राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Shrivastav Biography in Hindi

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय – Raju Shrivastav Biography in Hindi – राजू श्रीवास्तव की फैमिली – Raju Shrivastav Wife, Brother, Son, Daughter, Father Name, Mother Name, Raju Shrivastav Date of Birth

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय: दोस्तों देश के जाने माने मशहूर कामेडियन कलाकार माननीय श्री राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) अब हमारे बीच नहीं रहे। आपको बता दे कि राजू श्री वास्तव जी को 10 अगस्त के आस पास दिल का दौरा आया था तो दिल्ली के एम्स (Aiims) अस्पताल में इन्हें भर्ती करवाया गया हैं। लगभग 1 महिने से ज्यादा इनका इलाज एम्स में ही चलता रहा लेकिन उपर वाले ने जिसको जितना धरती पर जीने का समय दिया हैं इंसान उतना ही जीवन जीता हैं। 21 सितम्बर 2022 को एम्स अस्पताल में सुबह ही राजू जी का देहान्त हो गया हैं और हमारे बीच नहीं रहे।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

नामराजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav)
असली नामसत्य प्रकाश श्रीवास्तव
उपनामगजोधर, राजू भैया
जन्म25 दिसंबर 1963
मृत्यु21 सितम्बर 2022 (उम्र 58)
व्यवसायहास्य कलाकार (Comedian)
जन्म स्थानकानपुर, उत्तर प्रदेश
राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Shrivastav Biography in Hindi

राजू श्रीवास्तव का परिवार/राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

पिता का नामरमेश चन्द्र श्रीवास्तव
माता का नामसरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नामदीपू श्रीवास्तव
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
बेटे का नामआयुष्मान श्रीवास्तव
बेटी का नामअंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव द्वारा की गई फिल्में

तेजाब1988
मैने प्यार किया1989
बाजीगर1993
मिस्टर आजाद1993
आमंदनी अठठनी खर्चा रूपया2001
वाह तेरा क्या कहना2002
मैं प्रेम की दीवानी हॅू2003
विद्यार्थी द पावर ऑफ स्टूडेंटस2006
बिग ब्रादर2007
बोम्बे टू गोवा2007
भावनाओं को समझों2010
बारूद द फायर ए लव स्टोरी2010
टॉयलेट एक प्रेम कथा2017
फिरंगी2017

राजू श्री वास्तव के टीवी शो

देख भाई देख1994
शक्तिमान1998-2005
द ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज2005
बिग बॉस2009
कॉमेडी सर्कस2007-2014
राजू हाजिर हो2008-2009
कॉमेडी का महा मुकाबला2011
नच बलिये2013-2014
कॉमेडी नाइटस विद कपिल2013-2016
गैंग्स ऑफ हासीपुर2014
द कपिल शर्मा शो2019-2017

Raju Shrivastav Political Carrier

मशहूर कॉमेडियर किंग राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाने के साथ राजनीति से भी जुड़े थे। राजनीति के सफर में उन्होने समाजवादी पार्टी (2012) से जुड़कर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की।

2014 में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट भी दिया लेकिन राजू ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया और टिकट वापस कर दिया।

फिर वापस 2014 में राजू भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हो गये। देश के प्रधामंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने राजू को स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) का हिस्सा बनने के लिए भी आगे किया था।

Raju Shrivastav Social Accounts

Vani Jairam Biography in English, Death | वाणी जयराम का जीवन परिचय, निधन
संत रविदास जी का जीवन परिचय – Sant Ravidas Jayanti Biography
Shahrukh Khan ke bare mein Rochak Tathya – शाहरुख खान का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *