Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 : अलवर जिले में शिक्षक पदों के लिए कल जारी होने जा रही है लिस्ट , प्रधानमंत्री योजना , Latest Government Yojana , Latest News , विद्या सम्बल योजना , Government Yojana , PM Vidya Sambal Yojana
दोस्तो अलवर जिले में सोमवार को शिक्षक पद पर Guest Faculty के रूप में रिक्त पदो पर आवेदन करने का कार्य पुर्ण हो चुका है । इन सभी पदो के लिए आवेदन कर्ताओ की आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई 2023 तक थी जो की समाप्त हो चुकि है । योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ताओ की बहुत भीड रही थी । अलवर जिले में इस योजना के तहत कई सारे आवेदन भरे जा चुके है ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार शाम 4:00 बजे तक थी । अलवर जिले में इस योजना के तह्त काफी आवेदन आये है । योजना के अंतर्गत जिले में शिक्षक तथा अन्य पदो के लिए वेकेंसी निकाली गई थी । जिसमे हर सीट के लिए कम से कम 50 आवेदन आये है । जबकी अलवर के राजकीय नवीन सैकण्डरी स्कुल में केवल रिक्त पदो की संख्या केवल 17 ही है ।
गणना के अनुसार केवल 17 पदो के लिए कुल 1200 लोगो ने इस योजना के तह्त आबेदन किया है । जो की काफि ज्यादा है । अलवर जिले में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ताओ को काफि मुश्किलो का सामना कर पड सकता है ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 :

अलवर जिले में विद्या सम्बल योजना के तह्त शिक्षक व अन्य पदो पर आवेदन भरवाये गये थे । इन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि सोमवार शाम 4 बजे तक थी जो की सफलता पुर्वक भरे जा चुके है । इस सभी आवेदंनकर्ताओ में चुने गये लोगो कि लिस्ट बुधवार को जारी कर दी जायेगी । योजना का लाभ देने के लिए अभ्यर्थियो का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा । इस योजना के तह्त लाभ पाने के लिए योजना में शिक्षक व अन्य पदो के लिए चयनित अभ्यर्थियो की लिस्ट बुधवार को जारी की जायेगी ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 : में कैसे होगा चयन
विद्या सम्बल योजना के तहत अभ्यर्थियो का चयन अभ्यर्थियो की शैक्षणिक योग्यता के 75 प्रतिशत अंक और प्रोफेशनल डिग्री के 25 प्रतिशत अंको को जोड्कर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा । परंतु यदि अंक समान आ जाये तो योग्यता के लिए व्यक्ति की आयु के आधार पर चयन किया जायेगा । जिसमे उसी व्यक्ति का चयन किया जायेगा जिस व्यक्ति की आयु ज्यादा है । और इसी क्रम के चयन करके आगे वरियता सुची को तैयार किया जायेगा । इस वरियता सुची को बुधवार को जारी किया जायेगा ।
आपको बता दे की इस सुची के द्वारा केवल यह बताया जायेगा की किन किन लोगो ने और कितने लोगो ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 : कब होगा चयन
विद्या सम्बल योजना के तह्त भरे जाने वाले फॉर्म का चयन अभ्यर्थियो की शैक्षणिक योग्यता के 75 प्रतिशत अंक और प्रोफेशनल डिग्री के 25 प्रतिशत् अंको को जोडकर किया जायेगा अगर अभ्यर्थीयो के अंक समान आये तो दोनो में आयु के आधार पर जिसकी आयु ज्यादा है उसी का चयन किया जायेगा ।
योजना से जुडे सभी अभ्यर्थीयो का चयन 9 नवम्बर तक किया जायेगा । 9 नवम्बर को चयनित अभ्यर्थीयो की सुची जारी कर दी जायेगी । इसके तुरंत बाद 11 नवम्बर को इस सुची से जुडे लोगो कि पात्रता जॉच की जायेगी । इसके साथ हि साथ अस्थाई वरियता सुची भी जारी कर दी जायेगी । 16 नवम्बर को इस योजना से जुडे लोगो की अंतिम वरियता सुची जारी कर दी जायेगी ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 : Joining Date
Alwar Vidya Sambal Yojana में जैसे ही अभ्यर्थियो की अंतिम वरियता सुची को जारी किया जायेगा वैसे ही चयनित अभ्यर्थियो का Document Verfication होगा । दस्तावेज जॉच करने के पश्चात 19 नवम्बर को अभ्यर्थियो के जॉइनिग लेटर जारी कर दिये जायेगे ।
अभ्यर्थीयो के लिए पद ग्रहण करने के लिए योजना के तह्त अंतिम तिथि 26 नवम्बर तय की गई है इस तिथि तक अभ्यर्थि अपना पद ग्रहण कर सकते है ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana List 2023 :
अन्य सम्बंधित जानकारी के लिए विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये ।
Highlights
- Free Smartphone Yojana : अब सरकार दे रही है राजस्थान के लोगो को फ्री में स्मार्ट फोन,लिस्ट में अपना नाम देखें
- PM Shri Yojana : पीएम श्री योजना की पहली किस्त आयी सरकार ने बांटे 630 करोड रुपये
- बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 – Mgnrega Job Card List 2023 – All State Job Card List
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 2023 – Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar
- Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India