अब मिलेगा सभी को फ्री में गैस सिलेण्‍डर – पीएम उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन 2.0 – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

पीएम उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन 2.0Ujjwala Yojana Apply Online Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0, अब मिलेगा सभी को फ्री में गैस सिलेण्‍डर, pm ujjwala yojana 2.0 in hindi, pm ujjwala yojana 2.0 online registration, pm ujjwala yojana 2.0 application form, पीएम उज्जवला योजना की वेबसाइट, Modi Govt Scheme, महिलाओं के लिए सरकारी योजना, PM modi Latest Scheme

प्‍यारे दोस्‍तों जैसा कि आपको पता हैं हमारे देश की सरकार आये दिन गरीबों के लिए तरह-तरह की योजनाऐं लाती रहती हैं। ऐसे में ही आज फिर देश के प्रधानमंत्री जी ने गरीब लोगों के लिए एक और योजना को चालू कर दिया हैं जिसका नाम है पीएम उज्‍जवला योजना। अब आप सोच रहे होगें कि यह योजना तो पहले से ही चल रही हैं, तो ऐसा नहीं हैं माना यह योजना पहले से ही चल रही हैं लेकिन अब इसमें कुछ चेन्‍ज किया हैं और चेन्‍ज करने के बाद इस योजना का नया नामकरण करके पीएम उज्जवला योजना 2.0 कर दिया हैं। यानि कि अब इस स्‍कीम के तहत पहले से ज्‍यादा लाभ आप लोगों को दिया जायेगा।

Table of Contents

PM Ujjwala Yojana Update 2023

अगर आपके पास भी अभी तक गैस कनेक्शन नहीं हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं जी हां अब सरकार जिन लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं उनके लिए पीएम उज्जवला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन देने जा रही हैं। अब आने वाले 3 सालों में सरकार गरीब लोगों को लगभग 75 लाख गैस कनेक्शन फ्री में देगी। पहले इस स्कीम के तहत 5 करोड़ महिलाओं को कनेक्शन दिया गया था जिसे बाद में बढाकर 8 करोड़ से ज्यादा कर दिया गया हैं अब PM Ujjwala Yojana 2.0 के तहत 75 लाख और नये गैस कनेक्शन दिये जाने का फैसला किया गया हैं।

कुल मिलाकर देश में अब इस स्कीम के तहत लाभार्थियों की संख्या लगभग 10.35 करोड़ हो जायेगी। तो अगर आपने भी अभी आवेदन नहीं किया हैं तो आप अपने नजदीकी गैस एजेन्सी में जाकर जल्द से जल्द इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हों।

पीएम उज्जवला योजना – PM Ujjwala Yojana

PM Ujjwala Yojana को साल 2016 में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा चालू किया गया था। जिसमें जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते थे उन्‍हें इस स्‍कीम के तहत फ्री में गैस सिलेण्‍डर दिये गये थे, हालांकि उस समय सिलेण्‍डर तो फ्री में दिये गये थे लेकिन उसका कुछ हिस्‍सा आपकी सब्सिड़ी में से काट लिया जाता था जिसका कोई भी भार आप लोगों पर नहीं पड़ता था। लेकिन दोस्‍तों अब ऐसा नहीं होगा यानि अब आपको बिल्‍कुल फ्री में गैस सिलेण्‍डर दिया जायेगा।

दोस्‍तों पूरी जानकारी जानेगें उसके लिए लॉस्‍ट तक इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

अब मिलेगा सभी को फ्री में गैस सिलेण्‍डर - पीएम उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन 2.0 - Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0
पीएम उज्‍जवला योजना 2.0

PM Ujjwala Yojana High Light

योजना का नाम
पीएम उज्जवला योजना 2.0 (PM Ujjwala Yojana)
किसके द्वारा चालू गई
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
कब चालू की गई
10 अगस्त 2021
लाभार्थी
घरेलू महिलायें
ऑफिशियल साइट
www.pmuy.gov.in

पीएम उज्जवला योजना 2.0 क्‍या हैं?

PM Ujjwala Yojana का लाभ उन लोगों को दिया जाता हैं जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस योजना को 2016 में शुरू किया गया था जिसका उदघाटन माननीय मोदी जी द्वारा किया गया था। पहले इस योजना का लाभ देश के लगभग 5 करोड़ महिलाओं को दिया जा रहा था। लेकिन समय के साथ साल 2018 में इस योजना का विस्‍तार किया गया जिसमें पांच करोड़ से बढ़ाकर लगभग 8 करोड़ महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेण्‍डर कनेक्‍शन का लक्ष्‍य कर दिया गया था।

जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके हिसाब से इस स्‍कीम में फेर बदल होता गया हैं और अब फाइनली इसमें एक करोड़ महिलाओं को और मिलाकर अब इसमें टोटल 9 करोड़ महिलाओं गैस कनेक्‍शन बांटने का लक्ष्‍य रख लिया गया हैं, जिसका नाम अब पीएम उज्‍जवला योजना 2.0 किया गया हैं।

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना 2.0 10 अगस्‍त 2021 को शुरू की गई हैं। इस योजना का मैन उददेश्‍य उन महिलाओं को गैस कनेक्‍शन देना हैं, जो महिलायें अभी तक चूल्‍हों पर अपना खाना बनाती हैं। चूल्‍हों पर खाना पकाने या बनाने से धुआं निकलता हैं और उस धुऐं से कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए सरकार ने इस योजना को चालू किया हैं ताकि ऐसी महिलाओं को बिना किसी बीमारी के आसानी से खाना बनाने में सहायता हो सके। तो चलिए दोस्‍तों अब इसके लाभ के बारे में भी जान लिया जायें।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ BPL कार्ड धारकों भी दिया जा रहा हैं

जिन लोगों का नाम राज्य सरकार द्वारा जारी खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आपका नाम यदि बीपीएल सूची (BPL List) में जुड़ा हुआ हैं वो सभी लोग पीएम उज्जवला योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हैं और वो लो जो गरीब फैमिली से बिलोन्ग करते हैं तो ऐसे लोगों को सरकार द्वारा PM Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ दिया जा रहा हैं। जो लोग बीपीएल परिवार में आते हैं और आप फ्री गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपने बीपीएल कार्ड को भी लेकर जाना होगा। इससे आपको फ्री नया गैस कनेक्शन दे दिया जायेगा।

बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश
महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना
PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें

पीएम उज्जवला योजना 2.0 से होने वाला लाभ

पहली वाली उज्‍जवला योजना से अब 2.0 वाली उज्‍जवला योजना में आपको ज्‍यादा लाभ मिलने वाला हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं-

  • प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को डिपोजिट फ्री एलपीजी कनेक्‍शन दिया जायेगा।
  • इस स्‍कीम के तहत पहली रिफिल और चूल्‍हा बिल्‍कुल फ्री में दिया जायेगा। 
  • यानि कि अब जब आप पहला सिलेण्‍डर भरवाओगें वो फ्री मिलेगा।
  • नामांकन प्रक्रिया के लिए भी अब आपको बहुत कम कागजी कार्यवाही करनी पड़ेगी।
  • प्रवासियों मजदूरों को राशन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र भी जमा करवाने की कोई भी जरूरत नहीं होगी।
  • कनेक्‍शन के जो पते का कागज आप दोगें उसमें सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन ही अब काफी होगा। इससे पहले बहुत ज्‍यादा कागजी कार्यवाही होती थी।
  • लेकिन ऐसा नहीं अब भी फॉरमल्‍टी के लिए थोड़ी बहुत डॉक्‍यूमेन्‍टस तो लगाने ही पड़ेगें।

Pradhan Mantri Ujjawala Yojana से मिलने वाले लाभ

  • सरकार (PMUY) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 1600 रूपये देती हैं।
  • 5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 1150 रूपये दिये जाते हैं।
  • सिलेन्डर की सुरक्षा के लिए जमा राशि 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 1250 रूपये होगी।
  • वहीं 5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि 800 रूपये होगी।
  • रेगुलेटर के लिए 150 रूपये
  • एलपीजी होज के लिए 100 रूपये
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड के लिए 25 रूपये
  • निरीक्षण, स्थापना, प्रदर्शन शुल्क के लिए 75 रूपये
  • इसके अलावा तेल कम्पनियों द्वारा पीएम उज्जवला के लाभार्थियों को बिना ब्याज के लोन देने की भी सुविधा प्रदान की जाती हैं।
  • दिये गये लोन/ऋण में एलपीजी चूल्हे के लिए 1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रूपये, 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रूपये।
  • इसके अलावा कनेक्शन लगाने के समय प्राप्त पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत को भी शामिल किया गया हैं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के लिए पात्रता

जैसा कि आपको पता है कि आप कोई सरकारी योजना का लाभ लो उसके लिए सरकार ने कोई ना कोई तो पात्रता रखी होती हैं ऐसे में ही उज्‍जवला योजना 2.0 के लिए कुछ पात्रता रखी गई जिसको आपको पूरा करना होगा।

  • उज्‍जवला योजना का केवल महिलाओं को दिया जाता हैं।
  • महिला लाभार्थी की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • एक परिवार में दूसरा कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • फ्री गैस सिलेण्‍डर योजना 2.0 का लाभ केवल बढ़ाये गये 1 कराेड़ महिलाओं को ही मिलेगा।
  • आपके परिवार की वार्षिक 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए इससे ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपके परिवार में या घर में पहले से कोई भी गैस कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए।
  • महिला लाभार्थी के पास आधार कार्ड, बैंक खाता होना चाहिए।

उज्जवला योजना के अन्य पात्रता

अगर महिला इन श्रेणियों से सम्बन्धित हैं तो इनको भी लाभ दिया जायेगा।

  • वयस्क महिला अनुसूचित जाति परिवार से हो।
  • अनुसूचित जनजाति परिवार।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • अन्त्योदय अन्न योजना
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
  • वनवासी महिला
  • द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहने वाली महिला।
  • एसईसीसी परिवार में रहने वाली महिला
  • 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार की महिलायें

पीएम उज्जवला योजना 2.0 के लिए दस्‍तावेज PM Ujjwala Scheme Documents

दोस्‍तों अगर आप भी इस स्‍कीम के तहत एलपीजी कनेक्‍शन लेने की सोच रहे हैं तो आपके ये सभी दस्‍तावेज भी होने चाहिए जो कि निम्‍न प्रकार हैं:-

  • महिला लाभार्थी का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • प्रवासी मजदूर होने पर सेल्‍फ डिकलेरेशन का फार्म लगाना होगा।

सभी जानकारियां जानने के बाद अब बारी आती हैं आवेदन की।

पीएम उज्जवला योजना के दस्तावेजों से जुड़ी कुछ बातें Ujjwala Yojana Apply Online

  • अपने ग्राहक को जानिए (e-KYC) उज्जवला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य हैं (असम और मेघालय के लिए अनवार्य नहीं)
  • ज्य द्वारा जारी राशन कार्ड जिसके आधार पर आवेदन किया जा रहा हैं/परिवार संरचना को प्रमाणित करने वाले अन्य राज्य सरकार दस्तावेज/अनुलग्न के अनुसार स्वघोषण (प्रवासी आवेदन के लिए)
  • दस्तावजे के क्रम संख्या 3 में उपस्थित लाभार्थी और वयस्क परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड।
  • पते के प्रमाण पत्र के लिए आधार को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में काम लिया जायेगा, यदि उसी पते पर आप गैस कनेक्शन ले रहे है तो ऐसे में आधार कार्ड ही काफी हैं।
  • (Bank Account Number & IFSC Code) बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड़ भी चाहिए।

पीएम उज्जवला योजना का आवेदन कैसे करें – Ujjwala Yojana Apply Online

दोस्‍तों प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना 2.0 का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हों।

Apply Online Ujjwala Yojana

दोस्‍तों उज्‍जवला योजना का ऑनलाइन (Ujjwala Yojana Apply Online) आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑफिशियल साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • जैसे आपके सामने होम पेज ओपन होगा तो आपके पास आवेदन करने के लिए तीन ऑप्शन आयेगें।
  • आपको यहां आवेदन करने के लिए तीन प्रकार के यानि तीन कम्पनियों के ऑप्शन दिख जायेगें।
  • इन्डेन कम्पनी का गैस कनेक्शन चाहिए तो आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन में आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।
  • भारत गैस कम्पनी का कनेक्शन लेने के लिए आपको दूसरे वाले ऑप्शन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।
  • HP Gas कनेक्शन लेने के लिए आपको एचपी गैस के आगे आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।

Ujjwala Yojana 2.0 Apply Online

  • अगर आपके सामने ऑप्शन नहीं आये तो आपको मेन्यू बार में नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।
  • नये कनेक्शन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको यहां क्लिक करें (Click Here) नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने वो ही तीन गैस कम्पनियों के ऑप्शन आ जायेगें।
  • आपको जिस भी कम्पनी के गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करना हैं उस पर क्लिक करें।

अब क्लिक करने के बाद एक नया ऑप्‍शन आयेगा यहां आपको जिस भी कम्‍पनी का एलपीजी गैस कनेक्‍शन (LPG) चाहिए उस पर क्लिक कर देना हैं।

क्लिक करने के बाद उसी कम्‍पनी की ऑफिशियल साइट ओपन हो जायेगी। बस अब आपको मांगी गई जानकारियां सावधानी पूर्वक भर देनी हैं।

पीएम उज्जवला योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्‍तों अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको आवेदन का फार्म लेना होगा। आवेदन फार्म आप ऑफिशियल साइट पर से भी ले सकते हों। Online Application Click Here के बगल वाले ऑप्‍शन में आपको क्लिक करके आवेदन फार्म को डाउनलोड़ कर लेना हैं। अब मेरी बात मानों तो आप अपने नजदीकी गैस एजेन्‍सी में ही जाकर आवेदन का फार्म ले और उसे सावधानी पूर्वक भरकर व सम्‍बन्धित दस्‍तावेज उसी एजेन्‍सी में जमा करवा दे।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Helpline Number/Toll Free Number

  • 1906 (LPG Emergency Helpline)
  • 1800-2333-5555 (Toll Free Helpline)
  • 1800-266-6696 (Ujjwala Helpline)

तो इस प्रकार आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 (PM Ujjwala Scheme 2.0) का लाभ उठा सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के सम्‍बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन फार्म Ujjwala Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
कन्‍या विवाह योजना मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना पूरी जानकारी
जनधन खाता कैसे खुलवाएं
सुमन योजना – सुरक्षित मातृत्व आसवासन सुमन योजना

FAQ’s PM Ujjwala Yojana से जुड़े कुछ सवाल

Q-1. उज्जवला योजना 2.0 और उज्जवला योजना में क्या अन्तर है?
दोनों में कोई अन्तर नहीं हैं केवल नाम बदलकर अब पीएम उज्जवला योजना 2.0 रख दिया गया हैं।

Q-2. पीएम उज्जवला योजना को कब शुरू किया गया था?
उज्जवला योजना को 2016 में शुरू किया गया था।

Q-3. PM Ujjwala yojana 2.0 को कब शुरू किया गया?
इस योजना को वापस नाम बदलकर 10 अगस्त 2021 शुरू किया गया।

Q-4. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ किसे दिया जाता है?
उज्जवला योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जाता हैं।

Q-5. उज्जवला योजना का लाभ कितनी महिलाओं को दिया जायेगा?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ देश की 9 करोड़ महिलाओं को दिया जा रहा हैं।

Q-6. उज्जवला योजना के तहत क्या लाभ मिल रहा हैं?
इस स्कीम के तहत फ्री एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा हैं और पहली रिफिल और चूल्हा भी बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *