RTE Form Last Date Rajasthan: जिन पैरेन्टस ने आरटीई के तहत फ्री एडमिशन के फार्म नहीं भरे हैं या फिर वो जब पहले आवेदन शुरू हुये थे उस समय किसी कारण से आवेदन नहीं ऑनलाइन करा पायें, और वह अब अगले साल का इंतजार कर रहे थें, तो उन सभी पैरेन्टस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही हैं अब आप अपने बच्चें का इसी साल RTE के तहत फ्री में एडमिशन करा सकते हों

क्योंकि इसकी तारीख बढ़ा दी गई हैं। तो हुई ना यह आपके लिए बड़ी खुशबखरी।
- (Old Time Frame)RTE Time Frame 2022-23 Rajasthan – आरटीई का टाइम फ्रेम
- RTE School List in Rajasthan 2023 – जिलेवार स्कूल लिस्ट 2023
- RTE Rajasthan Online Form 2023 – प्राईवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे ले
- पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें – Palanhar Yojana List 2023 Rajasthan
- मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान – Mgnrega Yojana Job Card List Rajasthan
- केन्द्रीय प्रवर्तित बुक बैंक योजना राजस्थान आवेदन, पात्रता व लाभ कैसे ले – Book Bank Yojana Rajasthan
RTE Updat March 2023
राजस्थान सरकार ने फरवरी 2023 में आरटीई के तहत ऑनलाइन फ्री एडमिशन चालू किये थे जिसमें जो बच्चें पात्र हैं या फिर जो बच्चे गरीब और दुर्बल परिवार से आते हैं और अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं दिला पाते हैं वो सभी बच्चों के अभिभावक RTE के तहत निशुल्क प्रवेश दिला सकते हैं। लेकिन बहुत से मां बाप ने फरवरी में आवेदन नहीं किया था या फिर कोई और कारण से वो आवेदन ऑनलाइन नहीं करा पायें तो उनके पास अब फिर से नया मौका हैं अब वह इसी साल अपने बच्चें का निशुल्क प्रवेश करा सकते हैं।
RTE Form Last Date Rajasthan
साल 2023 में आरटीई फार्म (RTE Form online) फरवरी 2023 में निकाले गये थे लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया हैं अब गरीब परिवार और दुर्बल वर्ग से आने बच्चों के मां बाप अपने बच्चें का प्राइवेट स्कूल में फ्री में एडमिशन करवा सकते हैं जिसकी तारीख को बढ़ा दिया गया हैं।
- RTE ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की नई तारीख – 29 मार्च 2023
- Rajasthan RTE From Last Date – 10 अप्रैल 2023
- लॉटरी निकालने की नई तारीख – 12 अप्रैल 2023
- अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना – 12 अप्रेल 2023 से 20 अप्रेल 2023 तक
Rajasthan RTE Official Website – https://rajpsp.nic.in/