Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan – राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्‍थान

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan – राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्‍थान, rajcareerportal.com, Online Apply 2022, शालादर्पण आईडी

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan: जैंसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल शिक्षा को बहुत अधिक महत्‍व दिया जा रहा हैं। शिक्षा के विकास के लिए सरकार नई – नई योजनाओं की शुरूआत कर रही हैं। जिससे आज की युवा पीढी को शिक्षा के क्षेंत्र में कोई परेशानी नही हो और जब से ये कोरोना आया हैं तब से तो ऑनलाइन शिक्षा की ओर विकास ओर बढ गया हैं। हम सब जानते हैं कि करियर बनाने के लिए सभी को गाईडेंस की जरूरत होती हैं लेकिन जरूरी नही हैं कि सभी को गाईड करने वाले मिले। इसलिए राज्‍य की सरकार ने विद्यार्थियों के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की हैं। जिसके बारे में हम यहा आपको बताएगे। जिसका नाम हैं ”राजीव गांधी करियर पोर्टल”

हम जानेगे कि यह पोर्टल क्‍या हैं व यह आपके क्‍या काम आएगा।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan

यह एक पोर्टल हैं जोकि राजस्‍थान सरकार ने अपने राज्‍य के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेंत्र में लाभ देने के लिए शुरू किया हैं। यह पोर्टल देंश का पहला पोर्टल हैं जिस पर आप करियर गाईडेंस ले सकते हैं। इस पोर्टल की शुरूआत 6 फरवरी 2019 को की गई थी। जिस पर सुविधा 10 अप्रैंल 2020 से शुरू की गई हैं। इसके माध्‍यम से 9वीं से लेंकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी लाभ सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको शालादर्पण व आपके SR नंबर की जरूरत होगी जोकि आपको अपने विद्यालय से पता करने होगे। इस पोर्टल पर आप परीक्षाओं, रोजगार, छात्रवृति व अन्‍य जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

राजीव गांधी करियर पोर्टल का उद्देश्‍य

इस पोर्टल का उद्देंश्‍य विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंकर उन्‍हें उनके लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सुविधा प्रदान करना हैं। क्‍योंकि विद्यार्थी जब विषय चुनता हैं तब उसे पूरी जानकारी होने पर ही वह अपना सही विषय चुन सकता हैं। जोकि उसे उसके लक्ष्‍य तक पहुँचने में मददगार होगा। जिससे विद्यार्थी अपने लक्ष्‍य तक आसानी से पहुँच सकता हैं। मार्गदर्शन के अभाव में विद्यार्थी गलत विषय का चयन कर लेता हैं जिससे उसे परेशानी उठानी पडती हैं व अपने लक्ष्‍य तक पहुँचना कठिन हो जाता हैं। यानि इस पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्‍त कर अपने ल्‍क्ष्‍य तक पहुँच सकता हैं। इसके लिए आपको पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेंशन करना होगा जाेकि हम आपको यहा बताएगे।

इसके लिए आपको यूनिक आईडी की जरूरत होगी जो हम बताएगे कि आप यूनिक आईडी आप कैंसे प्राप्‍त करेगे।

ऐसे करे यूनिक आईडी प्राप्‍त

जैंसा कि हमने आपको बताया कि इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको यूनिक आईडी की जरूरत होगी जोकि आपको अपने विद्यालय से लेने होगी जिसमें आप अध्‍यनरत हैं।  यह यूनिक आईडी आपके शालादर्पण आईडी व आपके SR नंबर से मिलकर बनेगे। हम आपको एक उदाहरण के तोर पर यहा बताते हैं जैंसे मान लीजिए आपकी शालादर्पण आईडी 223959 हैं व आपका SR नंबर यानि विद्यार्थी का स्‍कूल रजिस्‍ट्रशेन नंबर 425 हैं तो आपकी यूनिक आईडी 223959425 होगी।

पोर्टल पर मिलने वाली जानकारी

आपको यहा पोर्टल पर निम्‍नलिखित की जानकारी मिलेगी।

  • करियर
  • कॉलेज
  • प्रवेंश परीक्षा
  • वोकेशनल कोर्सेज
  • छात्रवृति

यानि आपको कोर्स से संबंधित जानकारी मिलेंगी जैंसी कृषि से जुडे करियर, विज्ञान से जुडे करियर आदि के बारे में जानकारी ले सकेगे।

Rajiv Gandhi Career Portal Login Rajasthan

आपको इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक हम आपको यहा दे रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप पोर्टल की अधिकारिक साइट पर पहुँच जाएगे।

  • यहा आपको नीचें इमेज जैसा पेज दिखाई देगा।
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan
  • जिसमें आपको सबसे पहले छात्र यूनिक आईडी भरनी हैं।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड भरना हैं। 
  • इस समय सभी छात्रों के लिए 123456 डिफॉल्‍ट पासवर्ड सेट किया हुआ हैं।
  • पासवर्ड भरने के बाद आपको लॉग इन करे के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक ओर नया पेंज खुलेंगा।
  • जिसमें आपको कई Option दिए होगे जिनमें से आपको जिसकी भी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करना हैं।
  • जैंसे करियर संबंधी जानकारी, कॉलेंज संबंधी जानकारी व प्रवेंश परीक्षा संबंधी जानकारी।
  • तथा छात्रवृति, प्रतियोगिता औंर फेलोशिप संबंधी जानकारी।

इन सभी Option पर क्लिक करना हैं आप जिस पर भी क्लिक करेगे आपको उससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan
राजस्थान राशन कार्ड न्यू लिस्ट – जिलेवार गावं व शहरी राशन कार्ड सूची
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन
Free Scooty Yojana Rajasthan – देवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Jan Aadhar Card Download
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top