Rajiv Gandhi Swarogar Yojana, Rajiv Gandhi Swarogar Yojana अगर आप भी खुद का काम धंधा करना चाहते है तो सरकार दे रही है फ्री में लोन, स्वरोजगार योजना, फ्री में लोन, लोन योजना. vk hindi world, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, 60 लाख तक के लोन , रोजगार हेतु लोन, लोन कैसे मिलेगा
Rajiv Gandhi Swarogar Yojana अगर आप भी खुद का काम धंधा करना चाहते है तो सरकार दे रही है फ्री में लोन: अगर आप भी खुद का उद्योग स्थापित करना चाहते है तो हिमाचल के लोगो के लिए एक बडी खुशखबरी सामने आई है हिमाचल सरकार ने हिमाचल के लोगो के लिए एक नई योजना बनाई है राजीव गांधी स्वरोजगार योजना इस योजना के जरिए हिमाचल के लोगो को सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत तक का लोन दिया जायेगा। जिससे लोगो को रोजगार स्थापित करने में आसानी होगी तथा रोजगार के अवसर खुलेगे।
कितने तक का लोन मिल सकेगा
Rajiv Gandhi Swarogar Yojana के द्वारा आपको 60 लाख तक का लोन मिल सकेगा। इस योजना के जरिए आपको बताना चाहता हु कि इस योजना के तहत आपको उद्योग स्थापित करने के लिए काम आने वाली मशीनो को खरीदने के लिए सरकार 60 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाएगी तथा उस लोन की राशी पर सरकार द्वारा उचित छुट भी प्रदान की जायेगी। इस योजना के माध्यम से हिमाचल में लोगो को रोजगार करने का अवसर मिलेगा छुट की राशी वर्ग के हिसाब से अलग अलग है इस योजना के द्वारा लोग स्व्यम का रोजगार खोल सकेगे लोन कि राशी काम के आधार पर लगने वाली कुल राशी के आधार पर निर्धारित होगी।

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना क्या है
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना हिमाचल प्रदेश के लिए चलाई गई एक नई योजना है जिसमे हिमाचल के लोगो को स्वरोजगार करने के लिए सरकार उचित प्रकार से लोन उपलब्ध करवायेगी जिससे लोग सरलता से खुद का रोजगार स्थापित कर पायेगे इस योजना से हिमाचल में भी स्बरोजगार करने का उत्साह लोगो में जागेगा जिससे लोग अपने खुद के रोजगार खोल सकेगे और आत्म निर्भर हो सकेगे।
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का उद्देश्य
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का उद्देश्य हिमाचल के लोगो को स्वरोजगार के लिए जाग्र्त करना है ताकि हिमाचल के लोग खुद के रोजगार के लिए प्रेरित हो सके और हिमाचल प्र्देश भी रोजगार के स्थानो में अपनी पहचान पा सके और साथ ही साथ हिमाचल का विकास हो सके इस योजना का प्रमुख उद्देश्य हिमाचल में हरित क्षेत्र में विकास को बधावा देना है ताकि लोग उचित प्रकार से खाने पीने कि चीजो का उपयोग कर सके तथा ये सभी साधन उचित प्रकार से वहॉ उपलब्ध हो पाये
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना में मिलने वाली आयु में छुट
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत आयु में मिलने वाली छुट में नये युवाओ की उम्र 18 से 45 साल निर्धारित कि गई है इस योजना के अंतर्गत इस उम्र सीमा में आने वाले युवाओ को नये रोजगार स्थापित करने में सरकार उनको उचित प्रकार से अलग अलग सुविधाये प्रदान करवायेगी। महिला आवेदको कि अधिकतम आयु सीमा में सरकार ने 5 वर्ष की आयु में छुट का प्रावधान दिया है
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना में निवेश
इस योजना में सरकार द्वारा कई बैंको को इस योजना में शामिल किया गया है बैंको द्वारा इस योजना मे लाभार्थीयो कुल राशी का 90 प्रतिशत तक लोन इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के रोजगार के लिए उपयुक्त राशी के लिये बैंको के द्वारा लोन दिया जायेगा। महिलाओ को तथा अन्य सभी वर्ग के लोगो को साथ ही साथ उचित प्रकार की छुट भी दी जायेगी निवेश कि राशी लोगो के रोजगार के वर्ग के आधार पर तय की जायेगी
योजना के तहत आवेदक को मशीनो तथा अन्य उपकरणो पर 60 लाख तक का निवेश सरकार द्वारा किया जायेगा तथा इस पर 25 प्रतिशत तक की छुट दी जायेगी साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि कुल निवेश कि राशी एक करोड से अधिक नही होनी चाहिए। अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति को इस योजना के तहत छुट की सीमा 30 प्रतिशत तक की गई है इलेक्ट्रोनिक वाहनो के लिए निवेश की अधिकतम राशि पर छुट की सीमा 50 प्रतिशत की गई है।
- बच्चों को मिलेगें 4000 रूपये महिने : Bal Ashirwad Yojana – बाल आर्शीवाद योजना
- शिक्षा दर्शन कार्यक्रम – कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर होगा इसका प्रसारण (राजस्थान)
- PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर – PM Awas Yojana Helpline Number
- Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
- Mool Niwas Kaise Banta Hain – राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
- वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना हरियाणा – Old Age Samman Bhatta Yojana Haryana