डो नई साइट ओपन होगी।

अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको All State, All District, All Block दिखाई देगें।

[लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना

प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्‍ट

लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको इन तीनों कॉलम में अपनी जानकारी डालनी होगी। सबसे पहले आपको अपना राज्य लेना है उसके बाद अपना जिला जिस भी जिले में आप रहते हो, अब आपको अपना ब्लॉक यानि तहसील लेनी है उसके बाद लास्ट में View Report पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने

Swachh Bharat Mission – Gramin की एक नई विन्डो खुल जायेगी।

[लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना

यही है शौचालय की सूची/शौचालय लिस्ट आपको इसमें कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। आपकी तहसील में जितने भी गांव है आपको सभी गांवों की लिस्ट दिखाई देगी। अब आपको अपने गांव के सामने यह पता लगेगा कि कितने लोगों को आपके गांव में शौचालय का रूपया मिला है। यानि कितने लोगों ने फार्म भरा है, कितने लोगों को सरकार ने शौचालय आवंटित किया है, कितने लोगों का फार्म पास हुआ है, कितने लोगाें का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

कौन-कौन लोग BPL में आते है आदि।

PM Shachalya Scheme

अब आपको अपने गांव के सामने सन दिखाई देगें जैसे 2014, 2015, 2016, 2017 आपको उसके नीचे आपको नीले कलर में अक्षर दिखाई देगें आपको उस पर क्लिक करना है। उसमें आपको यह भी पता लग जायेगा कि गांव में कितने लोगों को शौचालय दिया गया है। क्लिक करने के बाद आपके सामने शौचालय सूची/शौचालय लिस्ट आ जायेगी।

शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना

अब आपके सामने पूरी शौचालय की सूची आ जायेगी बस आपको इस शौचालय की सूची में अपना ढूंढना है और अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो समझो आपको शौचालय योजना में जोड दिया गया है और जो शौचालय योजना का रूपये है यानि 12,000/- बारह हजार वो आपके बैंक खाते में डाल दिये जायेगें। अधिकारिक वेबसाइट

तो दोस्तो इस तरीके आप शौचालय की सूची/शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट भी कर सकते हो।

बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना
Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

FAQ’s शौचालय योजना से जुड़े कुछ सवाल

Q 1 – शौचालय योजना की ऑफिशियल साइट क्या है?
sauchalaya yojana Official Site – https://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx

Q 2 – शौचालय योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
शौचालय योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थी को लगभग 12 हजार रूपये दिये जाते हैं।

Q 3 – शौचालय योजना का लाभ किसे मिलेगा?
शौचालय योजना का उन लोगों को मिलेगा जिनके घर में अभी तक एक भी टॉयलेट नहीं हैं।

Q 3- शौचालय योजना में कितने रूपये मिलते है?
प्रधानमंत्री शौचालय योजना में 12 हजार रूपये मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *