Rajasthan RTE Lottery Result List 2023 – RTE लॉटरी लिस्ट जारी देखें बच्चें का नाम लॉटरी में आया हैं नहीं

Rajasthan RTE Lottery Result List – लिस्ट जारी देखें बच्चें का नाम लॉटरी में आया हैं नहीं – Rajasthan RTE Lottery Result – RTE Lottery Result 2023 Rajasthan – Private School Rte Oottery Result Rajasthan – आरटीई की लॉटरी कैसे चैक करें – आरटीई ऑनलाइन लॉटरी में नाम कैसे देखें – आरटीई लॉटरी लिस्ट 2022-23 – आरटीई लॉटरी लिस्ट Rajasthan

जिन पैरेन्टस ने अपने बच्चें का नाम आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उसकी लिस्ट जारी हो चुकी हैं। RTE की लॉटरी 15 फरवरी 2023 को निकाल दी गई हैं और अब आपको अपने बच्चें का नाम इस लिस्ट में चैक करना हैं कि आपके बच्चें का नाम लॉटरी लिस्ट में आया हैं या नहीं। अगर आपके बच्चें का नाम लॉटरी लिस्ट में नहीं आया हैं तो आपको फीस देकर अपने बच्चें को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना होगा और अगर आपके बच्चें का नाम RTE Lottery List में आ गया हैं तो आपका बच्चा कक्षा LKG से लेकर कक्षा 8वीं तक फ्री में पढ़ाई के लिए पात्र हैं आपको फीस के नाम पर एक रूपया भी नहीं देना हैं तो आरटीई लॉटरी लिस्ट में नाम देखने के लिए हमने नीचे लिंक दिया हुआ हैं।

RTE क्या होता हैं? Rajasthan RTE Lottery Result List

राजस्थान सरकार ने गरीब और दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए आरटीई (RTE Free Education in Private School) चलाई हुई हैं क्योंकि जो गरीब मां बाप होते हैं वो अपने बच्चें को रूपयो की तंगी के कारण प्राईवेट स्कूल या इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं इसलिए सरकार ने प्रत्येक स्कूल में 25% आरटीई चालू किया हैं इससे अब सभी स्कूलों में गरीब बच्चों को RTE कोटा के 25 प्रतिशत एडमिशन लेने होगें।

Rajasthan RTE Lottery Result List

Rajasthan RTE Lottery Result List Kaise Dekhe

अगर आप भी गरीब हो और दुर्बल वर्ग की श्रेणी में आते हैं और आपने भी अपने बच्चें का आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन किया हैं तो आपको लॉटरी की लिस्ट देखनी होगी। इससे आपको पता लग जायेगा कि आपके बच्चें का एडमिशन आरटीई कोटे के तहत हुआ हैं या नहीं। Rajasthan RTE Lottery Result List में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको RTE Portal पर जाना होगा।

RTE School List in Rajasthan 2023 – जिलेवार स्‍कूल लिस्‍ट 2023

  • अब आपके सामने आरटीई पोर्टल की ऑफिशियल साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको थोड़ा सा नीचे जाना हैं और आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना हैं।
Rajasthan RTE Lottery Result List 2023 - RTE लॉटरी लिस्ट जारी देखें बच्चें का नाम लॉटरी में आया हैं नहीं

    राजस्थान आरटीई लॉटरी लिस्ट 2022-23

    अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।

    • यहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें।
    • आपको Left Side में सबसे उपर वाले ऑप्शन अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम पर क्लिक करना हैं।
    • उसके बाद आपको आवेदन पत्र क्रमांक डालने हैं। (आपने जब ऑनलाइन फॉर्म भरा था तब आपको एक प्रिन्ट आउट मिला होगा उसमें आपको आवेदन पत्र क्रमांक मिल जायेगें)
    • अब आपको नीचे कैप्चा कोड़ टाइप करना हैं यह जो नीचे लिख रहा हैं उसे सेम डालना हैं।
    • अब लॉस्ट में आपको परिणाम देखें पर क्लिक करना हैं।
    Rajasthan RTE Lottery Result List 2023 - RTE लॉटरी लिस्ट जारी देखें बच्चें का नाम लॉटरी में आया हैं नहीं

    जैसे ही परिणाम देखें पर क्लिक करोगे तो आपके पास एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड़ हो जायेगी आपको इसमें पीडीएफ फाइल को ओपन करना हैं और इसमें वो सभी स्कूलों की सूची आ जायेगी जिसमें आपने आवेदन करते समय सलेक्ट करा था। अब आपको देखना हैं कि कौनसी स्कूल में आपके बच्चें का सबसे उपर हैं यानि 1 से लेकर 5 तक के प्राथमिकता क्रमांक पर हैं या नहीं हैं। अगर आपके बच्चें का नाम प्राथमिकता क्रमांक में हैं उसके आगे आपको लिखा हुआ दिखाई देगा छात्र प्रवेश के लिए योग्य हैं इसका मतलब हैं आपके बच्चें का नाम RTE Lottery List में आ चुका हैं।

    RTE लॉटरी में नाम आने के बाद क्या करें

    अगर आपके बच्चें का नाम Rajsathan RTE Lottery List में आ गया हैं तो आपको अब कुछ स्टेपों को फोलो करना होगा। आपको अपने बच्चें का आधार कार्ड, स्वयं का यानि माता या पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और अगर आपके पास स्वयं का बच्चे का जाति प्रमाण पत्र हैं तो वो और आरटीई लॉटरी रिजल्ट का प्रिन्ट आउट ये सभी दस्तावेजों साथ में लेकर आपको उस स्कूल में सम्पर्क करना हैं जिसमें आप अपने बच्चें को RTE के तहत फ्री एडमिशन दिलाना चाहते हैं। यह काम आपको 17 फरवरी 2023 से तक पूरा करना हैं क्योंकि 17 फरवरी लॉस्ट डेट हैं।

    नोट:- आप मान लो स्कूल में गये और स्कूल वाला मना कर दे कि मेरे पास 75 प्रतिशत बच्चें कम हैं तो आपने अगर 5 स्कूलों को सलेक्ट किया था आवेदन करते समय तो आपको एक-एक करके सभी स्कूलों में जाना हैं क्योंकि यह प्राथमिकता 75% बच्चों के आधार पर ही निकाली जाती हैं।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top