अनुप्रति योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Anuprati Yojana 2023

अनुप्रति योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Anuprati Yojana 2023 – अनुप्रति योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म – दस्तावेज कौनसे लगेगें

प्यारे दोस्तों देश की सरकार ने आम आदमी के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चलाया हुआ हैं जिससे उनका जीवन यापन हो सके। इनमें बच्चें, बूढ़े, विधवा महिला, विकलांग व्यक्ति आदि होते हैं। तो ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना लेकर आये हैं जिसमें पढ़ने वाले युवाओं को कम्पटीशिन एग्जाम पास करने पर सरकार द्वारा रूपये दिये जाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं अनुप्रति योजना राजस्थान (Anuprati Yojana Rajasthan) के बारे में जो कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई हैं। इस स्कीम के तहत जब आप कुछ चुनिंदा एग्जाम जैसे सिविल सेवा की परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा और भी अन्य परीक्षाऐं हैं जिन्हें आप जब पास कर लेते हों तो सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में 25000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये की राशि दी जाती हैं वो भी सीधे आपके बैंक खाते में।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि इस स्कीम का लाभ आपको कैसे मिलेगा, क्या पात्रता और दस्तावेज रखे गये हैं और इसे अप्लाई ऑनलाइन कैसे करना हैं।

Highlights of Anuprati Yojana Rajasthan

योजना का नामराजस्थान अनुप्रति योजना (Anuprati Yojana Rajasthan)
योजना की शुरूआत कब हुईजनवरी 2005 से
लाभार्थीराजस्थान छात्र व छात्रा
लाभ25000 रूपये से 1 लाख रूपये
राज्यराजस्थान
विभाग का नामसामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग
योजना का उद्देश्यसिविल सर्विस जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन करना
ऑफिशियल साइटhttps://sje.rajasthan.gov.in/
अनुप्रति योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन - Rajasthan Anuprati Yojana 2023

राजस्थान अनुप्रति योजना क्या हैं

राजस्थान सरकार द्वारा कम्पटीशिन एग्जाम देने वाले युवाओं के लिए एक खास प्रकार की योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम हैं अनुप्रति योजना राजस्थान (Anuprati Yojana Rajasthan) इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा राजस्थान सिविल सेवा, IIT, IIM, CPMT, NIT और राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि की परीक्षाओं को पास करने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। यह राशि अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अलग-अलग होती हैं। जिसमें आपको लगभग 25000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की सहायता राशि दी जाती हैं।

अनुप्रति योजना राजस्थान का उद्देश्य

इस स्कीम को चालू करने का सरकार का उद्देश्य हैं कम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करना। आपको तो पता ही होगा कि देश युवा ही देश का भविष्य हैं और देश के युवाओं को सही दिशा में ले जाना हैं। बहुत से लोग रूपयों पैसों के डर से बड़े एग्जाम जैसे सिविल सेवा, IIT, इंजीनियरिंग आदि एग्जाम को देने से डरते हैं और इनकी कोचिंग करने में भी बहुत खर्चा आता हैं तो ऐसे में सरकार द्वारा इनका खर्चा कम करने यानि आप इसे याें भी समझ सकते हों कि कोचिंग में जो खर्चा आया हैं उसकी पूर्ति के लिए राशि दे रही हैं।

राजस्थान अनुप्रति योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ा वर्ग (OBC) के वह युवा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये या इससे कम हों।
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग (OBC), सामान्य वर्ग (Gen) वर्ग में आने वाले लोगों का बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आपने प्रतियोगी परीक्षा का प्रथम चरण पास कर लिया हो या फिर परीक्षा पास करने के बाद शिक्षण संस्थाओं में एडमिशन ले लिया हों।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में आपके माता या पिता में से पहले से नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • इंजीनियरिंग, मेडीकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कक्षा 10+2 में 85 प्रतिशत या इससे ज्यादा प्राप्त किये हो।

Anuprati Yojana Rajasthan Documents

प्यारे दोस्तों आपको इस स्कीम का लाभ लेने कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी जिनकी जानकारी हमने दी हुई हैं।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र 6 महिने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) जनरल कास्ट के लिए
  • प्रतियोगी परीक्षा में उर्त्तीण होने का प्रमाण पत्र
  • परीक्षा उर्त्तीण करने व शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र (Permission Letter) व प्रथम सेमेस्टर की फीस की रसीद
  • इसके अलावा शपथ पत्र भी आपको लगाना होगा।

Benefits of Rajasthan Anuprati Yojana

प्यारे दोस्तों राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत आपको जो भी लाभ दिया जाता हैं वो आपको प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता हैं।

अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि

  • प्री एग्जाम पास करने पर आपको 65000 रूपये का लाभ दिया जाता हैं।
  • मैन एग्जाम पास करने पर 30000 रूपये का लाभ दिया जाता हैं।
  • इंटरव्यू पास करने पर 5000 रूपये दिये जायेगें।
  • कुल मिलकार आपको लगभग 1 लाख रूपये लाभ दिया जाता हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि

  • प्री एग्जाम पास करने पर 25000 रूपये
  • मैन एग्जाम पास करने पर 20000 रूपये
  • इंटरव्यू क्लीयर करने पर 5000 रूपये
  • कुल मिलाकर आपको लगभग 50000 रूपये दिये जाते हैं।

राजस्थान अनुप्रति योजना के अन्य लाभ

स्पेशल टेक्निकल परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में जैसे IIT, IIM, Aiims, NIT, NLU आदि एन्ट्रेन्स एग्जाम पास करने पर और इन एग्जामों के अन्तर्गत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद आपको लगभग 40000 रूपये 50000 रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं।

इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में पास करने पर और मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको लगभग 10 हजार रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं। यह सभी लाभ आपको प्रोत्साहन के रूप में दिये जाता हैं।

महत्वपूर्ण बातें

  • सिविल सेवा परीक्षा तथा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा की प्री परीक्षाओं में पहली और दूसरी बार पास होने पर आपको 100 प्रतिशत पैसा दिया जायेगा वहीं अगर आप तीसरी बार परीक्षा पास कर रहे हो तो आपको 50 प्रतिशत ही राशि दी जायेगी।
  • इन परीक्षाओं में प्री एग्जाम आप तीन बार ही दे सकते हों और पास होने पर ही आपको राशि दी जायेगी अगर आपने चौथी बार एग्जाम पास कर लिया हैं तो आपको किसी भी प्रकार सहायता राशि नहीं दी जायेगी।
  • अगर आप सिविल सेवा और राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा की प्रतियोगी परीक्षा आप एक ही साल में दोनों परीक्षा पास कर लेते हैं और राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा के चरणों में पास होकर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर लेता हैं एवं उसके बाद सिविल सेवा परीक्षा के चरणों में भी उर्त्तीण हो जाता हैं तो अभ्यर्थी को पहले दी गई राशि में से अंतर राशि ही दी जायेगी।
  • जो अभ्यर्थी पहले से ही इन विभागों में नौकरी करता हैं उसे इस स्कीम के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • अगर कोई छात्र IIT का एग्जाम पास कर लेता हैं तो उसे शिक्षण संस्थान के यानि स्नातक के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेना होगा तभी आपको लाभ दिया जायेगा।
  • अन्य कोचिंग योजनाओं का अगर आपको लाभ मिल गया हैं तो आपको इस स्कीम के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए कॉलेजों में प्रवेश लेने के 6 महिने के भीतर ही आवेदन करना होगा।

Mukhyamantri Anuprati Yojana Rajasthan Apply Online

दोस्तों अगर भी इस तरह के एग्जाम दे रहे हो और पात्र हो तो आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हों। इसके लिए आपको सम्बन्धित जिले में जहां पर भी आप रहते हों वहां के जिलाधिकारी को ऑन लाइन ही आवेदन किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें। जिलाधिकारी द्वारा अनुप्रति योजना के तहत जितने भी आवेदन आयेगें उन सभी को ऑनलाइन किया जायेगा। सभी कागज सही जाने के बाद लाभ आपको आपके बैंक खाते में ही दिया जायेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आपको सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। योजना का अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा।

राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
पालनहार योजना राजस्थान 2022 ऑनलाइन आवेदन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्‍थान
ई मित्र कैसे खोले – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
सरपंच कैसे बने, दस्तावेज, कैसे बने, चुनाव कब होगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *