Rajasthan Shramik Card list Kaise Dekhe – राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Rajasthan Shramik Card list Kaise Dekhe – राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें – shramik card download rajasthan – श्रमिक कार्ड सूची – shramik card list kaise dekhe – श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे निकाले – श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें – labour card list rajasthan – लेबर कार्ड लिस्ट राजस्थान – List of Rajasthan Shramik CArd

दोस्तो सरकार ने मजदूर वर्ग यानि श्रमिकों लिए बहुत सी योजनाओं को चलाया हुआ हैं, अभी हाल ही में केन्द्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना को भी चलाया था जिसके तहत श्रमिकों सभी योजनाओं के लाभ के साथ जोड़ा जायेगा। ऐसे में ही हम बात कर रहे हैं श्रमिक कार्ड योजना (Labour Card Yojana) के बारे में। श्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card Yojana Rajasthan) तो बहुत पहले से ही चलाई जा रही हैं और ई-श्रम कार्ड योजना (e-Shram Card Yojana) को अभी हाल ही में यानि 2021 में ही शुरू किया गया हैं।

आपको तो पता होगा कि राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाना कितना कठिन होता जा रहा हैं और जिसने बनवा लिया हैं उसे भी पता नहीं लग पा रहा हैं कि मजदूर कार्ड बना हैं या नहीं तो आप पता लगाने के लिए अपनी श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हों।

Shramik Card List Rajasthan में नाम देखना बिल्कुल आसान हैं और अगर आपका नाम इस लिस्ट में हैं तो आपका श्रमिक कार्ड बन चुका होगा और श्रमिक कार्ड योजना के द्वारा जो भी लाभ होगें वो आपको भी मिलने लग जायेगें।

Table of Contents

राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना – Rajasthan Shramik Card list

श्रमिक कार्ड देश के सभी राज्याें में चलाई जा रही हैं लेकिन अभी हम आपको राजस्थान श्रमिक/मजदूर कार्ड योजना (Rajasthan Shramik Card Yojana/Labour Card Scheme) के बताने जा रहे हैं। लेबर कार्ड योजना काे राज्य के गरीब लोग जिनकी आय सालाना 2 लाख रूपये से कम उन लोगों के लिए चलाई गई हैं। इस योजना का लाभ केवल मजदूर वर्ग के लोगों को ही दिया जायेगा, राजस्थान मजदूर कार्ड योजना के तहत आपको बहुत से लाभ भी दिये जाते हैं जिन्हें श्रमिक/मजदूर/लेबर कार्ड बनवाकर ले सकते हों।

सरकार ने श्रमिकों के लिए एक अलग से ही योजना चालू कर दी हैं या फिर आप यों भी कह सकते हों कि एक अलग ही कोटा हो गया हैं जिनमें बहुत सी योजनाओं को जोड़ दिया गया हैं।

Rajasthan Shramik Card list Kaise Dekhe - राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें
Rajasthan Shramik Card list
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 – Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023
ई मित्र कैसे खोले – Emitra Kaise Chalu Kare – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ
Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti – ई धरती गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान
इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान – अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक आरटीई के तहत होगी फ्री शिक्षा

Benefits of Rajasthan Shramik Card Yojana

मजदूर कार्ड लिस्ट (Majdur Card List) में नाम जानने से पहले हम आपको श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में भी बता देते हैं। श्रमिक कार्ड योजना के जब आपका कार्ड बन जाता हैं तो आपको सरकार द्वारा बहुत से लाभ दिये जाते हैं जैसे:-

  • निर्माण श्रमिक अन्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियों हेतु प्रोत्साहन योजना
  • निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चों द्वारा भारतीय/राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना
  • औजार/टूलकिट सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  • निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्री का आईआईटी/आईआईएम में प्रवेश मिलने पर टयूशन फीस की पुर्नभरन योजना
  • निर्माण श्रमिकों के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
  • श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • शुभशक्ति योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दश में सहायता योजना

अगर आप भी श्रमिक वर्ग में आते हो और आप राजस्थान के निवासी हो और श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हो तो सबसे पहले श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। श्रमिक कार्ड आप स्वयं भी बना सकते हों और अपनी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर भी जाकर श्रमिक कार्ड बनवा सकते हों।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें – Rajasthan Shramik Card list Check

(Rajasthan Labour Card List) राजस्थान श्रमिक कार्ड की लिस्ट में नाम देखना बिल्कुल आसान हैं, श्रमिक कार्ड की लिस्ट आप अपने मोबाइल फोन से भी देख सकते हों। Rajasthan Shramik Card List में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां आपको राजस्थान में चलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी देखने को मिलती हैं। इसमें आपको श्रमिक कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा।

स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें

अगर आपने श्रमिक कार्ड बनवा लिया हैं और आपको श्रमिक कार्ड लिस्ट देखनी हैं तो सबसे पहले आपको अधिकारिक साइट पर जाना होगा।

  • अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल यानि श्रमिक कार्ड के पोर्टल (Shramik Card Portal) पर आ जाओगें।
  • यहां आपको 5 ऑप्शन दिखाई देगें।
  • अब सबसे पहले आपको स्वयं के श्रमिक कार्ड विवरण देखें (Know about Your Labour Card) पर क्लिक करना हैं। आपके चाहे हिन्दी या अंग्रेजी किसी मे भी आ सकता हैं दोनों का तरीका जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।
स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें
Rajasthan Shramik Card list
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन जायेगा।
  • यहां आपको तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगें रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन-आधार नंबर और आधार नम्बर।
  • आईडी नंबर दर्ज करें आप इन तीनों में किसी का भी यूज कर सकते हों।
  • आईडी नम्बर डालने के बाद अब आपको खोजें बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके श्रमिक कार्ड की जानकारी आ जायेगी।

अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सूचना देखें – Rajasthan Shramik Card list

अगर आप अपने आस-पास रहने वाले लोगों या फिर अपने मिलने वालों के और यार दोस्तों के श्रमिक कार्ड की सूची देखना चाहते हों तो आप आसानी से देख सकते हों।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए श्रमिक कार्ड लिस्ट/सूची (Labour Card List Rajasthan/Rajasthan Shramik Card list)

  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र की सूची देख रहे हैं तो आपको सबसे पहले जिला सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद आपको पंचायत समिति सलेक्ट करनी होगी।
  • अब ग्राम पंचायत चुननी हैं।
  • Module वाले कॉलम में आपको वो डालना हैं जिसकी आप सूची देख रहे हों बेनेफिशियरी रजिस्ट्रेशन, बेनेफिशियरी रिन्यूवल या स्कीम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • लॉस्ट में आपको खोजें बटन पर क्लिक करना हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए श्रमिक कार्ड लिस्ट/सूची (Labour Card List  Rajasthan)

अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।यहां आपको Approved Registration, Rejected, Pending, Payment pending, Department Pending & Total Received Registration दिखाई देगें।जो भी आपको देखना हैं उस पर क्लिक करें।मान लो कि हम अप्रूवल रजिस्ट्रेशन देख रहे हैं तो हमें सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नीचे एक नया पेज ओपन होगा।इसमें आपको आपका जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव, लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, जाति, स्थान, आवेदन क्रमांक, स्थिति, कार्ड जारी की तारीख, वैद्यता दिनांक आदि जानकारी मिल जायेगी।

  • यह उन ही लोगों की लिस्ट जिनकी आप श्रमिक कार्ड लिस्ट देखना चाहते हों।

शहरी क्षेत्र के लिए श्रमिक कार्ड लिस्ट/सूची (Labour Card List Rajasthan/Rajasthan Shramik Card list)

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सूची देखने के लिए एकदम सेम प्रक्रिया हैं।

  • अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद आपको नगर पालिका सलेक्ट करनी हैं।
  • अब आपको Module सलेक्ट करना हैं जो भी आप देखना चाहते हो जैसे रजिस्ट्रेशन की जानकारी, रिन्यूवल योजना का रजिस्ट्रेशन क्लिक करें।
  • लॉस्ट में आपको खोजें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको Approved Registration, Rejected, Pending, Payment pending, Department Pending & Total Received Registration दिखाई देगें।
  • जो भी आपको देखना हैं उस पर क्लिक करें।
  • मान लो कि हम अप्रूवल रजिस्ट्रेशन देख रहे हैं तो हमें सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नीचे एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब आपके सामने जिला, ब्लॉक, लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, आवेदन की तारीख और जारी करने की तारीख आदि जानकारी दिखाई दे जायेगी।

श्रमिक कार्डधारक अपने नियोक्ता के बारे में जाने – Rajasthan Shramik Card list

  • अपने नियोक्ता यानि ठेकेदार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्डधारक अपने नियोक्ता के बारे में जानें (Labour Cardholder Know about Employer) क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां अपने आप ही आपके नियोक्ता वाला पेज खुल जायेगा।
  • पेज ओपन होने के बाद आपके सामने आपके नियोक्ता का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, माेबाइल नम्बर, पैन नंबर और जीएसटी नम्बर दिखाई देगा।
  • लॉस्ट में आपको अधिक जानकारी/Get More का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

श्रम कार्ड धारक सेस जमाकर्ताओं की जानकारी

  • सेस जमाकर्ताओं की जानकारी देखने के लिए श्रम कार्ड धारक सेस जमाकर्ताओं की जानकारी (Labour Cardholder Cess Depositer) पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपसे आपका जिला पूछा जायेगा आपका जो भी जिला हो वो सलेक्ट करें।
  • जिला सलेक्ट करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिपोर्ट ओपन हो जायेगी।

राजस्थान श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नम्बर – Rajasthan Labour Card Helpline Number

अगर आपको श्रमिक कार्ड योजना में लाभ लेने में या फिर और कोई समस्या हो रही हैं तो आप लेबर कार्ड के हेल्पलाइन नम्बरों पर भी या फिर टोल फ्री नम्बरों पर भी Contact करके जानकारी ले सकते हों।

  • For any kind of technical support/query, contact us at LDMS HELP DESK No.- 0141-2450793
  • For any kind of support/query related to construction workers , contact us at – 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334

तो इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड लिस्ट/मजदूर कार्ड लिस्ट/लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे – Rajasthan Majdur Shramik Card Ke Fayde
Indira Gandhi Smartphone Yojana Beneficiary List – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना बेनेफिशियरी लिस्ट कैसे देखें
Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List Check Online Rajasthan – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्प सूची में नाम कैसे देखें
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan
सिलिकोसिस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें – Silicosis Certificate Download Rajasthan
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन – CM Chiranjeevi Yojana
Mobile se Jan Aadhar Card Download – मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें

FAQ’s राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब

Q-1. श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ कैसे ले?
श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड के तहत पंजीयन करवाना होगा उसके बाद ही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

Q-2. राजस्थान श्रमिक कार्ड योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्या करें?
Rajasthan Shramik Card Yojanao का लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक योजना (Labour Card) की साइट पर जाना होगा और श्रमिक कार्ड के तहत जिस भी योजना का आपको लाभ लेना हैं उसके लिए अलग से अप्लाई करना होगा तभी आपको योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

Q-3. राजस्थान श्रमिक कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?
राजस्थान श्रमिक कार्ड की सूची में नाम देखने के लिए राजस्थान के नागरिकों के लिए सरकार ने दो तरह की साइट बनाई हैं पहली जन सूचना पोर्टल (Jan Soochna Portal) और दूसरी लेबर कार्ड (Labour Card Department) की आप दोनों साइटों में से किसी भी साइट पर जाकर Rajasthan Shramik Card List में अपना नाम देख सकते हों।

Q-4. राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के तहत 55000 रूपये कैसे मिलेगें?
श्रमिक कार्ड योजना के तहत 55000 रूपये का लाभ लेने के लिए आपको शुभशक्ति योजना का आवेदन करना होगा उसके बाद आपको 55 हजार रूपये का लाभ मिल सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *