रबी की फसल का बीमा कैसे करें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

रबी की फसल का बीमा कैसे करें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – Fasal Bima Kaise Kare – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – Rabi ki Fasal ka Registration – Rabi Fasal Crop Insurance Scheme – पीएम फसल बीमा योजना – मोदी सरकार की किसानों के लिए सरकारी योजना – किसानों को मिली बड़ी राहत – Govt Scheme for Farmer – Bima Fasal Farmer Corner

प्यारे किसान भाइयों जैसा कि आपको पता हैं कि भारत देश एक कृषि प्रधान देश हैं जिसमें ज्यादातर लोग खेती/कृषि पर निर्भर हैं। ऐसे में किसानों को अपने खेत में विभिन्न प्रकार की फसलों उगा कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं लेकिन कई बार प्राकृतिक आपदा के कारण या ओले वृष्टि होने के कारण किसानों की फसल को नुकसान हो जाता हैं तो ऐसे में भारत सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुये किसानों के लिए फसल बीमा योजना को शुरू किया हैं जिसके तहत आप अपनी फसलों का बीमा करवाकर अपनी फसल में जो नुकसान हुआ हैं उसके नुकसान की भरपाई करवा सकते हों।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी योजनाओं में एक माना जाता हैं। देश में इस स्कीम के तहत अभी तक लगभग 5 करोड़ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और कृषि विभाग का भी मानना हैं कि पिछले लगभग 6 सालों किसानों काे पीएम फसल बीमा स्कीम में इन्ट्रेस्ट आने लगा हैं और सभी किसान अब चाहे वो देश में कहीं का भी रहने वाला हो वो अपनी फसलों का बीमा करवाने के बारे में सोच रहा हैं। ऐसे में किसानों को अपनी सभी फसलों का बीमा करवना चाहिए और फिलहार आपको अपनी रबी सीजन की फसलों के बीमे करवाने के बारे में सोचना चाहिए।

रबी की फसल का बीमा कैसे करें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
रबी की फसल का बीमा कैसे करें

PMFBY ने चलाया फसल बीमा सप्ताह

प्यारे किसान भाइयों इस समय रबी की फसलों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में सरकार ने PM Fasal Bima Yojana के तहत फसल बीमा सप्ताह भी चलाया हुआ हैं यह अभियान 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलाया जा रहा हैं जिसके बाद भी किसान अपनी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं।

PM Fasal Bima Yojana

अगर आप भी पीएम फसल बीमा योजना के तहत अपनी रबी फसल का बीमा करवाने की सोच रहे हैं तो आपको लगभग 1.5 फीसद ब्याज का भुगतान करना होगा और इसके बदले आपकी फसलों को कवर करके प्राकृतिक आपदाओं से फसल के नुकसान होने पर बीमा कंपनियां और केन्द्र व राज्य सरकारें मिलकर आपकी फसल अगर खराब हो जाती हैं तो आपको मुआवजा देती हैं इसलिए आप इस स्कीम से जुड़कर अपनी फसलों को बचा सकते हों।

बीमा क्लेम कैसे मिलता हैं?

आपको बता दे कि बीमा क्लेम कैसे मिलेगा इसके लिए पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानेां की खड़ी फसल यदि खराब हो जायें, सूख जायें, बाढ़, भारिश से खराब, ओले गिरने से खराब हो जायें, चक्रवात से बर्बाद हो जायें या फिर प्राकृति बिजली गिरने से फसलों में आग लग जायें व इसके अलावा अगर 50 प्रतिशत तक उपज कम हो जायें तो आपको 72 घंटो के भीतर ही सम्बन्धित बीमा कपंनियों को जानकारी देनी होती हैं।

इसके अलावा आपको और बता देते हैं कि अगर आपने फसल को काटकर अपने खेत में सुखाने के लिए डाल रखा हैं और चक्रवाती बारिश आ जाती हैं या फिर चक्रवात, असामयिक बारिश, ओले गिर जायें और आपकी फसल को नुकसान हो जायें तो आपको फसल की कटाई के बाद 14 दिन के अंदर आप अपनी फसलों का बीमा क्लेम कर पाओगें।

रबी की फसल का बीमा करवाने के लिए दस्तावेज

  • आवेदन फॉर्म
  • फसल की बुआई का प्रमाण पत्र
  • खेत का नक्शा
  • खेत का खसरा या बी-1 की प्रति
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रबी की फसल का आवेदन कैसे करें/रबी की फसल का बीमा कैसे करें

प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाना चाहते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन दोनों प्रकार से कर सकते हों। अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल व कम्प्यूटर और लैपटॉप से कर सकते हों। इसके अलावा अगर किसान स्वयं आवेदन करना नहीं जानता तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर, ईमित्र या जन सेवा केन्द्रों पर भी जाकर आवेदन कर सकता हैं।

  • स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आप होम पेज पर आ जाओगें।
  • यहां आपको होम पेज पर Farmer Corner में Apply for Crop Insurance by Your Self का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको Login for Farmer and Guest Farmer का ऑप्शन मिलेगा।
  • तो सबसे पहले आपको Guest Farmer पर क्लिक करके अकाउंट बनाना हैं।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको Logom for Farmer पर क्लिक करना हैं।
  • मोबाइल का ओटीपी डालकर आप आवेदन कर पाओगें।

तो प्यारे किसान भाइयों इस प्रकार आप अपनी रबी की फसल का ऑनलाइन आवेदन कर पाओगें ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।

रबी की फसल का बीमा करने के लिए ऑफिशियल साइटhttps://pmfby.gov.in/
गॉंव की बेटी योजना में बेटियों को मिल रहे हैं 5000 रूपयेview here
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजनाview here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *