Post Office Bachat Yojana in Hindi – डाकघर बचत योजना क्या हैं

Post Office Bachat Yojana in Hindi – डाकघर बचत योजना क्या हैं – Post Office Saving Scheme Interest Rate – पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे – Post Office Monthly Income Scheme – Post Office Interest Calculator – Post Office RD Account – Post Office FD Account – पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम – पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले – Post Office Online Account Opening Form

प्यारे दोस्तों सरकार ने आमजन के लिए बैंकिंग सुविधाऐं चलाई हुई हैं जिसमें आप अपना पैसा जमा करके ब्याज के रूप में कुछ फायदा ले सकते हों। ऐसे में ही सरकार ने पोस्ट ऑफिस में भी बहुत सी योजनाएं चलाई हुई हैं जैसे डाकघर बचत खाता योजना, आरडी, एफडी आदि। आज की इस पोस्ट में हम आपको पोस्ट ऑफिस की बचत खाता योजना (Post Office Bachat Khata Yojana) के बारे में बातयेगें कि आप इसमें कैसे खाता खोल सकते हों, कितने रूपये इस खाते में जमा करवा सकते हों और इसमें आपको कितना ब्याज मिलता हैं। तो पूरी पोस्ट को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Post Office Bachat Yojana

योजना का नामडाकघर बचत खाता योजना (Post Office Bachat Yojana, Dakghar Saving Scheme)
लाभार्थीदेश के आमजन
ब्याज की दर4.0 प्रतिशत साल के हिसाब से
ऑफिशियल साइटwww.indiapost.gov.in

पोस्ट ऑफिस में खाता कौन-कौन खुलवा सकता हैं? (Post Office Bachat Yojana)

प्यारे दोस्तों अगर आप भी पोस्ट ऑफिस/डाकघर में बचत खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी जानकारी होनी चाहिए।

  • एक वयस्क व्यक्ति कोई भी
  • ज्वांइट खाता (Joint Khata) भी आप खुलवा सकते हों दोनों वयस्क होने चाहिए।
  • अगर कोई नाबालिक हैं तो वो अपने घर में अपने पिता के नाम से खाता खुलवा सकता हैं।
  • अगर कोई पागल व्यक्ति हैं तो वो भी अपने अभिभावक या पिता के नाम से खाता खोल सकता हैं।
  • इसके अलावा नाबालिग अगर खुद के नाम से खाता खुलवा रहा हैं तो वो उसकी उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए।

डाकघर में खाता खोलने हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • आवेदन फार्म जो कि आपको पोस्ट ऑफिस में ही दिया जायेगा।

पोस्ट ऑफिस में कितने रूपये में खाता खोला जाता हैं

प्यारे दोस्तों आप जब भी किसी बैंक में जाते हैं तो आपको कुछ रूपये जमा करवाने होते हैं जैसे 1000 रूपये या फिर 3000 रूपये जैसे उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने के लिए आपको 3000 रूपये देने होते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपको खाता खुलवाने के लिए केवल 500 रूपये ही देने होगें। सबसे सस्ता बचत खाता केवल पोस्ट ऑफिस/डाकघर में ही खोला जाता हैं।

खाते में कितने रूपये जमा और निकलवा सकते हों

आप इस खाते में से कितने भी रूपये निकलवा सकते हों।

  • जो भी आप रूपये निकला रहे हो वो पूरे रूपये में ही होनी चाहिए जैसे 100,200,500 रूपये।
  • पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना (Post Office Bachat Yojana) में खाता खुलवाने के लिए कम से कम 500 रूपये देने होगें बाद में आप इसमें 10 रूपये तक रख सकते हों।
  • डाकघर बचत खाता योजना में आप कम से कम 50 रूपये भी निकलवा सकते हों।
  • खाते में जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं हैं आप कितने भी रूपये इसमें जमा करवा सकते हों।
  • यदि आपके खाते में 500 रूपये से कम हैं और मार्च का महिना चल रहा हैं तो आपके खाते से 50 रूपये तक बैलेन्स मैन्टिनेन्स के काटे जा सकते हैं।

Post Office Bachat Khata Yojana Interest Rate (ब्याज की दर)

  • पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना में ब्याज की महिने की 10 तारीख के हिसाब से दिया जायेगा।
  • यदि आपके खाते में महिने के 500 रूपये मेन्टेन नहीं होते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जायेगा (कहने का मतलब हैं ब्याज की राशि लेने के लिए आपको अपने खाते में कम से कम 500 रूपये तो रखने ही होगें ज्यादा की कोई लिमिट नहीं हैं।)
  • पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना में आपको लगभग 4.0 प्रतिशत का ब्याज दिया जायेगा जो कि साल के हिसाब से होगा।
  • अगर आपके खाते में 10 हजार रूपये या इससे कम का ब्याज आ रहा हैं तो पोस्ट ऑफिस ने आयकर अधिनियम 80TTA के तहत इनकम टैक्स में भी छूट दी जाती हैं।

बन्द खाता का क्या मतलब हैं?

  • यदि आपने तीन साल तक लगातार अपने खाते से किसी भी प्रकार से पैसे जमा नहीं किये हैं या फिर निकाले भी नहीं हैं तो आपके खाते को निष्क्रिय समझा जायेगा और आपका खाता भी बन्द किया जा सकता हैं।
  • ऐसे खाते को दोबारा खोलने के लिए आपको डाकघर जाना होगा और अपने केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड देकर खाते को वापस चालू किया जा सकता हैं।

How Many Type of Post Office Saving Schemes

डाकघर/पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Savings Scheme/Post Office Bachat Yojana) भी बहुत सी होती हैं जिनकी सूची आपको हम दिखा रहे हैं आप इनमें से किसी भी प्रकार की योजनाओं में अपना खाता खुलवा सकते हों।

  • डाकघर बचत खाता योजना (Post Office Savings Account) SB
  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता योजना (National Savings Recurring Deposit Account) RD
  • डाकघर सावधि जमा खाता योजना (National Savings Time Deposit Account) TD
  • डाकघर मासिक आय खाता योजना (National Savings Monthly Income Account) MIS
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme Account) SCSS
  • 25 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता योजना (Public Provident Fund Account) PPF
  • सुकन्या समृद्धि खाता योजना (Sukanya Samriddhi Account Scheme) SSA
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना (National Savings Certificates) NSC
  • किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme) KVP
  • प्रधानमंत्री बाल केयर योजना (PM Care for Children Scheme)

Post Office Bachat Khata Yojana Benefits

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने पर आपको क्या-क्या फायदा दिया जाता हैं वो भी इस प्रकार हैं:-

  • आपको इसमें चैक बुक दी जाती हैं। (Cheque Book)
  • एटीएम कार्ड (ATM Card)
  • Net Banking or Mobile Banking
  • आधार सीडिंग
  • अटल पेंशन योजना का लाभ
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

इन सुविधाओं का भी आप लाभ ले सकते हों।

Post Office Location Near me

अपने आस-पास पोस्ट ऑफिस भी आप आसानी से देख सकते हों।

  • अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच देखने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Post Office की साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना राज्य सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद जिला/पिनकोड़ सलेक्ट करें।
  • अब सर्विस का चयन करें।
  • नीचे दिये गये कैप्चा कोड़ को टाइप करें।
  • लॉस्ट में Search बटन पर क्लिक करें।
Post Office Bachat Yojana

How to Open Account in Post Office/पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले

प्यारे दोस्तों अगर आप भी डाकघर में अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खाता खोल सकते हों। ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। डाकघर में जाने के बाद आप वहां से आवेदन फार्म मांग ले या फिर हमने नीचे भी आपको आवेदन फार्म की पीडीएफ फाइल दी हुई आप इसे भी डाउनलोड़ करके ले जा सकते हों। फार्म को पूरा भरकर सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर पोस्ट ऑफिस में देना हैं बस आपका खाता 5 मिनट में ही खुल जायेगा।

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए आवेदन फार्म

Post Office Helpline Number

डाकघर/पोस्ट ऑफिस Post Office Toll Free Number/Helpline Number – 1800 2666 868

आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Loan Scheme for Ladies in India
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 – Mgnrega Job Card List 2023 – All State Job Card List
PM मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं PMMY
आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *